शामगढ़मंदसौर जिला
लाड़ली बहनों ने 10 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का किया भूमि पूजन

लाड़ली बहनों ने 10 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का किया भूमि पूजन

पार्षद प्रतिनिधि नवीन फ़रक्या एवं वार्ड वासियों ने जलकल सभापति दिलीप कुमार वधवा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल जोशी राजू भाई नरेंद्र यादव सीएमओ सुरेश कुमार यादव इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव को ससम्मान माला पहनाई व मिठाई खिला कर धन्यवाद देते हुए बताया कि वार्ड 10 में पिछले 3 वर्षों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं वार्ड में लगभग सभी रोड बन चुके हैं इसके अलावा संपूर्ण वार्ड में जल प्रदाय किया जा रहा है नालियों एवं रास्तों की साफ सफाई समुचित ढंग से रोज की जा रही है इससे सभी वार्डवासी संतुष्ट हैं इसके लिए मैं नगर परिषद एवं अध्यक्ष महोदय कविता यादव विशेष कर राजू भाई नरेंद्र यादव को धन्यवाद देते हुवे आभार प्रकट करता हूं ।
भूमि पूजन के कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सुनीता फरक्या प्रभावती काला सुशीला फरक्या मंजू पोरवाल ममता पोरवाल शानू पोरवाल कल्पना पोरवाल पुष्पा कालरा उषा मोदी मंजू फरक्या एवं ओम प्रकाश मालू सुनील भावसार राहुल फरक्या रोहित विश्वकर्मा राजेश पोरवाल घनश्याम सेठिया जुगल संघवी कैलाश काला महेश गुप्ता गौरव फरक्या संजू फरक्या महेश पोरवाल (चाय) सोनू पुरस्वानी वार्डवासी उपस्थित हुए।