नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 सितंबर 2025 शुक्रवार

////////////////////////////////////

इंडिया खेलो फुटबॉल सीज़न-5 ट्रायल 28 को नीमच में

नीमच। इंडियन किड्स फिटनेस एकेडमी नीमच द्वारा इंडिया खेलो फुटबॉल सीज़न-5 सिटी ट्रायल का आयोजन आगामी 28 सितम्बर रविवार को किया जाएगा। यह ट्रायल राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम नीमच में प्रातः 8:00 बजे से प्रारम्भ होगा।
आयोजन में भाग ले रहे बच्चों के लिए यह सुनहरा अवसर है, जहाँ उन्हें अपने फुटबॉल कौशल दिखाने और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
इस ट्रायल में लड़के एवं लड़कियाँ दोनों भाग ले सकते हैं। आयु वर्ग तीन प्रकार की श्रेणी में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में वर्ष 2008— 2010, दुसरी श्रेणी में वर्ष 2011—12 और तीसरी श्रेणी में वर्ष 2013—14 तक के बच्चे इस आयोजन में हिस्सा ले सकेंगे।
ट्रायल में भाग लेने के लिए प्रतिभावन खिलाड़ियों का पंजीकरण शुल्क 295 रूपये होगा।
ट्रायल रोडमैप — खिलाड़ी पहले सिटी ट्रायल में भाग लेंगे। चयनित खिलाड़ी ज़ोनल स्तर पर हिस्सा लेंगे। ज़ोनल से क्वालीफाई करने पर खिलाड़ी आईकेएफ नेशनल फाइनल तक पहुँचेंगे, जहाँ उन्हें प्रोफेशनल क्लबों द्वारा स्काउट किए जाने का अवसर मिलेगा।
सूचना — खिलाड़ियों को सिटी ट्रायल, ज़ोनल एवं नेशनल फाइनल के लिए यात्रा, ठहरने व भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

===========

आंगनवाड़ी केंद्रों को सेंटर आफ लर्निंग बनाने के लिए ई.सी.सी.ई. प्रोजेक्‍ट पर कार्य करें- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जिला पोषण समिति की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 25 सितम्‍बर 2025, जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्‍चों के मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए ई.सी.सी.ई. प्रोजेक्‍ट (अर्ली चाईल्‍ड केयर एज्‍युकेशन) पर गंभीरता से कार्य करें। आंगनवाड़ी केंद्रों को सेन्‍टर आफ लर्निंग के रूप में विकसित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍तरीय पोषण समिति की मासिक बैठक में सेक्‍टरवार महिला व बाल कल्‍याण कार्यक्रमों, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्‍ड्या, जिला अधिकारी एवं सभी सीडीपीओ, सेक्‍टर सुपर वाईजर उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि आंगनवाडी केंद्रों और कार्यकर्ताओं की परफार्मेन्‍स, पोषण भी पढ़ाई भी एवं विभागीय पैरामीटर्स के आधार पर रैकिंग तैयार की जाए। इस रैकिंग के आधार पर बेस्‍ट तीन कार्यकर्ताओं, आंगनवाडी केद्रों को प्रतिमाह पुरस्‍कृत, सम्‍मानित किया जावेगा। आंगनवाड़ी केंद्रों के विकास के लिए प्रोत्‍साहन स्‍वरूप फण्‍ड भी उपलब्‍ध कराया जाएगा।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी सेक्‍टर सुपरवाईजर्स को निर्देश दिए, कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में तीन वर्ष से उपर की आयु के सभी बच्‍चों की पूर्व प्राथमिक शिक्षा, अध्‍यापन पर विशेष ध्‍यान दे। आंगनवाड़ी के बच्‍चों को ए.बी.सी.डी., चित्र ज्ञान, अंक ज्ञान, आकृति एवं आकार का ज्ञान होना चाहिए। बच्‍चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए जरूरी है, कि आंगनवाड़ी में बच्‍चों को कार्यकर्ता द्वारा निरंतर रूप से पूर्व प्राथमिक की शिक्षा दी जाए और बच्‍चों को वर्कबुक पढ़ना व लिखना आना चाहिए। कलेक्‍टर ने कहा,कि जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग विभागीय पैरामीटर्स पर अच्‍छा कार्य कर रहा है, इसे ओर बेहतर करें।

बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रो में 85 प्रतिशत बच्‍चों को प्रतिदिन नियमित रूप से गर्म पका हुआ भोजन उपलब्‍ध हो। उन्‍होने 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले सेक्‍टर सुपरवाईजर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर ने ठिंगनेपन व दुबलेपन वाले बच्‍चों का पुन: सत्‍यापन करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने सभी अधिकारियों को सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों का निरंतर फालोअप कर उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाने और एक माह में लगभग 300 बच्‍चों को सामान्‍य श्रेणी में लाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र माह में 21 से 25 दिन तक अनिवार्य रूप से खुले, सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों का नियमित फालोअप किया जाए और नियमित रूप से गर्म पका भोजन व माताओं को टी.एच.आर. उपलब्‍ध करवाया जाए। उन्‍होने रतनगढ़, नीमच शहरी व जावद परियोजना अधिकारी को एक माह में सुधार के निर्देश भी दिए।

=====================

जिले के गांवों में स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान किया गया

नीमच 25 सितम्‍बर 2025, सेवा पखवाड़ा के तहत स्‍वच्‍छता ही सेवा 2025 के तहत गुरूवार को एक दिन एक घण्‍टा एक साथ स्‍वच्‍छता के लिये श्रमदान” कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव के नेतृत्व में गुरूवार को ग्रामीण क्षेत्र की सभी शासकीय शालाओ में ”एक घंटा खेल के मैदान में कुछ पल स्वच्छता के श्रमदान में” थीम पर स्वच्छता गतिविधिया आयोजित की गई। शालाओं में श्रमदान कर, खेल मैदानों की साफ सफाई जन सहभागिता से की गई। ग्राम पंचायतो द्वारा चिन्हित अस्वच्छ स्थलो की भी सीटीयू के रूप में साथ-साथ सफाई का कार्य किया गया हैं।

==================

नीमच में शीघ्र ही प्रारंभ होगा शतरंज प्रशिक्षण

नीमच 25 सितम्‍बर 2025, जिला शतरंज संघ द्वारा शीघ्र ही नीमच में बच्‍चों के बौद्धिक व मानसिक विकास के लिए शतरंज का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। टाउनहॉल नीमच के शतरंज कक्ष में यह प्रशिक्षण आयोजित किया जावेगा। अधिकाधिक इच्‍छुक विद्यार्थियों से शतरंज का प्रशिक्षण प्राप्‍त करने और अपने मानसिक, शारीरिक विकास तथा बौद्धिक विकास को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए शतरंज से जुड़ने का आव्‍हान किया गया है।

==============

सेवा पखवाड़ा एवं लोकल फार वोकल के तहत नीमच में

स्वदेशी के आह्वान के साथ आजीविका मेला प्रारम्भ

नीमच 25 सितम्‍बर 2025,जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा लोकल फार वोकल के तहत गुरूवार को नीमच जिले में तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश उत्पाद मेले का शुभारंभ विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्री हेमन्त हरित, श्री लोकेश चांगल भी उपस्थित थे।

”आजीविका फ्रेश मेला” लायंस क्लब नीमच में 25 से 27 सितम्बर 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत, लोकल फार वोकल के अनुरूप स्थानीय उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाए, स्‍वदेशी उत्‍पाद खरीदे और महिला समूहों को सम्‍बल प्रदान करें। उन्‍होने लोकल फ़ॉर वोकल की थीम को साकार करने का आव्‍हान करते हुए समूहों को शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं और लाभ की जानकारी दी और समूहों के प्रयासों की प्रशंसा कर, उन्‍हें बधाई व शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम को श्री हेमन्त हरित ने भी संबोधित किया। जिला परियोजना प्रबंधक श्री शम्भु सिंह मईड़ा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड प्रबंधक, आजीविका मिशन श्री राजेन्द्र चौहान ने किया। आजीविका मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित देशी घी, डेयरी, प्रोडक्ट, मिर्ची, मसाला, जैविक खाद्य पदार्थ, प्रिंटेड साड़ी, बनारसी साड़ी, चंदेरी साड़ी,दलीया ,बंधेज ,मसाला,आचार,पापड, पुजाबत्ती , दाल, पैकिंग,पत्तल-दोना, मनीहारी, धूप बत्ती, सोन्द्रर्य प्रसाधन, ,हस्तशिल्प ,लच्छा निर्माण, डिस्पोजल ,सेनेटरी नेपकीन ,शहद उत्पादन ,नमकीन सेन्टर आदि उत्पादों के 24 स्टाल लगाए गए है।

इस अवसर पर आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त श्री हुकुमचंद कुमावत, श्री प्रकाश पालिया, श्री नरेंद्र परमार,श्री प्रताप डाबर, श्री दीपक डावर, श्री पार्थिया हिहोर, श्री आशीष भगोरे, श्री सुनील नागराज व मिशन का स्टाफ व स्व सहायता समूह की महिलाये उपस्थित थी।

==============

खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा

स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान अतर्गत जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

नीमच 25 सितम्‍बर 2025, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत गुरूवार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा भोपाल एवं जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरभड़िया में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मे विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को संतुलित आहार, कुपोषण से बचाव तथा स्थानीय पौष्टिक भोजन के महत्व के संबंध में एवं दैनिक जीवन में खाद्य सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू सोलंकी एवं श्री यशवंत कुमार शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को सुरक्षित भोजन अपनाने तथा अपने दैनिक जीवन में कम नमक, कम तेल, कम चीनी के उपयोग का संदेश दिया। साथ ही इट राईट इंडिया अभियान से जुड़ने का आव्हान भी किया। सभी विद्यार्थियों को फूड सेफ्टी वाहन के माध्यम से खाद्य पदार्थों में मिलावट की घरेलू जांच विधियों की जानकारी दी गई। मौके पर टेस्ट करके भी दिखाया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेश को भी साझा किया गया। विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा जारी की गई कम तेल,कम शक्कर, कम नमक के उपयोग की शपथ भी दिलाई गई।

=====================

आई.टी.आई में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 25सितम्‍बर 2025, सेवा पखवाड़ा के तहत गुरूवार को आईटीआई नीमच में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला एमएसएमई विभाग जिला व्यापार उद्योग केंद्र नीमच द्वारा आयोजित की गई। महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर ने उपस्थित छात्रों को स्वरोजगार से जुड़ने और विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया । लीड बैंक मैनेजर श्री सीताशु शेखर ने छात्रों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, वित्तीय एवं बैंकिंग संबंधी विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य आईटीआई श्रीमती कमला चौहान ने तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास से संबंधित योजनाओं, औद्योगिक समन्वय व रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की जानकारी दी। इस अवसर पर उद्योग विभाग व रोजगार विभाग के कर्मचारी तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।

================

जावद विकास खंड स्तरीय अल्पविराम कार्यशाला आयोजित

नीमच 25 सितम्‍बर 2025, राज्य आनंद संस्थान तथा म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा शासकीय सेवकों के लिए विकास खंड स्तरीय अल्पविराम कार्यशाला आनंदित व्यवहार का कार्यक्रम महात्मा गांधी शासकीय महाविद्यालय जावद में आयोजित की गई।

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री कमलाशंकर विश्वकर्मा तथा श्रीमती पुष्पेंद्र सिंह सिसोदिया,विकासखंड समन्वयक श्रीमती अर्चना भट्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया ।अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यशाला में श्री वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रशिक्षण की रूपरेखा और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मास्टर ट्रेनर श्री कमलाशंकर ने अल्प विराम एवं आनंद का परिचय एवं मेरे जीवन का लेखा जोखा विषय तथा श्रीमती पुष्पेंद सिंह सिसोदिया ने हमारे रिश्ते विषय को बड़े ही आनंदित स्वरूप में सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया। आभार विकासखंड समन्वयक सुश्री अर्चना भट्ट ने माना।

==================

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत कृषि सखियों ने सीखा बीजामृत एवं जीवामृत बनाना

भारत सरकार एवं म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केंद्र, नीमच में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (छडछथ्) के अंतर्गत विकासखंड नीमच, मनासा एवं जावद की चयनित कृषि सखियों हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. सी. पी. पचौरी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने एवं रासायन मुक्त कृषि अपनाने में महिला कृषकों की मुख्य भूमिका है। परियोजना संचालक, आत्मा डॉ यतिन मेहता ने सभी प्रतिभागियों से इस प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाने का आह्वान किया ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं एवं किसानों को संगठित कर प्राकृतिक खेती का प्रचार प्रसार कर सकें।

कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती की वैज्ञानिक तकनीकें कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों डॉ. पी. एस. नरुका, एवं डॉ. एस. एस. सारंगदेवोत, डॉ शिल्पी वर्मा द्वारा मिट्टी की जांच, भूमि की तैयारी, बीजोपचार, कीट एवं बीमारी प्रबंधन, मिश्रित एवं बहुफसली पद्धति, पोषण प्रबंधन जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए गए। प्रशिक्षण में केन्द्र के प्रमुख डॉ सी. पी. पचौरी के मार्गदर्शन में केविके के वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. जे. पी. सिंह द्वारा प्रेक्टीकल सेशन के माध्यम से प्राकृतिक खेती के मुख्य घटक जीवामृत, बीजामृत, घनजीवामृत को बनाना एवं उसका उपयोग करने की विधि बतायी गई। इन घटकों का उपयोग एवं प्रचार कृषि सखियांे द्वारा गॉवों में किया जाएगा। प्राकृतिक खेती हेतु जिले में 10 क्लस्टर तैयार कर लगभग 1250 किसानों के यहां प्राकृतिक खेती बढ़ाने के लिए जिले की 20 कृषि सखियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हे।

==================

अधिकारी सभी गरबा पाण्‍डालों का निरीक्षण कर आवश्‍यक जन सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने एसडीएम राजस्‍व एवं पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

नीमच 25 सितम्‍बर 2025, जिले के अधिकारी सभी गरबा पाण्‍डालो का निरीक्षण कर, आवश्‍यक जनसुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारो और थाना प्रभारियों, विद्युत मण्‍डल अधिकारियों, सीएमओ को दिए है। कलेक्‍टर ने कहा, कि उक्‍त सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के सभी गरबा पाण्‍डालों का तत्‍काल निरीक्षण कर, सभी आवश्‍यक सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने उक्‍त निर्देशों का कड़ाई से पालन कर, प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी दिए है।

==============

सेवा पखवाडा के तहत आज जिले की सभी शिक्षण संस्‍थाओं में स्‍वास्‍थ जांच शिविर आयोजित

सभी किशोरी बालिकाओं, विद्यार्थियों से स्‍वास्‍थ जांच करवाने की अपील

नीमच 25 सितम्‍बर 2025, जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों, आई.टी.आई.एवं कॉलेजों में शुक्रवार 25 सितम्‍बर को स्‍वास्‍थ विभाग की टीम द्वारा सेवा पखवाडा एवं स्‍वस्‍थ नारी, सशक्‍त परिवार अभि‍यान के तहत कक्षा 9वीं व इससे उपर के विद्यार्थियों, किशो‍री बालिकाओं का स्‍वास्‍थ परीक्षण एवं हीमोग्‍लोबीन की जांच की जावेगी। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले के सभी विद्यार्थियों और किशोरी बालिकाओं, छात्राओं से 26 सितम्‍बर को विद्यालय में उपस्थित होकर स्‍वास्‍थ परीक्षण शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी को निर्देश दिए, कि विद्यार्थियों, किशोरी बालिकाओं की स्‍वास्‍थ जांच व हीमाग्‍लोबीन जांच के लिए 26 सितम्‍बर को जिले की सभी शिक्षण संस्‍थाओं में स्‍वास्‍थ जांच शिविर आयोजित करे और सभी किशोरी बालिकाओं और छात्राओं की हीमोग्‍लोबीन जांच की जाए।

कलेक्‍टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच को सभी शासकीय, अशासकीय स्‍कूलों, कालेजों व आईटीआई में स्‍वास्‍थ जांच शिविर अनिवार्य रूप से आयोजित करने व संस्‍थावार स्‍वास्‍थ विभाग की टीम को तैनात करने के निर्देश दिए है। उन्‍होने सभी किशोरी बालिकाओं से उनके शिक्षण संस्‍थान में 26 सितम्‍बर को आयोजित किए जा रहे स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर का लाभ उठाने का आव्‍हान किया है।

==========

हरिपुरा में आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न- 54 मरीजों ने लिया लाभ

नीमच 25 सितम्‍बर 2025, शासकीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर थड़ोद द्वारा सेवा पखवाड़ा एवं पोषण माह के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र हरिपुरा में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सभी लाभार्थियों को ऋतुचर्या दिनचर्या योग पोषण आहार, विहार, एक पौधा मां के नाम एवं बगिया विकसित करने के संबंध में इत्यादि विषयों पर डॉ.आर.पी.वर्मा ने जानकारी दी। शिविर में 54 लाभार्थियों का उपचार कर, औषधियों का निशुल्क वितरण किया गया। शिविर में स्कूल एवं आंगनबाड़ी का स्टाफ, डॉ.रामपाल वर्मा, श्रीमती संजीव कुमारी एवं गोविंद दास स्वामी ने सेवाएं दी।

==============

कुकडेश्‍वर में नि:शुल्‍क आयुष चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 25 सितम्‍बर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, सेवा पखवाड़ा के तहत गुरूवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास,कास,प्रतिशाय, रक्त अल्पता, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर, निशुल्क औषधियां वितरित की। शिविर में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण के बारे मे जानकारी दी गई। शिविर में कुल 55 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ.मदनलाल पाटीदार ने शिविर में सेवाएं दी। इस मौके पर श्री ललित कुमार मालवीय, डॉ.सीमा पाटीदार,सुश्री कला चौधरी, सुश्री मंजू शर्मा उपस्थित थी।

=================

कलेक्‍टर द्वारा अवैध खनिज परिवहन के प्रकरण में चार लाख रूपए से अधिक की शास्‍ति आरोपित

नीमच 25 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा अवैध खनिज परिवहन के एक प्रकरण में कुल चार लाख सैंतीस हजार पांच सौ रूपये की शास्ति अधिआरोपित की गई है । कलेक्‍टर ने मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अनावेदक वाहन मालिक श्री सचिन पिता रविन्‍द्र पाराशर निवासी जमुनिया जिला नीमच द्वारा रेत परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जानें पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 37500 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 4 लाख इस प्रकार वाहन चालक ,मालिक पर कुल. 437500 रूपए की शास्ति अधिरोपित की है। खानि अधिकारी को निर्देशित किया है कि अधिरोपित जुर्माने की राशि 437500 रूपए चालान से 15 दिवस के अन्दर शासकीय कोष में जमा होने पर जप्त शुदा वाहन डम्‍पर (आर जे.09 जी.ई 1968 )को मुक्त करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार खनिज सर्वेयर द्वार 13 सितम्‍बर 2025 को डीकेन तहसील जावद के आकस्मिक भ्रमण के दौरान वाहन डम्‍पर (आर जे.09 जी.ई 1968 ) में खनिज भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक को रायल्टी रसीद जांच हेतु दिखाने के निर्देश दिए गए। मौके पर वाहन चालक,मालिक के पास रेत परिवहन हेतु रायल्टी पास नहीं पाये जाने पर वाहन जप्त कर,पुलिस चौकी डीकेन की अभिरक्षा में रखा गया तथा अवैध परिवहनकर्ता के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया था ।

================

सभी स्‍वरोजगारमूलक योजनाओं में अक्‍टूबर अंत तक हितलाभ वितरण सुनिश्चित करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की स्‍वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

नीमच 24 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में स्‍वरोजगार योजनाओं से जुडे विभागों के अधिकारियों की बैठक सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में कलेक्‍टर ने विभागवार विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं के तहत बैंकवार लक्ष्‍य, बैंकों को प्रस्‍तुत प्रकरण, बैंकों द्वारा स्‍वीकृत प्रकरण, एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं शहरी विकास परियोजना अधिकारी श्री पराग जैन, महा प्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर, एलडीएम श्री शितांशु शेखर, जिला प्रबंधक एन.आर.एल.एम.श्री शम्‍भु मईड़ा सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना की समीक्षा में निर्देश दिए, कि योजना के तहत दिसम्‍बर अंत तक पांच हजार स्‍ट्रीट वेण्‍डरों को लाभांवित करवाया जाए। जिले में जितने भी पात्र स्‍ट्रीट वेण्‍डर है, उन सभी को पीएम स्‍वनिधि योजना से लाभांवित करवाए। एन.आर.एल.एम.की समीक्षा में कलेक्‍टर ने एक माह में 400 स्‍व सहायता समूह को सी.सी.एल.राशि जारी करवाने के निर्देश परियोजना अधिकारी एन.आर.एल.एम.को दिए। साथ ही पीएम मुद्रा योजना में 15 अक्‍टूबर तक 400 हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए बैंक शाखाओं को प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी एन.आर.एल.एम. जिला परियोजना अधिकारी को दिए।

कलेक्‍टर ने घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय के बैंकों को प्रस्‍तुत सभी तीस प्रकरणों में 5 अक्‍टूबर तक स्‍वीकृति एवं ऋण वितरण करवाने के निर्देश एल.डी.एल. नीमच को दिए। साथ ही जनजातिय कार्य विभाग द्वारा संचालित संत रविदास स्‍वरोजगार योजना, डॉ.भीमराव अम्‍बेडकर स्‍वरोजगार योजना व विभाग की अन्‍य स्‍वरोजगार योजनाओं में 5 अक्‍टूबर तक शतप्रतिशत प्रकरणों में ऋण वितरण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने एलडीएम को निर्देशित किया, कि बैंको में स्‍वीकृति के लिए पी.एम.एफ.ई.योजना के तहत प्रस्‍तुत किए गये सभी 124 प्रकरणों में स्‍वीकृति जारी करवाएं और 80 प्रकरणों में अक्‍टूबर अंत तक हितग्राहियों को हितलाभ वितरण सुनिश्चित करवाएं।

==========

स्वास्थ्य कार्यकर्ता गरबे में ड्यूटी लगाने से नाराज सोपें ज्ञापन

नीमच ।दिनांक 25 सितंबर 2025 सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में कार्यरत एएनएम और ग्रामीण एवं शहरी स्वास्थ्य मिशन में कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ता में से शहरी आशाओं की ड्यूटी विभिन्न गरबा स्थलों पर लगाई गई है ।जहां उन्हें महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करना है। ज्ञात रहे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऐसा आदेश दिया गया है ऐसी कोई जानकारी नहीं है। इस प्रकार के आदेश से बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम और आशाओं में भारी रोष है ।यह आदेश दिनांक 24 सितंबर 2025 को जारी हुआ है ।इसी आदेश के तारतम में आज आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्री आर के खद्योत को ज्ञापन सोंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि उन्हें इस रात्रि कालीन ड्यूटी से हटाकर यह कार्य दिन में कराया जाए। क्योंकि आशाओं को हितग्राही के प्रसव हेतु रात्रि में उनके साथ जाना होता है तथा अन्य कार्य भी रहते हैं ।गरबा पांडाल में जो महिलाएं आएंगी वह देवी की आराधना हेतु आती है और अधिकांश महिलाओं को व्रत रहता है ऐसे में उनका रक्तचाप व शुगर असंतुलित आएगी और वे जांच नहीं कराएंगी। क्योंकि गरबा रात्रि में देरी तक चलता है इसलिए वहां रुकना भी संभव नहीं है ।विभाग की तरफ से भी कोई भी सुरक्षा एवं आशाओं तथा एएनएम को लाने ले जाने की व्यवस्था भी नहीं की गई है। ऐसी स्थिति में यह कार्य दिन में ही कराया जाना उचित होगा।
इस अवसर पर भावना शर्मा ,ममता भट्ट ,रजनी बनोधा, पदमा राठौड़, लक्ष्मी कारपेंटर,अनीता दीवान, मीनाक्षी परदेसी,सुनीता धाकड़, ममता भाटी, सरला क्लास, गायत्री शर्मा, सीटू के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}