समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 सितंबर 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////////////////
जिला अस्पताल में 28 सितंबर को होगा विशाल स्वास्थ्य शिविर
10 हजार महिलाओं की होगी जांच और उपचार, सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर देंगे सेवाएं
मंदसौर 25 सितंबर 25/ आगामी रविवार, 28 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जिला अस्पताल मंदसौर में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज से आए सुपर स्पेशलिस्ट एवं स्पेशलिस्ट डॉक्टर महिलाओं की जांच एवं उपचार करेंगे। शिविर का लक्ष्य 10 हजार महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क उपचार करना है।
कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों की बैठक लेकर शिविर की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर महिला तक शिविर की जानकारी पहुँचे और अधिकतम महिलाएं इसका लाभ उठाएं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, शिक्षा विभाग, जन अभियान परिषद और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइक्रो प्लान तैयार कर व्यवस्थित जांच सुनिश्चित की जाए। अस्पताल की नियमित सेवाएं भी सुचारू रहें। अस्पताल परिसर में पार्किंग व्यवस्था बाहर रखी जाए। शिविर का सटीक रिकॉर्ड तकनीकी टीम द्वारा मेंटेन किया जाए। डॉक्टरों की ड्यूटी का टाइम टेबल बनाकर लागू किया जाए।
शिविर में महिला शिक्षक, महिला बाल विकास विभाग की कर्मचारी, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, नगरीय निकाय की महिला स्टाफ, पुलिस की महिला कर्मचारी सहित सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। कलेक्टर ने अपील की कि अधिक से अधिक महिलाएं शिविर में आकर नि:शुल्क जांच व उपचार का लाभ उठाएं। फोटो संलग्न
============
28 सितंबर को स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक महिलाओं को दिलाएं स्वास्थ्य लाभ : कलेक्टर
समाजसेवी महिलाओं के साथ बैठक कर कलेक्टर ने की अपील
मंदसौर 25 सितंबर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने समाजसेवी महिलाओं के साथ बैठक कर अपील की है कि आगामी 28 सितंबर, रविवार को जिला अस्पताल में प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होने वाले विशाल स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर लाभ दिलाया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि शिविर में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच एवं उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर आभा आईडी भी बनाई जाएगी, जिससे आगे भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ महिलाओं को आसानी से मिल सकेगा।
उन्होंने सभी समाजसेवी महिलाओं से कहा कि वे अपने-अपने संस्थानों, परिवार, मोहल्ले और आसपास की महिलाओं को शिविर में लेकर आएं और उन्हें जागरूक करें। जितनी अधिक संख्या में महिलाएं इस शिविर में आएंगी, उतना ही स्वास्थ्य लाभ जिले की महिलाओं को मिलेगा।
=============
हजरत वहीदउद्दीन मियाँजी सा. रे.अ. किले वाले पर 96 वां उर्स का आयोजन
मंदसौर। हजरत वहीदउद्दीन मियाँजी सा. रे.अ. किले वाले, मन्दसौर पर 28-29 सितम्बर 2025 को दो रोजा 96 वां उर्स का आयोजन किला परिसर मंदसौर में बड़ी शानो शोकत के साथ किया जा रहा है। जश्ने उर्स मुबारक में तशरीफ लाकर (पधारकर) दुआओं से फैजयाब हो ।
ता. 28 सितम्बर इतवार रविवार चांद की ता. 5 सुबह 8 बजे कुरआन ख्वानी रात 9 बजे महफिले मिलाद शरीफ हजरत छोटे मियाँजी सरकार तकरीर करेंगे। प्रोग्राम ता. 29 सितम्बर, पीर सोमवार चांद की ता. 6 सुबह 10 बजे से दोप. 3 बजे तक लंगर-ए-आम तक्सीम किया जावेगा, बाद नमाजे असर दरगाह मुबारक पर चादर पेश होगी व शिजरा ख्वानी व गुलपोशी होगी।
29 सितम्बर को रात्रि 9 बजे महफिले समाअ सुफियाना कव्वाली का शानदार प्रोग्राम होगा। जिसमें जनाब जुबेर नईम अजमेरी कव्वाल एण्ड पार्टी, जयपुर (राज.), जनाब वसीम निजामी कव्वाल एण्ड पार्टी, इंदौर (म.प्र.) व दुसरी मुकामी पाटीर्याँ अपना कलाम पेश करेंगी।
================
मेडिकल कॉलेज मंदसौर में श्रीमती सोहन बाई कंकरेचा का हुआ देहदान
श्रीमती कंकरेचा के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया
मंदसौर 25 सितंबर 25/ मंदसौर नगर के मेघदूत नगर निवासी स्व. श्रीमती सोहन बाई कंकरेचा के परिवारजनों ने उनके पार्थिव शरीर का देहदान श्री सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज, मंदसौर में किया। जो स्वेच्छा से अध्ययन एवं अनुसंधान कार्य हेतु समर्पित किया गया।
श्रीमती कंकरेचा के पार्थिव शरीर को पुलिस के जवानों द्वारा राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, मेडिकल कॉलेज के डीन सहित अधिकारीगण और परिवारजन उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कहा कि मेडिकल कॉलेज मंदसौर में यह पहला अकादमिक देहदान है। इससे विद्यार्थियों को अध्ययन और शोध कार्य में मदद मिलेगी। देहदान वास्तव में महादान है, इससे समाज को नई दिशा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती है। बहुत कम लोग देहदान करते हैं, लेकिन यह परिवार आगे आकर समाज के लिए बड़ा संदेश दे रहा है।
देहदान से प्रेरित होकर स्व. श्रीमती कंकरेचा के पति श्री छगनलाल कंकरेचा ने भी देहदान का संकल्प लिया है और इसके लिए फॉर्म मेडिकल कॉलेज में जमा करवा दिया है। परिवार के अन्य सदस्य भी इस कार्य से प्रेरित हुए हैं।
इस अवसर पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्व. श्रीमती कंकरेचा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिवार को इस महान कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
==========
मल्हारगढ़ एसडीएम श्रीमती तिवारी ने सोयाबीन फसल नुकसानी के लिए चल रहे सर्वे कार्य को देखा
मंदसौर 25 सितंबर 25/ जिले में अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक रोग से प्रभावित सोयाबीन फसल को लेकर शासन-प्रशासन पूरी गंभीरता और तत्परता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में मल्हारगढ़ एसडीएम श्रीमती स्वाति तिवारी ने मंदसौर तहसील के ग्राम हैदरवास एवं खिलचीपुरा पहुंचकर खेतों का निरीक्षण किया और सोयाबीन फसल नुकसानी के सर्वे कार्य का जायजा लिया।
एसडीएम ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि फसल नुकसान का सटीक आकलन कर सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी, ताकि मुआवजा और राहत राशि शीघ्र किसानों तक पहुंच सके।
उन्होंने बताया कि राजस्व एवं कृषि विभाग की टीमें गांव-गांव और खेत-खेत जाकर फसल कटाई प्रयोग कर रही हैं और वास्तविक स्थिति का आंकलन कर रही हैं। इस कार्य में तहसीलदार, पटवारी, राजस्व अमला, कृषि विभाग के ग्राम सेवक एवं खंड विस्तार अधिकारी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। प्रशासन का प्रयास है कि किसानों को बिना विलंब राहत और सहायता मिल सके तथा वे किसी भी प्रकार की चिंता से मुक्त रहकर आगामी कृषि कार्यों की तैयारी कर सकें।
=============
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत पिपलिया मंडी में “रन फॉर ग्रीन” मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
मंदसौर 25 सितंबर 25/ सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज पिपलिया मंडी में पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “रन फॉर ग्रीन” मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष, सीएमओ, श्री सेन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।नगर परिषद पिपलिया मंडी एवं गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट मंदसौर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में “एक पेड़ मां के नाम” योजना को भी सार्थक रूप से जोड़ा गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है, बल्कि नई पीढ़ी में हरियाली के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता विकसित करना भी है।
मैराथन दौड़ में नगर के अधिक से अधिक स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ चौपाटी से प्रारंभ होकर अमृत उद्यान तक संपन्न हुई। दौड़ के पश्चात अमृत उद्यान (शासकीय महाविद्यालय के पास) कनघट्टी मार्ग परिसर में सभी प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक रूप से पौधों का रोपण किया गया।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण सुधार का ही कार्य नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के जीवन को सुरक्षित बनाने का संकल्प भी है। उन्होंने बच्चों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि यही बच्चे कल के पर्यावरण प्रहरी बनेंगे।
यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण, जनसहभागिता और सामाजिक उत्तरदायित्व का अद्भुत उदाहरण रहा। “रन फॉर ग्रीन” जैसे प्रयास निश्चित रूप से हरियाली को बढ़ावा देने और स्वच्छ-स्वस्थ समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
===========
जिला अस्पताल में क्लबफुट क्लिनिक डे पर 11 बच्चों का हुआ सफलतापूर्वक उपचार
मंदसौर 25 सितंबर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में जन्मजात क्लबफुट विकृति से ग्रसित बच्चों के समुचित और समय पर इलाज के उद्देश्य से जिला अस्पताल मंदसौर में क्लबफुट क्लिनिक डे का आयोजन किया गया। यह क्लिनिक डे प्रत्येक बुधवार को नियमित रूप से संचालित किया जाता है।आयोजित क्लिनिक डे में कुल 11 बच्चों का उपचार किया गया। इनमें 7 बच्चों की कास्टिंग (पट्टा) की गई, 1 बच्चे की टेनोटॉमी सर्जरी की गई तथा 3 बच्चों को सुधारात्मक शूज़ प्रदान किए गए। बच्चों का उपचार आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. शुभम जैन द्वारा किया गया। अनुष्का फाउंडेशन द्वारा बच्चों को नि:शुल्क सुधारात्मक शूज़ (CTEV Correction), बार एवं कास्टिंग सामग्री जैसे पीओपी और सॉफ्ट रोल उपलब्ध कराए गए।
=============
ईपीएमएसएमए दिवस पर हुआ गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं गोद भराई कार्यक्रम
मंदसौर 25 सितंबर 25/ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (EPMSMA) दिवस के उपलक्ष्य में जिलेभर में विशेष थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाइयाँ प्रदान की गईं।कार्यक्रम के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा गंगासा में प्रथम गर्भवती महिला की गोद भराई का आयोजन भी किया गया। इस आयोजन में स्वास्थ्य अमला, आशा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासियों ने मिलकर महिला का उत्साहवर्धन किया। गोद भराई के माध्यम से सुरक्षित मातृत्व का संदेश देने के साथ ही समाज में सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास किया गया।
जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराना अत्यंत आवश्यक है। इसके माध्यम से गर्भावस्था के दौरान संभावित जटिलताओं का समय रहते पता लगाया जा सकता है और उचित उपचार उपलब्ध कराया जा सकता है।
इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने महिलाओं को संतुलित आहार, समय पर जांच, आयरन एवं कैल्शियम की दवा लेने तथा संस्थागत प्रसव के महत्व के बारे में जानकारी दी।
============
गरोठ के बरडिया स्तमुरार मे पागल कुत्ते का आतंक
गांव के लोगो मे साथ दुधाखेड़ी जा रही चुनरी यात्रा मे शामिल करीब 6 लोगो को काटा.।जिनका उपचार गरोठ के शासकीय हॉस्पिटल में जारी। कुत्ते के हमले में घायल लोग ग्राम ढाबला के बताए जा रहे है।
===========
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शासकीय संगीत महाविद्यालय मंदसौर में संगीत कार्यशाला का आयोजित
मंदसौर 25 सितंबर 25/ सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय मंदसौर में “संगीत में स्वर संधान” विषय पर दो दिवसीय संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग तथा आमंत्रित प्रशिक्षक पं. सुधाकर देवले ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति से हुआ।
कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगीत महाविद्यालय द्वारा नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं, जो सराहनीय है। सेवा पर्व पखवाड़ा में विद्यार्थियों हेतु इस प्रकार की कार्यशाला आयोजित होना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। ख्याति प्राप्त शास्त्रीय गायक पं. सुधाकर देवले द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिलना निश्चय ही शहर के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
पं. सुधाकर देवले ने कार्यशाला के मुख्य विषय “संगीत में स्वर संधान” पर प्रकाश डालते हुए शास्त्रीय गायन में स्वर साधना की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यशाला में दो श्रेणियां – ग्रुप ‘अ’ (बंदिश) एवं ग्रुप ‘ब’ (अलंकार) रखी गईं। द्वितीय दिवस पर विद्यार्थियों को राग वृंदावनी सारंग में छोटा ख्याल “मोरी गुईया नजरिया लागी” बंदिश तथा राग भूपाली में तराना सिखाया गया। साथ ही सुरों की सुंदरता बढ़ाने के विविध अभ्यास कराए गए।
इस अवसर पर पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेन्द्र त्रिवेदी, श्री कमलेन्दु गंधर्व, श्री निशांत शर्मा, श्री दीपक कुमार राव, श्री अतुल कुमार, श्रीमती सन्नाली शर्मा एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
========
किसान उत्पादक संगठन (FPO) के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री एवं ब्रांडिंग पर कार्यशाला आयोजित
मंदसौर 25 सितंबर 25/ उप संचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग श्री रविन्द्र मोदी ने बताया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग, मन्दसौर के संयुक्त तत्वाधान में आज किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के उत्पादों को ऑनलाइन बेचने, ब्रांडिंग और पैकेजिंग के विषय पर विशेष बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में हार्वेस्टिंग किसान नेटवर्क के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रूचित गर्ग ने FPO के मुख्य अधिकारी तथा सदस्यों को ऑनलाइन निगरानी, वेबसाइट पर उत्पाद अपलोड करने की प्रक्रिया और आगे की तकनीकी जानकारी दी। साथ ही उत्पाद की आकर्षक पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मूल्य निर्धारण के महत्व पर भी मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में जिले के FPO प्रतिनिधि और कृषक उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पाद भी प्रस्तुत किए। श्री रूचित गर्ग ने उत्पादों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग के व्यावहारिक सुझाव दिए। प्रतिभागियों द्वारा पूछी गई शंकाओं का समाधान भी बैठक में किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री रवींद्र मोदी, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. जी.एस. चुण्डावत, उप संचालक उद्यान श्री के.एस. सोलंकी, श्री योगेश सैनी (डीडीएम नाबार्ड), श्री सुरेश मुवेल और सहायक संचालक कृषि सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
===========
अग्रसेन नगर मारूती मंदिर में गरबों की धूम
मंदसौर।अग्रसेन नगर मारूती मंदिर प्रांगण में गरबों की धूम मची हुई है। माताओं, बहनों द्वारा नीत नये गरबों की आकर्षक प्रस्तुती सबका मन मोह रही है। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे आरती पश्चात डांडिया शुरू होता है जो देर रात चलता है।
अग्रसेन नगर युवा मंडल अध्यक्ष पंकज भावसार ने बताया कि युवा मंडल द्वारा पारंपरिक तरीके से गरबों का आयोजन किया जा रहा है। यहां नौ दिनों तक माताजी की आराधना की जाकर दशहरे के दिन रावण दहन भी किया जाता है। हिमांशु व्यास द्वारा प्रतिदिन गरबा देखने आने वाले दर्शकों का कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है तथा सनातन धर्म का संदेश दिया जा रहा है। समिति सदस्य आकाश अग्रवाल, विपीन भावसार, संदीप जैन, दिवाकर सुरावत, अंकुश सेठिया, आशीष राठौर, आशुतोष शिंदे, राजपाल चौहान आदि का भी व्यवस्था में सहयोग प्रतिदिन मिल रहा है।
===========
लायंस क्लब मंदसौर ने पिपलियामंडी पहुंचकर स्व. श्रीमती खिंदावत के नेत्रदान प्राप्त किये
मन्दसौर। लायंस क्लब मन्दसौर की मानवता की अनूठी पहल निरूपित करते हुए पिपलिया मंडी में श्रीमती मानकुंवर खिंदावत के देवलोकगमन के पश्चात् लायंस क्लब श्री शक्ति पिपलियामंडी के प्रेरणा व परिजनों की स्वीकृति से उनकी नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
25 सितम्बर को पिपलिया मंडी की निवासिनी श्रीमती मानकुंवर खिंदावत का स्वर्गवास हो गया।परिजनों ने मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करने की सहमति दी। लायंस क्लब मन्दसौर की टीम पिपलिया मंडी पहुँची और नेत्र उत्सर्जन की प्रक्रिया डॉ. किशोर शर्मा एवं डॉ. विक्रांत भावसार ने विधिवत रूप से पूरी की।
लायंस अध्यक्ष रत्नेश कुदार एवं सचिव डॉ. विक्रांत भावसार ने बताया कि नेत्रदान, एक अद्भुत सामाजिक दायित्व है, यह न सिर्फ दो नेत्रहीन व्यक्तियों को रोशनी प्रदान करता हैै, बल्कि समाज में संवेदनशीलता, परोपकार और जीवन-मूल्य की भावना को भी बढ़ावा देता है।
इस दौरान लायन अध्यक्ष रत्नेश कुदार, सचिव विक्रांत भावसार, प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास भंडारी, लायन क्लब श्री शक्ति पिपलिया मंडी अध्यक्ष अलका पितलिया, सचिव मधु जैन, सदस्य नीलिमा अग्रवाल, समता जैन, ज्योति जैन, नीता जैन आदि ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों का इस पुण्य निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।



