शितला माता गरबा महोत्सव में बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति

शितला माता गरबा महोत्सव में बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति

भावगढ़ – श्री शितला माता मन्दिर प्रांगण पर ग्यारह दिनों तक चल रहे गरबा महोत्सव में प्रतिदिन मा कि आराधना कि जाती है आज तीसरे दिन 8:00 बजे माता जी की भव्य आरती हुई उसके बाद छोटी बहनों की एक सुंदर गरबा पारी हुई फिर एक पारी छोटे भाइयों की हुई उसके बाद बहनों ने तैयारी करके प्रस्तुति दी मां कालिका ग्रुप एवं सुभाष चन्द्र बोस आवास छात्रावास कि बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो किए प्रस्तुति दी गई साथ ही तीज के दिन खप्पर आरती हुई खप्पर भरा गया बड़ी संख्या में श्रद्धालु शितला माता मन्दिर पर पहुंच कर माता के दरबार में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया 5 से 70 वर्ष तक कि माता बहनों डांडिया रास नॉनस्टॉप 45 मिनट तक पारी चली फिर पुरुषों कि डांडिया पारी 40 मिनट तक चली उसके बाद बहने भजनों पर भाव भक्ति के साथ झूमती हुई नजर आई रंग ताली बहनों ने दी और फिर काजलिया आरती के साथ तृतीय दिवस गरबा उत्सव का विश्राम हुआ सुरक्षा कि दृष्टि से गरबा पाण्डाल में समिति सदस्यों के साथ ही भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन एवं भावगढ़ पत्रकार उपस्थित रहे