सुवासरामंदसौर जिला

शीतला माता मंदिर परिसर में नवज्योति गरबा मंडल का गोल्डन जुबली नवरात्री महोत्सव

 ऐतिहासिक 49से नगर संवारता सजाता आ रहा है

पंकज बैरागी

सुवासरा(निप्र)नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड स्थित शासकीय 52 क्वार्टर बगले के पास शीतला माता मंदिर परिसर में नव ज्योति गरबा मंडल सुवासरा का भव्य विशाल 50 व गोल्डन जुबली नवरात्री महोत्सव पिछले 49 वर्षों से सुवासरा नगर को गौरांवित करने आ रहा है वही नव ज्योति गरबा मंडल सुवासरा नवरात्रि महोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है वही प्रतिदिन माता रानी के जय-जय कारों के साथ विधि विधान तरीके से पूजा अर्चना करने के साथ-साथ रंगारंग डांडिया का आयोजन माता बहनों के द्वारा एक से एक प्रस्तुतियां दी जा रही है वहीं यह दिनांक 22/09/ 2025 वार सोमवार से नवरात्रि प्रारंभ हुई वहीं जो दिनांक 1.10.2025 वार बुधवार को इसकी पूर्णवृति की जावेगी वही विद्युत सा सजावट डीजे आकर्षित के केंद्र बने हुए हैं जिसमें नवज्योति गरबा मंडल के समस्त सदस्यगणों का विशेष सहयोग प्रतिदिन किया जा रहा है जिसमें नवज्योति गरबा मण्डल के वरिष्ठ सदस्य बद्रीलाल मुन्या श्यामलाल जायसवाल, राजेंद्र धनोतिया, कैलाश गुप्ता , महेश धनोतिया,अशोक जायसवाल, पवन मुन्या,अभिषेक डपकरा, सुरेश धनोतिया, विशाल पोरवाल, डॉ राजेश पोरवाल,संजय डपकरा,रोबिन सिंह होंडा,आदित्य जैन, रामधनोतिया, श्रीमती अर्चना रतनावत, श्रीमती संगीता जायसवाल, श्रीमती अनीता रतनावत, श्रीमती अर्चना मुजावदिया, श्रीमती उषा सेठिया, श्रीमती साधना राठौर ,श्रीमती वर्षा गुप्ता, श्रीमती राधाधनोतिया, श्रीमती नीलम धनोतिया, श्रीमती ज्योति सोनी ,श्रीमती संगीता धनोतिया श्रीमती पल्लवी सोनी,सुश्री सारिका शर्मा ,सुश्री शिवानी शर्मा और भी कई मातृशक्तियों इसको सवाने सजाने में लगी हुई है उक्त आशय की जानकारी समाज सेवी पंकज बैरागी एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}