भाजपा जिला कार्यकारिणी में विश्वकर्मा(जांगिड़ ) सुथार समाज की अनदेखी, नाराजगी जताई

भाजपा जिला कार्यकारिणी में विश्वकर्मा(जांगिड़ ) सुथार समाज की अनदेखी, नाराजगी जताई
मंदसौर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल द्वारा भाजपा जिला मंदसौर की नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद पार्टी के भीतर असंतोष के स्वर उठने लगे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम शर्मा सेमली वाले ने आरोप लगाया है कि कार्यकारिणी में विश्वकर्मा समाज की घोर उपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि जिले की राजनीति और संगठनात्मक मजबूती में विश्वकर्मा( जांगिड़) सुथार समाज का हमेशा से महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
शर्मा ने बताया कि भाजपा संगठन के लिए 90 प्रतिशत विश्वकर्मा सुथार समाज के लोग निरंतर समर्पित होकर काम कर रहे हैं, लेकिन नई कार्यकारिणी में समाज के किसी भी प्रतिनिधि को स्थान नहीं देना गंभीर लापरवाही है। उनका कहना है कि इससे समस्त विश्वकर्मा जांगिड़ ) सुथार समाज आहत है और पार्टी नेतृत्व के इस निर्णय से नाराजगी का माहौल है।
उन्होंने बताया दी कि यदि संगठन स्तर पर समाज की अनदेखी का यह सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है। शर्मा ने प्रदेश नेतृत्व से मांग की है कि कार्यकारिणी में संशोधन कर समाज को उसका उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए, ताकि संगठन की जड़ें और मजबूत हों और समाज की भावनाओं का सम्मान भी बरकरार रहे।


