मप्र पंचायत सहायक सचिव अपनी मांगों के समर्थन में 13मार्च से 18 मार्च तक सामुहिक अवकाश पर रहेंगे

==========
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव संघ के आव्हान पर अपनी मांगों के समर्थन में जनपद पंचायत आलोट के समस्त ग्राम रोजगार सहायक दिनांक 13मार्च से 18मार्च तक सामुहिक अवकाश पर रहेंगे।यदि शासन ने इनकी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो जनपद पंचायत आलोट के समस्त ग्राम रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसकी लिखित सूचना मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट को दी जा चुकी है। क्या शासन इनकी वाजिब मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उचित निराकरण करेंगे।
इस अवसर पर आलोट जनपद पंचायत के सहायक सचिव संगठन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह परिहार जिला सचिव संजय दांगी, घनश्याम प्रजापत, बाबूलाल परमार, प्रधान सिंह सोलंकी, बालू सिंह चौहान, गोपाल कृष्ण शर्मा, शांतिलाल आंजना, लाखन सिंह राठौड़, जितेंद्र मालवीय, प्रदीप पांचाल, समरथ पाटीदार, आदि सहायक सचिव कर्मचारी उपस्थित थे।