सुवासरामंदसौर जिला

सुवासरा में प्रेस क्लब के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

=======================

सुवासरा- नगर में रविवार को प्रेस क्लब के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ एडिशनल एस. पी. महेंद्र तारणेकर के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद प्रेस क्लब के द्वारा मंचासिन अतिथियों का साफा, शाल के द्वारा स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडिशनल एस पी ने कहा की पत्रकार जनता की आवाज है। प्रमाणिक समाचार पर जनता का भरोसा होता है और उसमे सच्चाई भी होती है। और सभी को अखबार पढ़ना भी चाहिए। ए एस पी ने अपने जीवन के संस्मरण को याद करते हुए कहा की एक समय मेने भी पेपर बाटने का कार्य किया है। और आज अखबार पढ़ते पढ़ते ही में इस पद पर पहुंचा हूं।

समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग ने कहा की पत्रकार की सकारात्मक खबर का असर मन मस्तिष्क में होता है। शासन प्रशासन की कमियों के साथ अच्छी खबरे भी समाज के सामने रखे।

समारोह को कांग्रेस नेता ओम सिंह भाटी,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार, संपादक प्रशांत यादव,पोरवाल समाज अध्यक्ष पीरूलाल डपकरा,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर (राजू) पाटीदार,ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय भी मंचासीन थे। इसके बाद कवि नंदकिशोर अकेला आलोट, विक्रम विवेक तराना एवम सु श्री शारदा श्री उज्जैन ने हास्य, गीत, गजल से उपस्थित श्रोताओं को गुदगुदाया। कार्यक्रम का संचालन राजेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के राजेश गुप्ता, संजय फरक्या, अशोक जायसवाल,विनोद गुप्ता,मनीष जैन, जुगल वेद, सावन काला, अनिल धनोतिया, दिनेश उदिया,राहुल व्यास, अम्मार बोहरा, ताहा बारूदवाला,राजेश पोरवाल,नवीन मोदी,संजय डपकरा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}