गरोठमंदसौर जिला

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

गरोठ। श्री शिवनारायण उदिया महाविद्यालय गरोठ में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस का द्वितीय दिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एच.एस. गौड़ के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अशोक बैरागी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता, स्वदेशी जागरण रैली और नमो मैराथन थीम, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श और रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता को दर्शाया। साथ ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा और आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत के अंतर्गत रंगोलियां बनाई गई। प्राचार्य प्रो. एच.एस. गौड़ ने रेड रिबन और एड्स जागरूकता पर विस्तार से भाषण दिया। उन्होंने बताया कि एचआईवी/एड्स एक घातक लेकिन नियंत्रित किया जा सकने वाला संक्रमण है। यह रोग मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के रक्त, स्तनपान कराने वाली माता के दूध या असुरक्षित यौन संबंधों से फैलता है। असुरक्षित इंजेक्शन, संक्रमित ब्लेड या सुई का प्रयोग भी इसके फैलने का बड़ा कारण है।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी ने विद्यार्थियों को बताया कि एड्स से बचाव के लिए हमेशा सुरक्षित यौन व्यवहार अपनाना चाहिए कभी भी किसी और की सुई या ब्लेड का उपयोग नहीं करना चाहिए। रक्त चढ़ाने से पहले उसका परीक्षण आवश्यक है।व्यक्तिगत स्वच्छता और जागरूकता बहुत जरूरी है। डॉ. बैरागी ने यह भी कहा कि एड्स से पीड़ित लोगों को समाज में अलग-थलग करने के बजाय सहानुभूति और सहयोग देना चाहिए। सही दवाइयों और उपचार से मरीज लंबे समय तक सामान्य जीवन जी सकते हैं। उन्होंने छात्रों को एनएसएस की महत्ता समझाते हुए कहा कि इस संगठन के माध्यम से युवा वर्ग समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, सेवा भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास कर सकता है। स्वदेशी जागरण रैली और नमो मैराथन के माध्यम से विद्यार्थियों ने एड्स से बचाव, विकसित भारत, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश आम जनता तक पहुँचाया। इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकगण ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साधना, शिवानी, सलोनी, नेहा, खुशी, दुर्गा, संदीप, सूरज, सीमा, प्रहलाद, सुनील, रविना एवं तुलसी ने आकर्षक रंगोलियां बनाई एवं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। आभार एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रहलाद सूर्यवंशी ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}