शामगढ़धर्म संस्कृतिमंदसौर जिला
शामगढ़ में मां महिषासुर मर्दिनी समिति के तत्वाधान में नवरात्र के प्रथम दिन निकाली पालकी चुनरी यात्रा

शामगढ़ में मां महिषासुर मर्दिनी समिति के तत्वाधान में नवरात्र के प्रथम दिन निकाली पालकी चुनरी यात्रा
शामगढ़। नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां महिषासुर मर्दिनी समिति के तत्वाधान में पालकी चुनरी यात्रा बड़ी ही धूमधाम के साथ नगर में निकाली गई। यह यात्रा नवरात्र के प्रथम दिन निकाली जाती है। इस दिन माता जी की चुनरी लेकर मंदिर प्रांगण से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से निकलते हैं। नगर में होता है चुनरी यात्रा का जगह-जगह स्वागत हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ नजर आई। वहीं इस पालकी चुनरी यात्रा में हैरान करने वाले करतब भी देखने को मिले। कर्तब को देखकर दूसरी ओर आश्चर्य भी हुआ। ऐसे आश्चर्य से भरे कर्तब के साथ माता जी की पालकी चुनरी यात्रा बड़ी ही धूमधाम के साथ निकाली गई। चुनर यात्रा माताजी पहुंची और पूजा आरती के पश्चात यात्रा का हुआ समापन।



