मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 23 सितंबर 2025 मंगलवार

विकासखंड श्रोत समन्वयक आलोट पर अर्थदंड अधिरोपित

लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत विकासखंड श्रोत समन्वयक, आलोट के कुल 28 प्रकरण समय सीमा से बाहर पाये गये। मध्य प्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 7(1)(ख) के तहत पदाभिहित अधिकारी श्री प्रहलाद सरोनिया विकासखंड श्रोत समन्वयक, आलोट पर प्रकरण लंबित होने के कारण कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा दो हजार रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया  गया।

=========

शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर जवाब पोर्टल पर दर्ज करें-कलेक्टर कलेक्टर श्री बाथम ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने संबंधित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने स्वास्थ्य विभाग को 108 एम्बुलेंस वाहन के संचालन से संबंधित सी एम हेल्पलाइन की शिकायतो का निराकरण करने एवं एम्बुलेंस के संचालन में आ रही समस्याओं के समाधान के संबंध में भोपाल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने मेडिकल कालेज एवं शिक्षा विभाग में लंबित शिकायतों का निराकरण कर जवाब पोर्टल पर दर्ज करने एवं जिन शिकायतों का निराकरण नही किया जा सकता, उन्हें फ़ोर्स क्लोज करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को कैम्प लगा कर शिकायतों का निराकरण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित थे ।

=============

जिला अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला अन्तर्विभागीय समन्वय समिति (जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन) की बैठक कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ऑनलाईन पंजीयन सी.आर.एस. REVAMPED पोर्टल, ऑनलाइन पंजीयन व्यवस्था, जन्म-मृत्यु पंजीयन के अंतर्गत पंजीकृत एवं अपंजीकृत प्रकरणों की जानकारी, मासिक जानकारी प्रेषण, मृत्यु के कारणों के चिकित्सकीय प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन मासिक जानकारी, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन से आय, शत प्रतिशत पंजीयन हेतु कार्य योजना के संबंध में समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देशित किया कि जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन पोर्टल पर कर्मचारियों के द्वारा डाटा एण्ट्री करते समय आधार में दिए गए नाम के अनुसार ही जानकारी भरी जाये। पिछले महीनों के शेष जन्म के पंजीयन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए आपरेटर की संख्या बढ़ाये। जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु पंजीयन) एवं जिला योजना अधिकारी को संबंधित समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।बैठक में एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, जिला योजना अधिकारी श्री पाटीदार,सी एम एच ओ डॉ संध्या बेलसेरे सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे

==========

जिले की ग्राम पंचायतों में ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय की सक्रिय भागीदारी से स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाना है।इस पखवाड़े के दौरान, जिले की ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। “एक दिन, एक घंटा, एक साथ“ की थीम पर एक विशेष श्रमदान कार्यक्रम  25 सितंबर को आयोजित किया  जाएगा । ब्समंदसपदमे ज्ंतहमजमक न्दपजे (सीटीयू ) में धार्मिक स्थल, जल निकाय और सार्वजनिक स्थानों की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। घरों से गीले और सूखे कचरे को अलग करने (कचरा पृथक्करण) और सिंगल-यूज प्लास्टिक  (सीयूपी) पर प्रतिबंध के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी, स्कूलों में निबंध, चित्रकला और रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए ’सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’ आयोजित किए जाएंगे, जहां उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी और उन्हें सामाजिक कल्याण योजनाओं से जोड़ा जाएगा। धार्मिक आयोजनों जैसे नवरात्रि उत्सव के दौरान ’ज़ीरो वेस्ट’ और पर्यावरण-अनुकूल व्यवहार को बढ़ावा दिया जाएगा। मूर्ति विसर्जन के समय जैविक और अजैविक सामग्री को अलग-अलग करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

रतलाम जिले में 498 सीटीयू (स्वच्छता लक्षित इकाइयां ) का चिन्हांकन कर उनको पूर्ण रूप से साफ सुथरा बनाए जाने का कार्य ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा रहा है साथ ही स्वच्छता हेतु जागरूकता गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है इसी अभियान अंतर्गत 22 सितंबर को जनपद पंचायत आलोट एवं बाजना में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन कर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं, सफाई कर्मियों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,   । पखवाड़े का समापन 2 अक्टूबर को होगा । “स्वच्छ 02 अक्टूबर“ दिवस के आयोजन के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा ।

=========

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत सीएचसी बाजना में स्वास्थ्य शिविर संपन्न

जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसर ने बताया कि शिविर में महिलाओं के हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर की जांच, कुष्ठ रोग, मलेरिया, टी बी, सिकल सेल स्क्रीनिंग, मुख,  स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीन , तथा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच देखभाल एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ नेहा एवं एनएलईपी स्टाफ सी.एस. झाला एवं सभी स्टाफ उपस्थित थे।

===========

अपंजीकृत चिकित्सक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई

रतलाम जिले में नर्सिंग होम एक्ट अंतर्गत जिला स्तरीय दल गठित किया गया है। दल द्वारा जिले के ग्राम सरवन में बांसवाड़ा रोड पर नर्सिंग होम पर इरफान पिता मोहम्मद हुसैन गजनवी द्वारा बिना पंजीयन के एलोपैथिक दवाइयां, इंजेक्शन से उपचार करते पाए गए। नर्सिंग होम एक्ट अंतर्गत बिना पंजीयन के उपचार के प्रकरण में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सरवन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। टीम में डॉ राजेश मंडलोई, आशीष चौरसिया, डॉ रविंद्र डामोर, शीला चौहान आदि उपस्थित थे।

=======

रतलाम नगर के मध्य आवासीय क्षेत्रों में निर्मित गैस गोदाम का स्थानांतरण

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आवासीय क्षे़त्रों में निर्मित गैस गोदामों का समय समय पर स्थानांतरित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि ललित गैस इण्डेन गैस डीलर, अल्पा गैस सर्विस इण्डेन गैस डीलर, अंशुल इण्डेन गैस डीलर, रतलाम गैस कंपनी एचपी गैस डीलर के गैस गोदाम पूर्व में जब निर्मित किए गए थे तब  यह स्थान आबादी क्षेत्र में नहीं थे। वर्तमान में उक्त गैस गोदाम के आसपास घनी आबादी व कॉलोनी बनी हुई है। गोदाम रतलाम नगर के मध्य होकर आवासीय क्षेत्र में आ रहे है उक्त गैस गोदामों को समय समय पर स्थानांतरित करने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देशों प्रोप./पार्टनर द्वारा गैस गोदाम को स्थानांतरित करने में रुचि नहीं दर्शाई  गयी। अंतिम अवसर देते हुए व्यापक जनहित में शहर के नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हें कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा 10 दिवस के अंदर उक्त गैस गोदामों  को स्थानांतरित करने हेतु आदेशित किया गया हैं। अन्यथा की स्थिति में गैस गोदाम सील कर उक्त स्थल से गैस आपूर्ति रोकने हेतु आदेशित किया गया।

============

जनजातीय विभाग का कुश्ती दल सीहोर रवाना

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि म. प्र. राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता सीहोर में आयोजित हो रही है। इसमें जनजातीय कार्य विभाग का चयनित दल 21 सितंबर को सुबह रतलाम से सीहोर के लिए रवाना हुआ। इस दल में 15 बालक एवं 15 बालिकायें सम्मिलित हैं।

सीहोर में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 22 से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। 19 सितंबर को शिवगढ़ में विभागीय राज्य फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में सिवनी छिंदवाड़ा बैतूल मंडल, खरगोन एवं धार आदि जिले के पहलवानों ने भाग लिया था। विभागीय कुश्ती स्पर्धा में जनपद सदस्य श्रीमती लीला पडियार, श्री मिलिंद पाठक की उपस्थिति में रतलाम जिले के सात बालक एवं एक बालिका चयनित हुई है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह, सहायक संचालक सुश्री प्रीति जैन, कुश्ती कोच चंद्रशेखर लश्करी, महेंद्र सिंह देवड़ा, दल के जनरल मैनेजर प्रकाश नारायण भाटी, सुश्री प्रियंका वरखेडे, आशीष गुर्जर, चंद्रशेखर राम टेकेकर, मनोज यादव, शरद जोशी, अदिति अकोदिया, सांवरिया निनामा, धर्मेंद्र भाबर, संतोष भाबर, आशीष सिंह , तारिक हुसैन, भावेश चौधरी नितिन जैन , प्रभात शर्मा आदि ने दल को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर शुभकामनएं दी एवं दल को सीहोर के लिए रवाना किया।

=======

आईटीआई रतलाम में विकसित भारत की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग  के निर्देशानुसार  सेवा पखवाडा अभियान अंतर्गत आज आईटीआई रतलाम में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान किया गया।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}