मंदसौरमंदसौर जिला

संघ और हिन्दू समाज को बदनाम करने के लिए “भगवा आतंकवाद” जैसे शब्द गढ़े गए-श्री धाकड़

To defame the Sangh and Hindu society

मंदसौर जिले के सूरखेड़ा, भावगढ़, बाबूखेड़ा व करजू मंडल में निकला पथ संचलन
शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में निकला पथ संचलन
मंदसौर।आरएसएस के सौ वर्ष इस विजय दशमी पर पूर्ण हो जायेगे तथा इस वर्ष को संघ शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है इसी क्रम में स्वयंसेवकों द्वारा मंडल स्तर पर पथ संचलन निकाला गया यह पथ संचलन मंदसौर जिले के भावगढ़, सूरखेड़ा, करजू और बाबूखेड़ा मंडल में निकला जिसमें आस पास के सभी गांवों से बड़ी संख्या में स्वयंसेवको ने भागीदारी की । यह पथ संचलन गांवों के मार्गो से होता हुआ नियत स्थान पर पहुंचा पथ संचलन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक कदमताल करते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर सूरखेड़ा में मुख्य वक्ता के रूप में विक्रम माली जिला सह शारीरिक प्रमुख उपस्थित थे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष विजया दशमी पर संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है संघ की शाखा में जो संस्कार प्राप्त होते है उन्हीं के अनुरूप स्वयंसेवक अपना जीवन यापन करते हुए देश और समाज हित का कार्य करते है और नई पीढ़ी को संस्कारित करने का कार्य स्वयंसेवक करते है।
इसी प्रकार बाबूखेड़ा में मुख्य वक्ता के रूप में रामेश्वर धाकड़ उपस्थित थे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “शाखा याने संघ और संघ याने शाखा” संघ शाखा के माध्यम से व्यक्तित्व का निर्माण करता है तथा नई पीढ़ी को संस्कार देने और देश सेवा में अपना जीवन लगा देता है। एक समय ऐसा भी आया था जब संघ और हिन्दू समाज को बदनाम करने के लिए “हिंदू आतंकवाद” जैसे शब्द गढ़े गए परन्तु देश के हिंदुओं ने उसका भी सामना किया और समय समय पर प्रतिउत्तर  भी दिया।
भावगढ़ में मुख्य वक्त के रूप में गणेश वर्मा उपस्थित थे।उन्होंने भी अपने संबोधन में स्वयंसेवकों से आव्हान किया कि देश पुर हिन्दू समाज की सेव में हमेशा तन,मन,धन,से लगे रहे।
करजू में मुख्य वक्ता रवि बुंदेला ने कहा कि  जब देश आजाद हुआ तब परमपूज्य गुरुदेव ने कहा था कि जब तक अंतिम हिन्दू पाकिस्तान से ना आ जाए तब तक स्वयंसेवक पाक ना छोड़े तथा 1965 में लालकिले पर गणतंत्र दिवस की परेड में संघ के स्वयंसेवकों ने परेड में हिस्सा लेकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था ।
पथ संचलन का स्थानीय नागरिकों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख शिवाजी सेनी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}