स्वदेशी उत्पादों के स्टालों का अवलोकन कर सांसद श्री गुप्ता ने की खरीदारी

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत खादी एवं ग्रामोद्योग के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने


सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने आज स्वदेशी वस्तुओं के स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने सभी प्रकार की स्वदेशी वस्तुओं को देखा और उपस्थित लोगों को स्वदेशी वस्तुएं खरीदने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सांसद श्री गुप्ता ने स्वयं भी खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पाद खरीदे।
जिला पंचायत प्रभारी प्रबंधक, म.प्र. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने बताया कि “लोकल फॉर वोकल” और स्वदेशी की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है।
स्वदेशी वस्तुओं पर विशेष डिस्काउंट ऑफर भी दिया गया। जिसमें खादी वस्त्र (कुर्ता, पायजामा, जैकेट, शर्ट, खादी क्लॉथ, सूती, पोली सामग्री, कबीरा ब्रांड आदि) तथा ग्रामोद्योग उत्पाद (शहद, शैम्पू, अगरबत्ती, फेस वॉश, बॉडी वॉश, ग्लिसरीन, साबुन, सरसों तेल एवं अन्य हर्बल सामग्री) विशेष छूट के साथ उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही स्थानीय स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए, जिससे उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिल रहा है।
यह पहल न केवल स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का माध्यम है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोज़गार एवं आत्मनिर्भरता के अवसर भी सृजित करेगी।