महर्षि विद्या मंदिर में इंटरनेशनल पीस डे का भव्य आयोजन

महर्षि विद्या मंदिर में इंटरनेशनल पीस डे का भव्य आयोजन
गोरखपुर रुस्तमपुर महर्षि विद्या मंदिर में इंटरनेशनल पीस डे बड़े हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विविध सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्रों में शांति, सद्भाव और विश्व बंधुत्व की भावना का संवर्धन करना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गुरुपूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर विशेष रूप से महर्षि महेश योगी जी द्वारा प्रदत्त भावातीत ध्यान का सामूहिक अभ्यास कराया गया। ध्यान के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने आत्मिक शांति और ऊर्जा का गहन अनुभव किया।विद्यालय के शिक्षक अनूप श्रीवास्तव एवं शिक्षिका प्रियंका मिश्रा ने कार्यक्रम में महर्षि वर्ल्ड पीस मूवमेंट के बारे में भी बताया गया। उन्होंने बताया कि यह आंदोलन महर्षि जी की उस दूरदर्शी सोच एवं विद्यालय समूह के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तण्ड ब्रह्मचारी गिरीश जी सफल योजनाओं का परिणाम है, जिसके माध्यम से संपूर्ण विश्व में स्थायी शांति और समरसता की स्थापना संभव है। इसी कड़ी में सहस्त्रशीर्षा देवी मंडल और सहस्त्रशीर्षा पुरुषा मंडल के कार्यों का भी विस्तार से उल्लेख किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि ये मंडल सामूहिक भावातीत ध्यान और योगिक उड़ान के माध्यम से विश्व चेतना को शुद्ध करते हैं तथा संपूर्ण मानव समाज में शांति, संतुलन और सद्भाव का वातावरण निर्मित करते हैं। यह भी बताया गया कि जब बड़ी संख्या में लोग सामूहिक ध्यान करते हैं तो उसका प्रभाव संपूर्ण विश्व पर पड़ता है और नकारात्मकता का नाश होकर सकारात्मकता और शांति का प्रसार होता है। विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा— “महर्षि जी की ध्यान विधि और विश्व शांति आंदोलन मानवता को स्थायी शांति की ओर ले जाने का एक प्रभावी माध्यम है। सहस्त्रशीर्षा देवी एवं पुरुषा मंडल इसी दिशा में सक्रिय होकर संपूर्ण विश्व को सकारात्मक ऊर्जा से भर रहे हैं। इस अवसर पर हमारा संकल्प है कि हम विद्यालय परिवार और समाज दोनों को शांति और समरसता की दिशा में प्रेरित करेंगे।” कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका संचिता मिश्रा ने किया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक श्रीवास्तव, संध्या द्विवेदी, संचिता मिश्रा, उदय सिंह, चारु श्रीवास्तव, विजय लाल, साधना, रीना श्रीवास्तव, प्रियंका मिश्रा, अर्पणा श्रीवास्तव, नीलम दुबे, सीमा गुप्ता, संदीप सिंह, शालिनी मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, शेषनाथ त्रिपाठी, आकाश चन्द्र गौड, श्वेता दुबे, प्रगति दुबे, दीपशिखा इत्यादि लोग मौजूद रहे।



