3 दिनों तक पूरा शहर भक्ति में डूबा रहेगा:– अध्यक्ष नवीन सिन्हा
3 दिनों तक पूरा शहर भक्ति में डूबा रहेगा:– अध्यक्ष नवीन सिन्हा
31 तारीख को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
रविवार को श्री सरस्वती सुशोभित समिति का बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में समिति के अध्यक्ष नवीन सिन्हा ने बताया कि इस बार रामनवमी पूजा की तैयारी में समिति के कार्यकर्ता पूरी तरह लग गए हैं इस बार की रामनवमी की रूपरेखा की तैयारी कुछ अलग तरीके की जा रही है, पूरे शहर को भगवा में तरीके से सजाने के लिए शहर के चौक चौराहा पर एवं हर गलियों के मकान पर भगवा ध्वज एवं भगवा पताखो से सजाया जाएगा।
28 मार्च को 30 मार्च तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन किए जाएंगे यह कार्यक्रम शहर के काली कीर्तन संघ मैदान में आयोजित होगा जिसमें बाहर से कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा, इन कलाकारों के भक्ति में आवाजों से 3 दिनों तक पूरा शहर भक्ति में डूबा रहेगा। 31 मार्च को ढोल नगाड़े एवं हाथी घोड़े के साथ काफी भव्य तरीके के शोभायात्रा शहर में निकल जाएंगे, शोभायात्रा के दिन भी झांकी की प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा दी जाएगी, हमारी समिति विगत 2009 से शहर में रामनवमी पूजा के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकलते आ रही है इसी परंपरा को देखते हुए इस वर्ष भी समिति के कार्यकर्ता तैयारी में लग चुके हैं, अयोध्या राम मंदिर निर्माण में कम लगने से हर साल का अपेक्षा कार्यकर्ताओं में अधिक उत्साह है।