दलौदा पुलिस द्वारा दो तस्करो से एक किलोग्राम अल्प्राजोलन मादक पदार्थ एवं पांच किलोग्राम डोडाचूरा जप्त
दलौदा पुलिस द्वारा दो तस्करो से एक किलोग्राम अल्प्राजोलन मादक पदार्थ एवं पांच किलोग्राम डोडाचूरा जप्त
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना के द्वारा अपराध एवं अपराधियो तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो, नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री तेर सिंह बघेल एवं एवं श्रीमति कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में तथा उनि मनोज गर्ग थाना प्रभारी थाना दलौदा के कुशल नेतृत्व मे उनकी टीम द्वारा दो तस्करो से अवेध मादक पदार्थ 01 किलोग्राम अल्प्राजोलम एवं 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय होण्डा शाईन मोटर से परिवहन करते जप्त किया।
18.09.25 को थाना दलौदा पर पदस्थ कार्यवाहक सउनि हरिश झा को मुखबिर से सुचना मिली कि एक होण्डा साईन कंपनी की मोटर साईकिल जिस पर दो व्यक्ति बैठे है जिनके पास अवैध मादक पदार्थ अल्प्राजोलम एंव डोडाचूरा है जो महू नीमच हाईवे रोड होते हुए किन्ही बाहरी तस्कर को देने आने वाले हैं, यदि शीघ्र ही महू नीमच हाईवे रोड के आस पास नाकाबन्दी की जावे तो उक्त दोनो व्यक्तियो को अवैध मादक पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता हैं। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल टीम गठीत कर महू नीमच हाईवे रोड सावलिया गौशाला के पास दलौदा रेल पर नाकाबंदी की गई तभी थोडी देर बाद मंदसौर तरफ से मुखबीर द्वारा बताये हुलिए की मोटरसाईकिल आती दिखी जिसको गठित टीम द्वारा रोककर पकडा मोटर साईकिल चालक से नाम पत्ता पुछते उसने अपना मोहम्मद ईकबाल पिता अब्दुल रसीद जाति शेख उम्र 55 वर्ष निवासी पुलिस चौकी के पास भैसोदामंडी थाना भानपुरा एंव पीछे बैठे व्यक्ति जिसने अपना नाम रामेश्वर पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 41 साल निवासी गुर्जरो का खेडा मांडवी थाना भवानीमंडी जिला झालावाड राजस्थान का होना बताया। चालक मोहम्मद इकबाल की तलाशी लेते उसके बदन पर पहने शर्ट के अंदर पेट व पेंट के बीच एक पीले रंग की थैली के अंदर रखी थैली से अवैध मादक पदार्थ अल्प्राजोलम एंव मो. सा के बीछे बैठे व्यक्ति जिसने बीच में एक विमल का थैला रख रखा था जिसमे 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा होने पर जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपीगणो के विरुद्ध थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 373/2025 धारा 8/22,15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अनुसधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी-01. मोहम्मद इकबाल पिता अब्दुल रसीद जाति शेख उम्र 55 वर्ष निवासी पुलिस चौकी के पास भैसोदामंडी थाना भानपुरा
02. रामेश्वर पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 41 साल निवासी गुर्जरो का खेड़ा मांडवी थाना भवानीमंडी जिला झालावाड राजस्थान
जप्तशुदा माल 01. अवैध मादक पदार्थ 01 किलोग्राम अल्प्राजोलम किमती करीब 200000/- रुपये
02. अवैध मादक पदार्थ 05 किलोग्राम डोडाचूरा किमती 20000/- रूपये
03. घटना में प्रयुक्त एक होण्डा साईन मोटर साईकिल किमती 90000/- रुपये
सराहनिय कार्यः –थाना प्रभारी उनि मनोज गर्ग थाना दलौदा मय टीम का सराहनीय योगदान रहा। मन्दसौर पुलिस मादक पदार्थ तस्करो के विरुध्द कडी कार्यवाही करने के लिये प्रतिबध्द है।



