मंदसौर जिले के 74 मंडलों तथा 06 नगरों में निकलेंगे ऐतिहासिक पथ संचलन

मंदसौर नगर की 20 बस्ती में 400 स्वयंसेवक प्रतिदिन 6 घंटे कर रहे है घर-घर संपर्क
इस विजयादशमी को आरएसएस के 100 वर्ष पूर्ण
मंदसौर। आगामी विजयादशमी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होंगे तथा आगामी वर्ष को शताब्दी वर्ष के रूप में संघ मनाएगा। शताब्दी वर्ष का प्रारंभ विजयादशमी पर्व के पथ-संचलन से होगा।
वर्ष 1925 में विजयादशमी के दिन परमपूज्य डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने संघ प्रारम्भ किया । 100 वर्ष की यात्रा में संघ ने शाखा के संस्कारों के माध्यम से देश की जनता में अटूट विश्वास अर्जित किया है। इस विजयादशमी पर्व पर जिले के 74 मंडलों और 6 नगरों के स्वयंसेवक पथ संचलन में भागीदारी करेंगे। इसको लेकर तैयारी जोरो से चल रही है। प्रतिदिन शाखा के अलावा 6 घंटे स्वयंसेवक घर-घर संपर्क कर पथ-संचलन में आने का आग्रह कर रहे है। साथ ही जिन स्वयंसेवकों के पास गणवेश नहीं है या पूर्ण नहीं है, उन्हें गणवेश उपलब्ध करवा रहे है। इस वर्ष पथ-संचलन में हजारों की संख्या में स्वयंसेवक कदमताल करते हुए संघ के अनुशासन और संगठन शक्ति का परिचय देंगे। जो, स्वयंसेवक पथ संचलन में नहीं चल सकते, वे संघ-स्थान पर ही रुकेंगे। संचलनों को देखने और स्वागत करने के लिये सामाजिक संगठनों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों, माताओं-बहनों में उत्साह है।