सिंगोलीनीमच

दिगंबर जैन समाज की नई कार्यकारिणी का निर्विरोध गठन

अध्यक्ष भरत ठोला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मोहिवाल महामंत्री पारस साकुण्या मनोनित

सिंगोली -(मुकेश जैन)  परम पूज्य अर्ह योग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज व आर्यिका श्री प्रशममति माताजी के आशीर्वाद से नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज के चुनाव बडे उत्साह के साथ निर्विरोध सम्पन्न हुए समाज के पारस ठोला ने बताया कि 19 सितंबर शुक्रवार को रात्रि 8 बजे महावीर मांगलिक भवन ( पाण्डे जी कि बावड़ी) पर समाज कि बैठक रखी गई जिसमे सर्व प्रथम मंगलाचरण सुनिल सेठिया ने किया उसके बाद सभी कि सहमति से अध्यक्ष भरत ठोला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम बगड़ा उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठोला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मोहिवाल महामंत्री पारस साकुण्या सहमंत्री प्रेमचन्द साकुण्या प्रवक्ता पारस ठोला तो संरक्षक पद पर पारस हरसोला चांदमल बगड़ा कैलाशचंद्र मोहिवाल सभी को निर्विरोध चुना गया व कमेठी का गठन किया गया वही 21 जनो को सदस्यों के तोर पर कमेटी मे रखा जाएगा नई कमेटी बनने पर सभी को बधाई शुभकामनाए दी गई मन्च का संचालन पारस हरसोला ने किया आभार अन्कित हरसोला ने व्यक्त किया आगामी समय में मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज व आर्यिका श्री प्रशममति माताजी ससघ के सानिध्य में नगर में भव्य पन्चकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव प्रस्तावित है*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}