मंदसौरमंदसौर जिला

पॉलिथीन – भारत छोड़ो : चन्दा डाँगी की हुंकार

पॉलिथीन – भारत छोड़ो : चन्दा डाँगी की हुंकार

 

मंदसौर। जैन साहित्यकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच देने वाली प्रतिनिधि संस्था अंतरराष्ट्रीय जैन साहित्य संगम का द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन मेवाड़ भवन कामलीघाट देवगढ़ में 13 से 15 सितंबर के बीच सम्पन्न हुआ। मेवाड़ भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री लादूलाल पितलिया , मंत्री श्री गौतमचंद बोहरा और ताराचंद बांठिया ने अतिथि देवो भव: की भावना से सभी का सुन्दर आतिथ्य सत्कार किया। अधिवेशन में चुनिंदा साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन, कवि सम्मेलन, महिला प्रतिनिधियों द्वारा अभिनीत नाटिका का मंचन, परिसंवाद आदि कार्यक्रमों में देशभर से आए 100 से अधिक प्रतिभागियों ने आनंद लिया। यह आयोजन हुकुमचंद सांवला के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप जैन हर्षदर्शी और महामंत्री मनोज मनोकामना ने संस्था की गतिविधियों एवं भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

मंदसौर नगर से संस्था की मध्यप्रदेश इकाई की सह सचिव श्रीमती चन्दा डांगी ने इस आयोजन में अभिनीत नाटिका “संस्कार शाला” का निर्देशन किया एवं सबसे पॉलिथीन से मुक्ति पाने, भोजन जूठा नहीं छोड़ने और जन्मदिन पारम्परिक तरीके से मनाने का विनम्र आग्रह किया उन्होंने आयोजन की भोजन व्यवस्था संभालते हुए ज़ीरो फूड वेस्टेज का पालन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही पॉलीथिन का विकल्प पेश करते हुए कपड़े की थैलियों और स्टील के ग्लास का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण की पहल की ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}