घटनामंदसौर जिलासीतामऊ
पिकअप चालक नदी के तेज बहाव में बह गया, दूसरे व्यक्ति ने अपनी जान जैसे तैसे कूदकर बचा ली

पिकअप चालक नदी के तेज बहाव में बह गया, दूसरे व्यक्ति ने अपनी जान जैसे तैसे कूदकर बचा ली
सीतामऊ -साताखेड़ी चौकी क्षेत्र के भरतपुरा स्थित चंबल नदी में एसडीआरएफ की टिम द्वारा देर शाम तक सर्चिंग अभियान चलाया गया लेकिन टिम को सफ़लता नही मिली कल फिर यह आपरेशन चलाया जाएगा।
बता दे की शुक्रवार सुबह भरतपुरा से ताल जाने वाले रास्ते पर एक पिकअप चालक ने चंबल नदी के छोटे पुल को पार करने की कोशिश की लेकिन पुल पर पानी अधीक होने के चलते पिकअप वाहन नदी में गिरते गिरते बचा और एक तरफ से नदी में झुक कर लटक गया। इस घटना के दौरान पिकअप चालक नदी के तेज बहाव में बह गया, साथ ही पिकअप में बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपनी जान जैसे तैसे कूदकर बचा ली। घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और सर्चिंग ऑपरेशन चलाया लेकिन देर शाम तक पुलिस प्रशासन को डूबे हुए व्यक्ति को ढूंढने में कोई सफलता नहीं मिली।