तुरंत एक्शन :. मामला -उफ़नती पुलिया पार करना महंगा पड़ा

परिवहन विभाग द्वारा एक स्कूल वाहन का पंजीयन निरस्त एवं चालक का लाइसेंस भी निलंबित
व्हीकल एक्ट के उल्लंघन पर की गई कार्रवाई
नीमच 19 सितंबर 2025 जिला कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिला परिवहन विभाग की टीम ने शुक्रवार को सिंगोली में एक निजी विद्यालय के पास एक विद्यालय के वाहन की जाँच की।प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय वाहन (स्कूल बस) द्वारा पुल मरम्मत कार्य हेतु लगाए गए अवरोधक को पार कर बच्चों को ले जाया जा रहा था, जो सुरक्षा मानकों के विपरित है। निर्देशों का उल्लंघन करने पर जिला परिवहन अधिकारी नीमच द्वारा निजी विद्यालय के स्कूल वाहन का पंजीयन निरस्त कर , चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया है।
आरटीओ ने विद्यालय प्रबंधन को चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। संबंधित वाहन को तत्काल जब्त कर थाना सिंगोली की अभिरक्षा में रखा गया है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को भी आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। यह जानकारी आरटीओ श्री नंदलाल गामड़ ने दी है।