अपराधपिपलोदारतलाम

चोरों के हौसले बुलंद रात के समय जडवासा में तीन किसानों के कुए से विद्युत मोटर निकाल गए

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा

चोरों के हौसले बुलंद रात के समय जडवासा में तीन किसानों के कुए से विद्युत मोटर निकाल गए

ढोढर रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील अंतर्गत गांव जड़वासा में अज्ञात चोरों द्वारा रात में विद्युत मोटर निकालने का काम कर रहे हैं किसान घर परिवार के साथ घर ही रहता हे बारिश का समय है इसलिए घर पर ही रहते हैं रात में कुएं पर जा नहीं पाते हैं जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर कुएं से मोटर एवं पशु भैसे चोरी करने में सफल रहे।

जानकारी के अनुसार जडवासा से पिंगराला रास्ते पर 14 सितंबर रविवार रात के समय समरथ सिंह पिता बाबू सिंह एवं नारायण सिंह चंद्रावत दिलीप चौहान के कूए से विद्युत मोटर बड़ी चालाकी से अज्ञात चोर चुरा ले गए जब किसान अपने खेत सुबह पहुंचे तो देखा कि कुए पर पाईप मुंह कटे हुए मिले एवं केवल वही छोड़ गए और विद्युत मोटर ले गए जिसको देखते हुए कालूखेड़ा थाने में आवेदन दिया चोरों के उसने बुलंद होते जा रहे हैं कुछ दिनों पहले पलासिया रास्ते पर पंचायत सहायक सचिव भारत राठौड़ के कुए की विद्युत मोटर भी चोरों द्वारा ले गए थे एवं रमेश पिता उदयराम आंजना के कूए वहां पर तीन भैंस बंधी हुई थी अज्ञात चोर ले गए तो उन्होंने भी कालूखेडा थाने में आवेदन दर्ज कराया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

जडवासा ठाकुर नारायण सिंह चंद्रावत ने बताया कि गांव में लगातार चोरिया हो रही है थाना प्रभारी महोदय से निवेदन है कि जल्द इन चोरों को सबक मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}