शामगढ़ में चिकित्सा में बड़ा चमत्कार : 40 वर्षीय महिला की बच्चेदानी से ढाई किलो की गांठ सफलतापूर्वक निकाली गई

शामगढ़ में चिकित्सा में बड़ा चमत्कार : 40 वर्षीय महिला की बच्चेदानी से ढाई किलो की गांठ सफलतापूर्वक निकाली गई
शामगढ़। छोटे कस्बे शामगढ़ के सरदार पटेल अस्पताल में एक बड़ा चिकित्सा चमत्कार देखने को मिला। ढाबला गुर्जर निवासी 40 वर्षीय महिला, जो पिछले 5 वर्षों से पेट दर्द, माहवारी में अत्यधिक रक्तस्राव और दर्द की समस्या से जूझ रही थी, का सफल ऑपरेशन कर बच्चेदानी से लगभग ढाई किलो वजनी गांठ निकाली गई।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला पिछले लंबे समय से परेशान थी। शुरुआती दौर में दर्द व ब्लीडिंग को सामान्य समझा गया, लेकिन पिछले 15 दिनों में रक्तस्राव असामान्य रूप से बढ़ जाने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए शामगढ़ स्थित सरदार पटेल अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका शर्मा ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया। मात्र ढाई घंटे के लंबे ऑपरेशन में डॉक्टर और उनकी टीम ने कुशलता का परिचय देते हुए बच्चेदानी से गांठ सफलतापूर्वक निकाल दी। ऑपरेशन के बाद डॉ. शर्मा ने बताया कि निकाली गई गठान का वजन लगभग 2 से ढाई किलो था, जो मरीज के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता था।
इस जटिल ऑपरेशन में डॉक्टर दीपिका शर्मा के साथ सरदार पटेल अस्पताल का पूरा स्टाफ शामिल रहा। छोटे कस्बे में इतना कठिन ऑपरेशन सफलतापूर्वक होना चिकित्सा जगत के लिए भी बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
महिला के परिजनों ने इस सफल उपचार के लिए अस्पताल संचालक डॉ. कमलेश पाटीदार, डॉ. दीपिका शर्मा और पूरे मेडिकल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “शामगढ़ जैसे कस्बाई क्षेत्र में इतना बड़ा ऑपरेशन होना हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।”