आरोपी के ठिकाने से अवैध 60 लिटर शराब भी जब्त तक की

आरोपी के ठिकाने से अवैध 60 लिटर शराब भी जब्त तक की

दलोदा। राजकुमार जैन
मन्दसौर पुलिस थाना दलौदा चोकी कचनारा की प्रभावी कार्यवाही, आरोपी के ठिकाने से 2000 लीटर लहान किया गया नष्ट, आरोपी के ठिकाने से अवैध 60 लीटर शराब भी की गई जप्त।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशित किया जिसके तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिहं बघेल एवं श्रीमान एसडीओपी ग्रामिण मंदसौर श्रीति किर्ती बघेल के मार्गदर्शन में तथा उनि मनोज गर्ग थाना प्रभारी थाना दलौदा तथा उनि पुर्णिमा सिंह सिरोहिया चोकी प्रभारी कचनारा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है।
अवैध शराब तस्करों पर पुलिस चोकी कचनारा थाना दलौदा द्वारा मुखबीर की सुचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.09.2025 को पुलिस टीम बनाकर ग्राम उमाहेडा मे अवैध शराब तस्करो के ठिकानो पर दबिश दी गई । दबिश के दौरान ग्राम उमाहेडा मे आरोपी सुमित के मकान के पिछे 2000 लीटर लहान बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया एंव 15-15 लीटर की चार केनो मे, जिसमे अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल 60 लिटर किमती 60000 रु को जप्त किया गगया ।
दिनांक 19.09.2025 को उनि पुर्णिमा सिंह सिरोहिया को मुखबिर सूचना पर तत्परता एवं तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर मय पुलिस टीम पहुँची जहाँ मुखबिर सूचना मुताबिक घर के पीछे एक व्यक्ति मिला जिसको घेराबंदी कर पकडते पुलिस को पास आता देख वह खेतो तरफ भागा, उक्त व्यक्ति खेतो में जंगल तरफ भाग गया जो व्यक्ति सुमीत बाछडा होने से सुमीत बाछडा का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से आरोपी सुमीत के मकान के पीछे से जप्त चारो कैन प्रत्येक कैन में 15-15 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब भरी होकर कुल अवैध कच्ची शराब कुल 60 लीटर किमती 6000 रूपये, जिसे पंचानो के समक्ष विधिवत जप्त किया गया। वापसी पर आरोपी सुमीत पिता मुकेश चौहान बाछड़ा निवासी उमाहेडा की तलाश बाछडा डेरा उमाहेडा, ग्राम उमाहेडा, आक्या, लखमाखेडी में करते कोई पता नहीं चला, जप्तशुदा हाथ भट्टी की कच्ची शराब से भरी प्लास्टिक की 04 कैन जप्त कर अपराध क्र. 374/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है तथा फरार आरोपी सुमित की तलाश सम्भावित स्थानो पर की जा रही है।
जप्त शुदा मश्रुका 01. हाथ भट्टी की कुल शराब 60 लीटर किमती 60,000 रु (साहठ हजार रु. ) ।
02. 2000 लीटर लहान जप्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया ।
फरार आरोपी का नाम – फरार आरोपी- सुमित पिता मुकेश चौहान जाति बाछडा निवासी उमाहेडा थाना दलौदा
पुलिस टीम – उक्त कार्यवाही में चोकी प्रभारी कचनारा पुर्णिमा सिह सिरोहिया मय पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा ।