जिला स्तरीय शालेय खेल-कूद प्रतियोगिता शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कराड़िया में संपन्न

जिला स्तरीय शालेय खेल-कूद प्रतियोगिता शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कराड़िया में संपन्न
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
शासकीय उ.मा.वि. कराड़िया में जिला स्तरीय शालेय खेल-कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई, जिसमे पिट्टू एवं डॉजबाल खेल खिलाए गए ! प्रतियोगिता में आलोट, जावरा, रतलाम एवं सैलाना विकासखंड की टीमों ने भाग लिया ! प्रतियोगिता का शुभारम्भ हरिसिंह गुर्जर (मंडल अध्यक्ष जोगणिया मंडल) रहे, अध्यक्षकता कराड़िया सरपंच पप्पूसिंह राठौर ने की एवं मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय वेद व प्राचार्य रामचंद्र पोरवाल रहे ! पिट्टू प्रतियोगिता में आलोट की बालक एवं बालिका वर्ग टीम ने फ़ाइनल मुकाबले में रतलाम एवं जावरा को 03-33 व् 7-28 से हराकर विजय प्राप्त की एवं डॉजबॉल खेल में भी आलोट बालक एवं बालिका वर्ग ने बाजी मारी ! समापन में मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी दीपेंद्र सिंह ठाकुर का स्वागत आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक अतुल वर्मा ने शॉल एवं साफा बांधकर किया ! अध्यक्षता जनपद सदस्य करण सिंह राठौर ने की तथा विशेष अतिथि महेंद्र सिंह सोलंकी रहे ! कोच शंकरलाल मालवीय, महेंद्र शुक्ला, राजेश कोठारी, पृथ्वीराज राठौर राहुल परमार आदि कोच उपस्थित रहे ! निर्णायक की भूमिका ओमप्रकाश परमार, हर्ष व्यास एवं चौहान रहे ! संचालन आलोट ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल ने किया आभार बद्रीलाल बसेर ने माना।