झालावाड़डग

गंगधार उपखंड में ग्रामीण सेवा पर्व अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया 

गंगधार उपखंड में ग्रामीण सेवा पर्व अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया 

चौमहला /झालावाड़

रिपोर्ट रमेश मोदी

राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर आमजन की सुविधाओं , हित के लिए गंगधार उपखंड में दिनांक 17 सितंबर से 18 अक्टूबर तक ग्रामीण सेवा पर्व अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ,इसी क्रम में ग्राम पंचायत मुख्यालय उन्हेल नागेश्वर , एवं रणायरा में आज दिनांक 18 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत मुख्यालय उन्हेल ग्रामीण सेवा पर्व शिविर का आयोजन गंगधार तहसीलदार गणेश खंगार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

तहसीलदार गणेश खंगार ने जानकारी देते हुवे बताया कि शिविर में बंटवारा प्रस्ताव के 02 केस , कोर्ट प्रकरणों में नोटिस तामिल 09 , सहमति विभाजन के 09लंबित फार्मर आईडी का सत्यापन 22 जाति प्रमाण पत्र जारी 25 राजस्व रिकॉर्ड में खाता दुरुस्ती के 27 पेंशन सत्यापन के 13 प्रकरण, मात्र वंदन योजना के 10 मामले राशन कार्ड अपडेट करना 12 मामले, बिजली के खराब मीटर को बदलने के 6 मामले तथा बिजली के ढ़िले तारों को ठीक करना।मेडिकल विभाग द्वारा 480 लोगों का उपचार करना, परामर्श करना और उन्हें दवाइयां देना। पोषण किट वितरण टीवी रोग के मामले में 03 केस ,आयुर्वेदिक चिकित्सा द्वारा 90 व्यक्तियों की जांच परामर्श और दवाई वितरण पशुओं का उपचार 70 पशुओ का उपचार हुआ ।कुल 5200 वृक्षारोपण वन विभाग द्वारा लगाए गए।इसके अलावा कचरा संग्रहण का भौतिक सत्यापन 16 कैस जन आधार अपडेट 02 और पालनहार योजना 01 मामले में स्वीकृति जारी हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}