भाजपा मण्डल कुशाभाऊ ठाकरे ने मनाया,सेवा पखवाड़े के रूप में प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस

नीमच -भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी का जन्म दिवस 17 सितंबर सेवा पखवाड़ा के रूप में कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा मंडल नीमच द्वारा मंडल के ग्राम पालसोड़ा में मनाया गया।कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती अवंतिका मेहर सिंह जाट, कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर दास बैरागी की उपस्थिति में पालसोड़ा स्थित प्राचीन भैसासरी माताजी मंदिर प्रांगण स्वच्छता अभियान चलता कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।जहां मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई की गई ।तत्पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर मरीजों को फल बिस्कीट वितरीत किये ।एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया स्वास्थ्य परीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डा. एस .एल पाटीदार ने किया ।इस अवसर पर कई कार्यकर्ताओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं स्वास्थ्य लाभ लिया ।एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम पंचायत परिसर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट ने कहा कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी भाजपा द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी का जन्म दिवस सेवा पखवाड़े के रूप में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है ।17 से 2 अक्टूबर तक यह पखवाड़ा मनाया जाएगा ।इस दौरान स्वास्थ्य शिविर,सफाई अभियान,स्वास्थ जांच शिविर,वृक्षारोपण सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पूरे मंडल में जगह-जगह प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्म दिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है जहां वृक्षारोपण,सफाई अभियान अभियान, सहित सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाई जा रही है एव कई कार्य सेवा के रूप में किये जा रहे हैं ।इस अवसर पर भाजपा नेता मेहर सिंह जाट ,कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र सिंह चौहान भवरासा,मंडल महामंत्री जगदीश परमार,मंडल उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र शर्मा,शांतिलाल पप्पू पाटीदार उप सरपंच,हरिप्रसाद शर्मा,कमल नागदा भाटखेड़ा,भरत शर्मा,बामनिया सरपंच बालमुकुंद पाटीदार,ईश्वर सीह बामनिया,पूर्व सरपंच सुरेश नागदा हिंगोरिया, समरथ देवड़ा,रवि पाटीदार सुरेंद्र सिंह चौहान,कमल दास बैरागी,सहित जनप्रतिनिधि ,भाजपा कार्यकर्ता बुथ कार्यकर्ता,सहित मंडल पदाधिकारी उपस्थित थे । उक्त जानकारी कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी समरथ सेन पालसोडा ने दी ।