समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 सितंबर 2025 बुधवार

////////////////////////////
गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी पूजा, मेरा प्रण : प्रधानमंत्री श्री मोदी
पिछले 11 साल में 25 करोड़ लोग आये गरीबी से बाहर*
म.प्र. लिख रहा विकास की नई इबारत, धार का पीएम मित्र पार्क अन्य राज्यों के लिए बनेगा नज़ीर*
देवी अहिल्या बाई की परंपरा और विरासत को आगे बढ़ाएगा धार का पीएम मित्र पार्क*
धार के पीएम मित्र पार्क से अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया आधार और युवाओं को रोजगार*
किसान और श्रमिकों के जीवन में आयेगी समृद्धि
कारीगरों का हुनर अब पहुंचेगा वैश्विक बाजारों में, स्वदेशी बनेगा विकसित भारत का आधार
जो पिछड़ा है, उसे आगे लाना हमारी प्राथमिकता
स्वदेशी जागरण के लिए अभियान चलाएं राज्य सरकारें
दुकानों पर हो गर्व से कहो ये स्वदेशी है का बोर्ड
देश का पैसा देश में रहेगा तो मिलेगी विकास को नई गति
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत की उपलब्धियाँ कल्पनातीत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पीएम मित्र पार्क से वस्त्रोद्योग का वैश्विक केन्द्र बनेगा मध्यप्रदेश
मालवा-निमाड़ अंचल के किसानों को मिलेगा कपास उत्पादन का उचित दाम
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने धार में किया पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार महा-अभियान सहित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों का शुभारंभ
मंदसौर 17 सितम्बर 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आज मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। धार की धरती पर बनने वाले देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क से देश की अर्थव्यवस्था को नया आधार मिलेगा। यह पार्क पूरे मध्यप्रदेश के विकास को नई गति देगा और यहां होने वाले निवेश से प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक नए दौर में प्रवेश करेगी। मध्यप्रदेश विकास की नई इबारत भी लिखेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कपड़ा उद्योग से ही देश के विकास को नई मजबूती मिलेगी। पीएम मित्र पार्क देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री में नए ट्रांसफार्मेशन की राह खोलेगा। उन्होंने कहा कि हम देश में 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित करने जा रहे हैं और इनके जरिए हम भारत को विश्व का टेक्सटाईल-हब बनाएंगे। इन पीएम मित्र पार्कों में बुना जाने वाला धागा, सिर्फ किसानों का ही नहीं, बल्कि पूरे देश के विकास का नया ताना-बाना बुनेगा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी बुधवार को धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने यहां पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया साथ ही राष्ट्रीय ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ महाअभियान, आठवें ‘राष्ट्रीय पोषण माह’, ‘आदि सेवा पर्व’ का शुभारंभ कर ‘सुमन सखी चैटवॉट’ को लाँच किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना’ योजना के तहत देशभर की 15 लाख से अधिक महिला हितग्राहियों को 450 करोड़ रूपए से अधिक की प्रसूति सहायता राशि सिंगल क्लिक के जरिए उनके खाते में अंतरित की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ‘एक बगिया मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की दीदी श्रीमती लक्ष्मी डोडियार को अमरूद का पौधा भेंट किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत सुश्री आराधना कलमी को 1 करोड़वां सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग कार्ड प्रदान किया। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार महाअभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर में 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर उपस्थित रहीं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत सिर्फ हमारा संकल्प नहीं है, बल्कि यह भारत के सुनहरे भविष्य के निर्माण का यज्ञ है। यह यज्ञ तभी पूर्ण होगा जब इसमें सबकी आहुति और सबका योगदान शामिल होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि सबके साथ से हम सबके विकास के लिए संकल्पित हैं। पिछले 11 वर्ष जनकल्याण को समर्पित रहे। गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी इष्ट-पूजा और मेरा प्रण है। हमारे समर्पित प्रयासों से पिछले 11 साल में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी के जीवन से बाहर आए हैं, जिससे पूरे समाज को एक नया आत्मविश्वास मिला है, यही हमारा ईनाम भी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार की प्रगतिशीलता और अवसर का भरपूर लाभ उठाने की उदात्त मंशा की सराहना करते हुए कहा कि धार का यह पीएम मित्र पार्क आने वाले समय में दूसरे राज्यों के लिए एक नज़ीर बनेगा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ाना चाहिए। इसी से हमारे किसानों, काश्तकारों और श्रमिकों के जीवन में समृद्धि आयेगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वदेशी को ही आजादी का हथियार बनाया था। अब हमें इसे विकसित भारत का आधार बनाना है। इसलिए हम छोटी-बड़ी जो भी चीजें खरीदें, सबसे पहले देखें कि क्या यह देश में बनी है या नहीं। देश का पैसा देश में रहेगा, तो विकास को नई गति मिलेगी। यही पैसा देश के विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं में काम आता है। देश के मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने के लिए बहुत धन की जरूरत है। स्वदेशी से पैदा होने वाले रोजगार का लाभ युवाओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से पूरे देश में जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही हैं। राज्य सरकारें इसके लिए स्वदेशी जागरण अभियान चलाएं जिससे नागरिक स्वदेशी वस्तुएं खरीदकर इसका भरपूर लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और व्यापारी मिलकर सुनिश्चित करें कि पर्वों के दौरान हर दुकान पर इस आशय का बोर्ड लगा होना चाहिए कि ‘गर्व से कहो, ये स्वदेशी है’। उन्होंने कहा कि हम सभी स्वदेशी वस्तुओं पर गर्व करें। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत एक ऐसे नए दौर की ओर बढ़ रहा है, जहां सबके विकास का प्रबंध हो, हर हाथ को काम मिले और सबके जीवन में समृद्धि का वास हो।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि महेश्वरी साड़ी मध्यप्रदेश की पहचान रही है। धार में पीएम मित्र पार्क के माध्यम से हम देवी अहिल्याबाई नारी सशक्तिकरण मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। मप्र में उच्च कोटि का कपास उपलब्ध है। पीएम मित्र पार्क से कपड़ा उद्योग की वैल्यू चैन इसी जगह उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर में धार पूरे देश में चमकने वाला है। फाइव-एफ विजन – ‘फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन से फॉरेन’ पर काम जारी है। प्रधानमंत्री ने हर्ष जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के पीएम मित्र पार्क की 80 प्रतिशत जमीन निवेशक कम्पनियों को आवंटित की जा चुकी है। इस पार्क के निर्माण से मध्यप्रदेश में 3 लाख से अधिक रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक आसान होगी। इससे हमारे प्रोडक्ट सस्ते बनेंगे और किसानों और कारीगरों को अधिक लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने पीएम मित्र पार्क के लिए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ देश के 30 करोड़ से अधिक भाई-बहनों को मिल चुका है। हमने छोटे कामगारों के हुनर को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जो विकास में पिछड़ा है, उन्हें मुख्य धारा में लाना ही हमारी प्राथमिकता है। धार स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म स्थली भी है। ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को हमें जीवन में उतारना है। देशवासियों से प्रार्थना है कि जो भी खरीदें, वो स्वदेशी ही होना चाहिए। जो भी खरीदें, उसमें हिन्दुस्तान की मिट्टी की महक और देशवासी की ही मेहनत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाना है। विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भर भारत से होकर जाता है। इसलिए विकसित भारत के निर्माण में देश के व्यापारी भी हमारे साथ आएं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ज्ञान की देवी और भोजशाला की माँ वाग्देवी के चरणों में नमन करते हुए कहा कि धार की धरती हमेशा से पराक्रम और प्रेरणा की रही है। महाराजा भोज का शौर्य हमें राष्ट्र रक्षा के लिए डटे रहने की सीख देता है। महर्षि दधीचि का त्याग हमें मां भारती की सेवा के लिए प्रेरणा देता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्होंने मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, उन्हें ध्वस्त कर दिया गया है। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। कल ही एक पाकिस्तानी आतंकी ने दुनिया को रो-रोकर अपना हाल बताया। नया भारत किसी की परमाणु धमकी से डरने वाला नहीं है। यह नया भारत है, जो दुश्मनों को घर में घुसकर मारता है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि 17 सितंबर एक और ऐतिहासिक अवसर है। आज ही के दिन देश ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। भारतीय सेना ने हैदराबाद को अत्याचारों से मुक्त कराया था। यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि थी। सेना के इतने बड़े शौर्य को कई दशक बीत गए, लेकिन कोई याद करने वाला नहीं था। हमारी सरकार ने इस घटना को अमर कर दिया है। हमने भारत की एकता के प्रतीक इस दिन को ‘हैदराबाद लिबरेशन-डे’ मनाने की शुरुआत की है। हैदराबाद में भी आज कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब देश के लिए जियें, हमारा हर पल देश के लिए समर्पित हो। स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए सौगंध लेकर सब कुछ समर्पित कर दिया था। उनका सपना था, विकसित भारत। वे चाहते थे कि भारत गुलामी से निकलकर तेजी से आगे बढ़े।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज हम 140 करोड़ लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया है। इसके चार प्रमुख स्तंभ है। गरीब, किसान, नारी और युवा। आज इन चारों स्तंभों को नई मजबूती देने का काम हुआ है। इस आयोजन में नारी शक्ति का बहुत ध्यान रखा गया है। धार से यह कार्यक्रम देशभर की माताओं के लिए हो रहा है। यहां से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार महा-अभियान का शुभारंभ हुआ है। आज मध्यप्रदेश की भूमि से देशभर में ‘आदि सेवा पर्व’ शुरू हो रहा है, जो जनजातीय वर्ग को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ेगा। आज विश्वकर्मा जयंती पर देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास हुआ है। इससे क्षेत्रीय किसानों को उनकी कपास सहित अन्य उपजों का सही मूल्य मिलेगा। युवाओं को भरपूर रोजगार मिलेगा। प्रदेश के औद्योगिक अभियान को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं और अभियानों के लिए देश और मध्यप्रदेश के निवासी विशेष बधाई के पात्र हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमारी नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार है। घर में मां ठीक रहे, तो पूरा घर ठीक रहता है। मां बीमार हो जाए, तो पूरे परिवार की व्यवस्थाएं चरमरा जाती हैं। इसीलिए ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान माताओं बहनों के उज्ज्वल भविष्य को समर्पित है। हमारी कोशिश है कि एक भी महिला गंभीर बीमारी का शिकार न हो। कई बीमारियों की जांच नहीं होने पर जान का खतरा हो जाता है और इन्हें शुरुआती दौर में पहचानना जरूरी है। इस अभियान में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बीपी, शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी। माताओं-बहनों ने मुझे बहुत कुछ दिया है, मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने माताओं-बहनों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना किसी संकोच के इन स्वास्थ्य शिविरों में जांच जरूर कराएं। इन सभी शिविरों में महंगी से महंगी जांच मुफ्त होगी और दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी। उन्होंने कहा कि नारियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है। आने वाले समय में आयुष्मान कार्ड का सुरक्षा कवच बड़े काम आएगा। यह अभियान 2 अक्टूबर विजय दशमी तक निरंतर चलेगा। माताएं-बहनें थोड़ा समय अपने स्वास्थ्य के लिए भी निकालें। अभियान में लाखों कैंप लगेंगे। आज से ही बड़ी संख्या में जांच शुरू हो गई हैं। कोई मां-बेटी जांच से छूट न जाए, हम सभी को यह संकल्प लेना होगा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि माताएं-बहनें हमारी प्राथमिकता हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए आज आठवें राष्ट्रीय पोषण माह की भी शुरुआत हो रही है। विकसित होते भारत में हमें मातृ और शिशु मृत्युदर कम करना है। हमने ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना’ योजना शुरू की। अब तक 4.5 करोड़ से अधिक गर्भवती माताओं को योजना का लाभ मिल चुका है। अब तक 19 हजार करोड़ रूपए से अधिक की धनराशि हितग्राही माताओं के बैंक खाते में पहुंच चुकी है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा संकट है। केंद्र सरकार जनजातियों के लिए मिशन चला रही है। सिकल सेल अभियान शहडोल से 2023 में शुरू हुआ और आज मध्यप्रदेश की धरती से एक करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड दिया गया है। देश में 5 करोड़ से अधिक स्क्रीनिंग हो चुकी हैं, इससे लाखों लोगों का जीवन बचा है। यह अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए अहम होगा। उन्होंने कहा कि जिनका आज जन्म भी नहीं हुआ, हम उनके लिए काम कर रहे हैं, जिनकी जांच हो चुकी है, उनकी संतानें स्वस्थ हो जाएंगी। जनजातीय भाई-बहन सिकल सेल एनीमिया की जांच जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि पक्के शौचालय, ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला’ योजना, नल-जल योजना और आयुष्मान जैसी अनेक योजनाओं ने देश की माता-बहनों की मुश्किलें कम से कम कर दी हैं। उनका स्वास्थ्य बेहतर बनाया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भाइयों से आग्रह किया कि वे भी अपने परिवार की सभी महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न’ योजना ने कोरोना के कठिन समय में किसी गरीब मां के घर का चूल्हा बुझने नहीं दिया। आज भी राशन मुफ्त दिया जा रहा है। ‘पीएम आवास योजना’ के अधिकांश घर माताओं के नाम पर हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध कर रही है। मुद्रा योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने के अभियान में जुटी है। अब तक करीब 2 करोड़ बहनें लखपति बन चुकी हैं। महिलाओं को बैंक सखी और ड्रोन दीदी के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोड़ रहे हैं। स्व-सहायता समूहों से बहनें समृद्ध हुई हैं। देश का गरीब गरीबी से निकलकर आगे बढ़ेगा, तो देश आगे बढ़ेगा। गरीब की सेवा कभी बेकार नहीं जाती है। गरीब अपनी मेहनत से समंदर पार करने की शक्ति रखता है। गरीब की पीड़ा को मैंने खुद करीब से जिया है। गरीब की सेवा ही मेरे जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है। सरकार गरीबों को केंद्र में रखते हुए पवित्र भाव से योजनाएं बना रही है। हमारे प्रयास केवल योजना निर्माण तक ही सीमित नहीं है, ये गरीब का जीवन बदलने की मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना और माताओं-बहनों को सुरक्षित करना ही मेरी सरकार की प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गरीबों के जीवन में सुख-सुविधा और सम्मान दिया : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वह ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जो कभी कल्पना मात्र लगती थीं। जिस भारत की प्रगति को दुनिया असंभव मानती थी, वह प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व ने ‘मोदी है तो मुमकिन है’ की प्रतिबद्धता ने कर दिखाई। देश की बुनियादी सुविधाओं से लेकर बड़ी से बड़ी दुविधाओं का हल उन्होंने निकाला है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और नेतृत्व ने भारत की काया पलट दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर याद आ रहा है कि जिस तरह भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि को गढ़ा, उसी तरह प्रधानमंत्री श्री मोदी आत्मनिर्भर, सक्षम और विकसित भारत की नींव रखकर नए भारत का निर्माण कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज भारत की ताकत दुनिया देख रही है। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी की सशक्त विदेश नीति और सक्रिय कूटनीतिक प्रयासों से संभव हुआ है। उनके नेतृत्व में भारत ने रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस ने विश्व का परिचय नए भारत से कराया है। भारत अगर बहनों के स्वाभिमान के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी सख्त कार्रवाई करता है, तो यह प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के सामर्थ्य से ही संभव हो सका है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में श्रीरामलला भव्य मंदिर में विराजित हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में देश का सबसे ऊंचा ब्रिज बना है। आजादी के 78 साल बाद मिजोरम में ट्रेन पहुंची है। यूपीआई पूरी दुनिया को हैरान करता है। गरीबों के जीवन में सुख, सुविधा और सम्मान लौटा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कर-कमलों से देश के पहले पीएम मित्र पार्क की नींव मध्यप्रदेश में रखी जा रही है। पीएम मित्र पार्क से प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में किसानों की परंपरागत फसल कपास को प्रोत्साहन मिलेगा। कपास से धागा, धागे से कपड़ा और कपड़े के निर्यात से मध्यप्रदेश वस्त्रोद्योग का वैश्विक केन्द्र बनेगा।
जनजातीय अंचल में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाना म.प्र. का सौभाग्य
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी अपना जन्मदिवस मध्यप्रदेश के जनजातीय अंचल में मना रहे हैं और कई सौगातें लेकर आए हैं। दुनिया के सबसे लोकप्रिय नायक श्री मोदी ने गरीब अंचल के लिए समय निकाला, यह उनके प्रेम की अभिव्यक्ति है। राजा भोज के संस्कारों से समृद्ध ऐतिहासिक नगरी धार प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन से हर्षित हो उठी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी को उनके जन्मदिवस की कोटि-कोटि शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि इस मंगल अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के सानिध्य से मध्यप्रदेश धन्य हुआ है। श्री मोदी दीर्घायु हों, निरोग रहें, उनका यश और कीर्ति बढ़ती रहे, यही कामना है।
पीएम मित्र पार्क के मॉडल और स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित धार के पीएम मित्र पार्क का मॉडल देखा और उसकी खूबियों को जाना। साथ ही स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री ने शिविर में मौजूद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा कर उपचार संबंधी जानकारी भी ली।
प्रधानमंत्री श्री मोदी का राज्यपाल श्री पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने स्वागत कर स्मृति-चिन्ह भेंट किये। प्रधानमंत्री को जनजातीय परम्परानुसार तीर-कमान भेंट किया और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। प्रारंभ में प्रधानमंत्री श्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुसज्जित वाहन से सभा-स्थल पहुँचे और उपस्थित अपार जन-समूह का अभिवादन किया। नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में माताएं, बहनें, किसान भाई और हितग्राही उपस्थित रहे।
============
गांधीसागर अभयारण्य में कूनो से लाई गई मादा चीता “धीरा” को छोड़ा गया
गांधीसागर अभयारण्य में चीतों का कुनबा और बढ़ा, अब चीतों की संख्या में होगी वृध्दि
मंदसौर 17 सितम्बर 25/ भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना “चीता पुनर्स्थापना” के तहत मध्यप्रदेश में चीतों को सुरक्षित एवं अनुकूल आवास उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर जारी है। परियोजना के प्रथम चरण में नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया था।
इसी क्रम में, मध्यप्रदेश शासन द्वारा चीतों के लिए चयनित द्वितीय उपयुक्त स्थल गांधीसागर अभयारण्य (जिला मंदसौर-नीमच) के चीता बाड़ा (भाग-2) में दिनांक 20 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के करकमलों से कूनो राष्ट्रीय उद्यान से लाए गए दो नर चीते “प्रभाष” एवं “पावक” को छोड़ा गया था।
आज इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए गांधीसागर अभयारण्य में चीतों के कुनबे की वृध्दि हेतु कूनो राष्ट्रीय उद्यान से लाई गई मादा चीता “धीरा” को चीता बाड़ा (भाग-2) में छोड़ा गया। गांधीसागर अभयारण्य में चीतों की यह बढ़ती संख्या परियोजना के सफल क्रियान्वयन और प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक श्री शुभरंजन सेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) भोपाल श्री उत्तम कुमार शर्मा, मुख्य वन संरक्षक उज्जैन वन वृत्त श्री एम. आर. बघेल, वनमण्डलाधिकारी मंदसौर श्री एस. के. अटोदे, वनमण्डलाधिकारी कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर श्री थिरूकूरल आर., अधीक्षक अभयारण्य गांधीसागर श्री अमित राठौर सहित वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
=================
स्वस्थ नारी–सशक्त नारी अभियान, मंदसौर में 1299 महिलाओं का हुआ हीमोग्लोबिन परीक्षण
रक्तदान – जीवनदान : जिले में हुआ 113 यूनिट रक्त संग्रह
मंदसौर 17 सितम्बर 25/ महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले में स्वस्थ नारी–सशक्त नारी अभियान निरंतर संचालित है। इसी कड़ी में आज 17 सितम्बर को शाम 5 बजे तक जिले में 223 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। इसके साथ ही 3 रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 113 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिलेभर में कुल 1299 महिलाओं का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। इनमें भानपुरा में 115, गरोठ में 174, मल्हारगढ़ में 296, सीतामऊ में 301 और धुंधड़का में 413 परीक्षण संपन्न हुए।
जिले में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में कुल 5863 लोगों का पंजीयन हुआ, जिनमें 4104 महिलाएं और 1759 पुरुष शामिल रहे। इसके अलावा 2169 NAFLD Screening, 1688 बीपी व शुगर की जांच, तथा 2215 गर्भवती माताओं का चेकअप किया गया। वहीं 90 नई गर्भवती माताओं का पंजीयन भी किया गया।
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया है। महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षित मातृत्व को प्राथमिकता देते हुए यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा, ताकि हर महिला स्वस्थ और सशक्त होकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सके।
===============
जो सबसे पीछे हैं, उनको बराबर के दर्जे पर लाकर सरकार ने खड़ा किया : राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर
जिले में रक्तदान पोर्टल लॉन्च, अब जरूरतमंदों को आसानी से मिलेगा रक्त
कलेक्टर श्रीमती गर्ग, जनप्रतिनिधियों, युवाओं ने किया बढ़ चढ़ कर रक्तदान
सेवा पखवाड़ा का जिला अस्पताल परिसर में हुआ भव्य शुभारंभ
जिले के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री के लाइव उद्बोधन को देखा और सुना गया
मंदसौर 17 सितम्बर 25/ सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ आज जिले में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने धार जिले के भैसोला गांव से इसका शुभारंभ किया, जिसका सीधा प्रसारण मंदसौर जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में देखा और सुना गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जिला अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ। शुभारंभ अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री राजेश दीक्षित, श्री प्रीतेश चावला सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चौहान, सिविल सर्जन डॉ रावत मेडिकल कॉलेज डीन सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
रक्तदान पोर्टल का भव्य शुभारंभ – अब रक्त मिलेगा सहज, सरल और त्वरित
शुभारंभ अवसर पर जिले का पहला रक्तदान पोर्टल लॉन्च किया गया, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं में एक ऐतिहासिक कदम जोड़ दिया। अब मरीजों और ज़रूरतमंदों को रक्त की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। पोर्टल के माध्यम से मात्र एक क्लिक पर रक्तदाताओं से सीधा संपर्क संभव होगा और समय पर जीवनरक्षक रक्त उपलब्ध हो सकेगा।
इसी अवसर पर विशेष रक्तदान पोस्टर का विमोचन हुआ तथा रक्तदाताओं के लिए आधुनिक क्यूआर कोड सिस्टम भी शुरू किया गया। क्यूआर कोड को स्कैन करते ही रक्तदाताओं की संपूर्ण सूची खुल जाएगी, जिससे हर व्यक्ति आसानी से रक्तदाता तक पहुँच सकेगा।
आज इस अनोखी पहल के तहत सूचीबद्ध सभी रक्तदाताओं ने जिला अस्पताल में उत्साहपूर्वक रक्तदान कर ‘जीवनदान ही महादान’ के संकल्प को चरितार्थ किया। यह कदम न केवल जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करेगा बल्कि मानवता की सेवा का सशक्त उदाहरण भी बनेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जनप्रतिनिधियों, युवाओं ने जिला अस्पताल में बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के आने वाले 20 वर्षों का महाऐजेंडा तय किया है। यह एजेंडा उन लोगों के लिए है जो अब तक सबसे पीछे थे, जो सबसे गरीब थे—सरकार ने उन्हें समाज की मुख्यधारा में खड़ा कर बराबरी का दर्ज़ा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा है” का संकल्प प्रधानमंत्री ने पूरे देश को दिया है।
आज स्वच्छ भारत अभियान केवल नारा नहीं बल्कि जन-जन का संकल्प बन चुका है। इसी का परिणाम है कि आज मध्यप्रदेश पूरे देश में स्वच्छता के मामले में नंबर 2 पर है और इंदौर पूरे देश का स्वच्छता सिरमौर बनकर उभरा है। इंदौर की हवा को उन्होंने देश में सबसे शुद्ध बताते हुए कहा कि यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसे अपनाकर ही हम एक स्वस्थ और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हो रहे हैं। 50 से 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है, जिसने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की सामाजिक स्थिति में ऐतिहासिक बदलाव किया है।
उन्होंने आर्थिक नीतियों पर बोलते हुए कहा कि भारत ने अमेरिका की टैरिफ नीति को ठुकरा कर अपनी आर्थिक स्वतंत्रता और संप्रभुता का परिचय दिया है। जीएसटी को सरल करते हुए अब मात्र दो दरें – 5% और 18% लागू की जा रही हैं, जो 22 सितंबर से पूरे देश में लागू होंगी। इसका सीधा और त्वरित लाभ आम जनता को मिलेगा।
उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा धार में पीएम मेगा पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जो कॉटन उद्योग में क्रांति लाएगा और देशभर के हजारों किसानों को सीधा लाभ पहुँचाएगा। यह कदम भारत को आत्मनिर्भर और वैश्विक बाज़ार में और मज़बूत बनाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि “पहला सुख निरोगी काया” यह केवल कहावत नहीं बल्कि जीवन का सबसे बड़ा सत्य है। यदि शरीर स्वस्थ और निरोग है तो वही सबसे बड़ा सुख है, क्योंकि स्वास्थ्य ही जीवन की वास्तविक पूँजी है। यदि शरीर अस्वस्थ है, तो भौतिक सुख-सुविधाएँ भी निरर्थक हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा का प्रमुख उद्देश्य समाज को सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना है। स्वस्थ नागरिक ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करते हैं।
“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला” : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के माध्यम से महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य जाँच की जाएगी। जिले में बीते समय से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे, आज इस पहल को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर होना हम सभी की पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वास्थ्य में कोई कमी न रहे, इसके लिए प्रशासन और सरकार पूरी निष्ठा के साथ कार्यरत हैं। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग—महिलाएं, युवा और आमजन—इस पखवाड़े में सक्रिय सहयोग करें और स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाएँ।
कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण गतिविधियाँ – रक्तदान शपथ, फूड बॉस्केट वितरण और जागरूकता नाटक
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को स्वैच्छिक रक्तदान की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में टीबी मरीजों को निश्चय मित्रों द्वारा फूड बॉस्केट प्रदान किए गए, जो मानवीय करुणा और सहयोग का जीवंत उदाहरण बने। स्वच्छता और साफ–सफाई के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आकर्षक आयोजन किया गया, जिसने दर्शकों को न केवल जागरूक किया बल्कि प्रेरित भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, श्री राजेश दीक्षित, नगर पालिका अध्यक्ष एवं मेडिकल कॉलेज डीन ने अपने विचार साझा कर उपस्थितों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री राजेश रजक द्वारा किया गया। फोटो संलग्न
============
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सांदिपनी विद्यालय, गुर्जरबर्डिया में टीबी जागरूकता कार्यशाला आयोजित
मंदसौर 17 सितंबर 25/ जिला क्षय अधिकारी डॉ द्विवेदी द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को गति देने के उद्देश्य से आज सांदिपनी विद्यालय, गुर्जरबर्डिया में टीबी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी व जिला क्षय अधिकारी के सतत प्रयासों के तहत संपन्न हुआ। कार्यशाला का आयोजन स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ अवसर पर किया गया, जिसमें टीबी मुक्त मंदसौर के सपने को साकार करने हेतु जन जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षक गणों को टीबी के लक्षण, जांच, उपचार और बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला क्षय अधिकारी, डॉ. आर.के. द्विवेदी ने बताया कि जिले में यह अभियान निरंतर चल रहा है और 31 दिसंबर 2025 तक सभी शासकीय एवं प्राइवेट हाई स्कूल, हाई सेकेंडरी एवं कॉलेजों में टीबी जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई और उनके लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को 26 जनवरी को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
==========
सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ पर सभी नगरीय निकायों और ग्रामों में हुए स्वच्छता कार्यक्रम
“स्वच्छता ही सेवा” अंतर्गत हर घर स्वच्छता का लिया संकल्प
मंदसौर 17 सितंबर 25/ सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर जिले के सभी नगरीय निकायों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना, सामूहिक प्रयासों से सफाई सुनिश्चित करना और “स्वच्छता ही सेवा” के संकल्प को जीवन में उतारना है।
कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने श्रमदान किया और सार्वजनिक स्थानों, गलियों, सड़कों और सामुदायिक केंद्रों की सफाई की। इसके साथ ही नागरिकों और स्वच्छता कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता की शपथ लेकर स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।
विशेष रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी व्यापक सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान सफाई मित्रों का सम्मान भी किया गया, जिन्होंने दिन-रात समाज के लिए समर्पित होकर सफाई कार्य में योगदान दिया।
कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और आम नागरिक सक्रिय रूप से शामिल हुए, जिन्होंने साफ-सफाई में योगदान देने के साथ-साथ नागरिकों को जागरूक करने में भी भूमिका निभाई। जिला प्रशासन ने इस अवसर पर सभी नागरिकों और कार्यकर्ताओं के सहयोग की सराहना की।
==============
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्कूली विद्यार्थियों ने सीखे पानी की जाँच के तरीके
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का जल जागरूकता अभियान
मंदसौर 17 सितंबर 25/ वर्षाकाल में पानी में रासायनिक बदलाव के कारण जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसे रोकने और पेयजल तथा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण और क्लोरीनेशन हेतु विशेष जल जागरूकता अभियान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन में चलाया जा रहा है। यह अभियान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सक्रिय रूप से संपन्न किया जा रहा है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित पेयजल स्रोतों का क्लोरीनेशन किया जा रहा है। साथ ही, मैदानी परीक्षण किट के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण का प्रशिक्षण विभाग के मैदानी अमले द्वारा निरंतर दिया जा रहा है।
इस जल परीक्षण किट से पानी के 10 प्रमुख परीक्षण किए जाते हैं: पीएच, जल की कठोरता, क्लोराइड, क्षारीयता, मुक्त क्लोरीन, आयरन, नाइट्रेट, फ्लोराइड और अमोनिया। ये परीक्षण आसान रंग पहचान पद्धति के माध्यम से किए जाते हैं। किट में उपलब्ध रसायनों से लगभग 100 बार पानी के नमूनों की जाँच की जा सकती है, जिससे ग्रामवासी अपनी पंचायत, चौपाल, स्कूल या आंगनवाड़ी केंद्र पर ही पानी की गुणवत्ता का परीक्षण कर सकें।
अभियान के इसी क्रम में मंदसौर विकासखंड के ग्राम रीछा बच्चा में विभाग ने सफाई अभियान का आयोजन किया। वहीं बेहपुर और सरसोद में आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को जल गुणवत्ता परिक्षण प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग के जिला सलाहकार मुकेश गुप्ता, सलाहकार श्रीमती नीतू माथुर, जल गुणवत्ता प्रबंधन परियोजना सलाहकार अंकित ठाकुर और सूचना शिक्षा प्रचार सलाहकार संतोष जैन ने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया।
=============
जिला में स्थानीय स्तर पर चलेगा “एक पेड़ बेटी के नाम” विशेष अभियान
नगर पालिका से हुआ राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ
मंदसौर 17 सितम्बर 25/ आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ आज नगर पालिका से हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के जिला धार से पोषण माह का राष्ट्रीय शुभारंभ किया गया, जिसका सीधा प्रसारण सभी ने देखा और सुना।
शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री बी.एल. बिश्नोई, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक सुश्री रेखा चौहान, उड़ान संस्था की संचालक श्रीमती संगीता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ममता खींची (जिला समन्वयक, महिला एवं बाल विकास विभाग) ने किया।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि संपूर्ण मंदसौर जिले में पोषण माह के अंतर्गत 90 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय नवाचार के रूप में “एक पेड़ बेटी के नाम” विशेष अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही हितग्राहियों के हीमोग्लोबिन टेस्ट, बॉडी मास इंडेक्स मापन एवं विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जांच हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। फोटो संलग्न
=============
समझौता समितियों में स्वतंत्र विशेषज्ञों के पैनल में नामांकन के लिये आमंत्रण
मंदसौर 17 सितंबर 25 / केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 8 सितम्बर 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार सीपीएसई/सांविधिक निकायों द्वारा विद्युत मंत्रालय प्रशासनिक नियंत्रण में लागू की जा रही परियोजनाओं के संविदात्मक विवादों के निपटान के लिये समझौता समितियों के गठन के लिये स्वतंत्र विशेषज्ञों के पैनल में नामांकन हेतु अभिरूचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विद्युत मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट “https://powermin.gov.in/en” में उपलब्ध है।
===========
राष्ट्रीय पोषण माह अभियान 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक
मंदसौर 17 सितंबर 25 / मिशन पोषण 2.0 के तहत मध्यप्रदेश में 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। इस वर्ष का आयोजन आठवाँ पोषण माह होगा, जिसमें राज्य, जिला, परियोजना और आंगनबाड़ी स्तर तक सामुदायिक सहभागिता से थीम-आधारित गतिविधियाँ संचालित होंगी।
पोषण माह की प्रमुख थीम हैं मोटापा नियंत्रण (कम नमक, कम चीनी, कम तेल), प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (पोषण भी पढ़ाई भी), शिशु एवं बाल आहार प्रथाएँ (IYCF), पुरुष सहभागिता (Men-streaming) और एक पेड़ माँ के नाम एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा।
पोषण माह के दौरान आईवाईसीएफ परामर्श सत्र, व्यंजन प्रतियोगिता, फिटनेस चैलेंज, योग दिवस, किचन गार्डन अभियान तथा स्थानीय उत्पादों का प्रचार जैसी गतिविधियाँ होंगी। “पोषण भी पढ़ाई भी” थीम के तहत आंगनबाड़ियों में स्टोरी टेलिंग, पपेट शो और एक्टिविटी आधारित शिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जन-जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, रेडियो जिंगल्स, सोशल मीडिया अभियान (#PoshanMaah2025) और सामुदायिक रेडियो का उपयोग किया जाएगा। स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, कृषि, खाद्य, आयुष, जल जीवन मिशन, खेल एवं युवा कल्याण सहित विभिन्न विभागों और स्थानीय अशासकीय संगठनों की सहभागिता से यह अभियान सुपोषित भारत के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर स्वच्छता और साफ–सफाई के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आकर्षक आयोजन किया गया