नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 सितंबर 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////////

जिले के 47 जिला अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में सेवा पखवाडा के सफल क्रियान्‍वयन का दायित्‍व

नीमच 17 सितम्‍बर 2025, जिले में 17 सितम्‍बर से 2 अक्‍टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। सेवा पखवाडा के तहत विभिन्‍न गतिविधियॉं और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रमों, गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव ने 47 जिला अधिकारियों को जिले की पांच-पांच ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर, सेवा पखवाडा का सफल क्रियान्‍वयन सुनिश्चित करने का दायित्‍व सौंपा है। यह अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायतों में सेवा पखवाडे के तहत कार्यक्रमों, गतिविधियों का आयोजन सफल सुनिश्चित कर अपनी प्रगति रिर्पोट 2 अक्‍टूबर 2025 को प्रस्‍तुत करेंगे।

=============

थड़ोद में नि:शुल्‍क आयुष चिकित्‍सा एवं जांच शिविर सम्‍पन्‍न

158 लोगों ने लिया स्‍वास्‍थ लाभ

नीमच 17 सितम्‍बर 2025, आयुर्वेद औषधालय थडोद द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर हाई स्कूल थडोद में आयोजित किया गया। शिविर में स्कूली बच्चों की हीमोग्‍लोबीन की जांच की गई एवं निशुल्क औषधियों वितरित की गई। शिविर में श्री गोपाल धाकड़, सरपंच प्रतिनिधि श्री जगदीश खींची श्री नंदकिशोर सुथार श्री शांतिलाल गुर्जर व ग्रामीणजन उपस्थित थे। शिविर में कुल 158 लोगों की जांच कर,नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में डॉ आर.पी. वर्मा,श्री गोविंद दास स्वामी एवं श्रीमती संजू कुमारी ने अपनी सेवाएं दी।

=============

खनिज रेत का अवैध परिवहन करते दो वाहन जप्‍त

नीमच 17 सितम्‍बर 2025, खनि अधिकारी श्री गजेन्‍द्र सिह डावर एवं टीम द्वारा बुधवार को उत्‍खनन, परिवहन, भण्‍डारण के विरूद्ध जावद क्षेत्र में कार्यवाही कर, खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो वाहनों को मध्‍यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्‍डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत जप्‍त किया गया हैं। उक्‍त वाहनों को पुलिस चौकी डीकेन की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया हैं। अवैध परिवहन, उत्‍खनन में संलिप्‍त वाहनों में ट्राला RJ09GD9004 रेत, एवं ट्राला RJ27GE3825 रेत का शामिल हैं।

================

स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार का आधार स्तम्भ है, प्रधानमंत्री- श्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री ने की देशवासियों से स्‍वदेशी अपनाने की अपील

महिलाओं के कल्याण के लिये देश एवं प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध है – श्री परिहार

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत

नीमच में जिला स्‍तरीय महिला स्वास्थ्य शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 17 सितम्‍बर 2025, स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार का आधार स्‍तम्‍भ है, माता, बहनों और बेटियों का स्‍वास्‍थ हमारी प्राथमिकता है। मातृ एवं शिशु मृत्‍यु दर में कमी लाना सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 4.50 करोड़ हितग्राहियों को लाभांवित किया गया हैं। अब तक देश में पांच करोड़ लोगों की सिकल सेल एनीमिया की स्‍क्रीनिंग की गई है। सभी लोग सिकल सेल एनिमिया की जॉंच अवश्‍य करवाएं। सभी देशवासी स्‍वदेशी अपनाए और अपने दैनिक जीवन में देश में निर्मित सामग्री का उपयोग करें। प्रधानमंत्री ने कहा, कि वहीं वस्‍तु, सामग्री खरीदे, जिसके निर्माण एवं तैयार करने में किसी देशवासी का योगदान हो। उन्‍होने दुकानों पर स्‍वदेशी वस्‍तुओं के बोर्ड लगाने का भी आव्‍हान किया। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार राष्ट्रव्यापी अभियान के शुभारंभ समारोह को म.प्र.के धार जिले से वर्चुअली संबोधित करते हुए कही।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुधवार को म.प्र. के धार जिले से स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार अभियान का शुभारंभ, पी.एम. मित्र टेक्‍सटाईल पार्क का शिलान्‍यास, राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ , मातृ वंदना योजना के तहत हितलाभ राशि का अंतरण तथा आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ भी किया।

इस कार्यक्रम का धार जिले से लाईव प्रसारण जिला स्तर पर टाउनहाल नीमच में किया गया। जिसे विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा सहित अतिथियों एवं बडी संख्‍या में महिलाओं और जनसमुदाय ने देखा व सुना।

इस मौके पर विधायक श्री दिलीपसिहं परिहार ने कहा , कि देश , प्रदेश की सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेक योजनाएं जैसे लाडली बहना योजना, प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजनाएं लागू की है। सरकार ने महिलाओं को आगे बढाने के लिये पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराएं है। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने भी सम्‍बोधित किया।

कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने कहा, कि 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जिले में सेवा पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही अन्य विभाग आपसी समन्वय कर विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित कर रहे हैं।

स्‍वास्‍थ शिविर का बडी संख्‍या में महिलाओं ने लिया लाभ

स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार अभिायान के जिला स्‍तरीय शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर टॉउनहॉल नीमच में स्‍वास्‍थ विभाग द्वारा वृहद विशेष स्‍वास्‍थ परिक्षण एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 963 महिलाओं एवं किशोरियों का पंजीयन किया गया। शिविर में प्रत्येक हितग्राही को स्वास्थ्य कार्ड वितरि‍त किए गए।

शिविर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के साथ की किशोरियों में पोषण व एनीमिया के जागरूकता ,गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर (मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर), की जांच भी की गई। इस दौरान आयुष्मान कियोस्क से आयुष्मान कार्ड भी बनाए गये। साथ ही आयुष विभाग द्वारा आयुष पद्धति से महिलाओ का ईलाज किया गया नगरीय क्षैत्र की स्वं सहायता समूह द्वारा बनाए गये उत्पादों की स्टाल भी स्थल पर लगाई गई। इस मौके पर रक्‍तदान शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें 300 से अधिक यूनिट रक्‍तदान संपन्‍न हुआ।

विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अन्‍य अतिथियों के साथ टाउनहॉल नीमच में आयोजित इस जिला स्‍तरीय स्‍वास्‍थ परीक्षण एवं उपचार शिविर का निरीक्षण किया और मरीजों के पंजीयन, चिकित्‍सकों द्वारा किए जा रहे स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण, उपचार एवं दवाई वितरण कार्य का जायजा लिया।

इस मौके पर विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा व विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार ने हितग्राहियों को हितलाभ वितरि‍त किये। जिसमे श्रीमति शमीम बानेा, श्री विजय सिहं , श्री अब्दुल कादिर को 70 वर्ष से अधिक उम्र के आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रदाय किये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत फैजान पिता सद्दाम हुसैन को 6.5 लाख की राशि कोकलियर इंप्लांट के लिये स्‍वीकृति पत्र प्रदान किया। कटे फटे होंठ एवं तालु के आपरेशन के लिये सुंदर पिता दशरथ, महेश पिता राहुल मीणा, हिमांशी पिता विजय अजमेंरा, बेवी आफ सलोनी पिता लालूदास को भी राशि स्वीकृति पत्र सौंपे गये।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत के तहत टीबी मरीजों को भी फुड बास्केट भी अतिथियों द्वारा वितरित की गई। कार्यक्रम में विधायक श्री परिहार ने उपस्थितजनों का पोषण युक्त भोजन के लिये शपथ दिलवाई। साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत् स्वच्छता को आदत बनाए रखने के लिये स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम का संचालन नवनीत शर्मा ने किया तथा आभार जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या ने माना।

प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर सेवा पखवाडा का शुभारंभ किया। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटिल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया आदि ने अतिथियों का स्‍वागत किया।

इस अवसर पर न.पा.सभापति श्रीमती छाया जायसवाल, श्रीमती मीना जायसवाल, सर्वश्री हेमंत हरित , लोकेश चांगल, मोहनसिहं राणावत , एस.डी.एम. संजीव साहू, अन्‍य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, एवं बडी संख्‍या में महिलाएं एवं आमजन उपस्थित थे।

================

विकासखंड स्‍तरीय एक दिवसीय अल्‍पविराम कार्यक्रम का आयोजन

नीमच 17 सितम्‍बर 2025, राज्‍य आनंद संस्‍थान, आनंद विभाग म.प्र. शासन द्वारा प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों मे आंनद की अनूभूति कराने तथा उनके दैनिक जीवन,कार्यो मे सकारात्मकता का भाव बढा़ने प्रदेश के समस्‍त विकासखंडों में एक दिवसीय ब्‍लॉक स्‍तरीय अल्‍पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए है।

इस एक दिवसीय अल्‍पविराम कार्यशाला मे विकासखंड़ स्‍तर पर पदस्‍थ अधिकारियों कर्मचारियों को प्रतिभागी के रूप में शामिल किया जा रहा है।यह कार्यक्रम नीमच में 24 सितम्‍बर 2025 को जनपद पंचायत सभाकक्ष नीमच में 25 सितम्‍बर 2025 को जावद, एवं मनासा में 20 सितम्‍बर 2025 को प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक संम्‍बधित जनपद सभाकक्षों में आयोजित किया जा रहा है।

सभी नामांकित प्रतिभागियों को राज्‍य आनंद संस्‍थान म.प्र.शासन की वेबसाईट https://www.anandsansthanmp.in/ पर भी अनिवार्य रूप से पंजीयन करवाने के निर्देश दिए गये है ।समस्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समन्‍वयक राज्‍य आनंद संस्‍थान के जिला संपर्क व्‍यक्ति एवं जिला समन्‍वयक म.प्र.जन अभियान परिषद जिला नीमच द्वारा किया जावेगा ।

==============

जिला जल एवं स्‍वच्‍छता मिशन की समीक्षा बैठक19 को

नीमच 17 सितम्‍बर 2025,कलेक्‍टर श्री हिमाशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जिला जल एवं स्‍वच्‍छता मिशन की बैठक 19 सितम्‍बर 2025, अपरान्‍ह 3.30 बजे कलेक्‍ट्रोरेट सभागृह नीमच में आयोजित की गई है । बैठक जल जीवन मिशन के अन्‍तर्गत निष्‍पादित कार्यो ,वर्तमान में प्रगति‍रत कार्यो की समीक्षा की जावेगी। समिति के सचिव लोक.स्‍वा.यां.वि.के कार्यपालन यंत्री ने समिति के सभी सदस्‍यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है ।

===========

खादी वस्‍त्रों की खरीदी पर विशेष छूट का लाभ उठाए

नीमच 17 सितम्‍बर 2025, 17 सितम्बर से 02अक्‍टूबर 2025 तक सेवा पखवाडा अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा खादी वस्त्रो एवं ग्रामोद्योग सामग्री पर विशेष छूट (20+10) प्रतिशत दिया जा रहा है । अधिक से अधिक खादी वस्त्रो एवं ग्रामोद्योग विंध्यावेली सामग्री के उत्पाद विक्रय को प्रोत्साहित करने हेतु शासन द्वारा विशेष छूट उक्त अवधि में दी जा रही है। खादी वस्त्रो एवं ग्रामोद्योग विंध्यावेली सामग्री के उत्पाद खादी ग्रामोद्योग एम्पोरियम, दुकान नम्बर 17-18 शॉपिंग काम्पलेक्स, नीमच पर उपलब्ध है। जिला पंचायत के खादी ग्रामोद्योग प्रबधक ने खादी वस्‍त्रों की खरीदी पर 17 सितम्‍बर से 2 अक्‍टूबर तक दी जा रही है ।इस विशेष छूट का लाभ उठाने का आगृह किया है ।

================

पोषण भी, पढाई भी के साथ आगंनवाड़ी के बच्‍चों के बौद्धिक एवं शारिरिक विकास पर विशेष ध्‍यान दे -श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जिला स्‍तरीय पोषण माह कार्यशाला में दिए निर्देश

नीमच 17 सितम्‍बर 2025, पोषण माह 2025 में शासन द्वारा निर्धारित विभागीय थीम अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्र में बनने वाले गर्म ताजे नाश्ता एवं भोजन में मोटापा नियंत्रण करने हेतु चीनी, नमक एवं तेल का सीमित उपयोग करें। आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण भी पढाई भी को बढ़ावा देते हुये बच्चों को अक्षर ज्ञान के साथ बौद्धिक मानसिक एवं शाररिक विकास पर विशेष ध्यान दे। बच्‍चों को गुणवत्तापूर्ण प्री स्कूल शिक्षा प्रदान की जाए। गर्भवती, धात्री माताओं व छोटे बच्चों में सही आहार की आदत को बढावा दे, आंगनवाड़ी केन्द्रों की गतिविधियों जैसे मगंल दिवस का आयोजन, टीकाकरण आदि गतिविधियों में पुरुषों की सक्रिय भागीदारी बढाए, स्थानीय खाद्य एवं उत्पादों को बढ़ावा दे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को नीमच में आयोजित जिला स्तरीय पोषण माह कार्यशाला में दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि 17 सितम्बर 2025 से 16 अक्टूम्बर 2025 तक आयोजित पोषण माह में अन्य विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर नागरिकों में पोषण के प्रति जागरूकता लाए। पोषण माह में निर्धारित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित करें। अति कम वजन के बच्चों को जन सहयोग से फूड बास्‍केट उपलब्‍ध करवाए।

जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव ने कहा कि, आंगनवाड़ी केन्द्रों में अति कम वजन एवं मध्यम कम वजन वाले बच्चों का वजन का सत्‍यापन करें एवं अति कम वजन तथा मध्यम कम वजन वाले बच्चों के अभिभावको को पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान कर समझाईश के माध्यम से कुपोषण में कमी लाने के सतत् प्रयास करें। पोषण माह अन्तर्गत प्रति दिवस आयोजित की जाने गतिविधियों की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्व में ही उपलब्ध कराई जाए।

बैठक के प्रारम्भ में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पंड्या, ने पोषण माह में आयोजित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का विस्‍तृत विवरण प्रस्तुत कर जानकारी दी कि पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पोषण अभियान अन्तर्गत ब्लॉक समन्वयकों को पुरस्कृत किया जावेगा ।

जिला स्तरीय पोषण माह कार्यशाला में श्री संदिप दिखीत, श्री सुभाष गवई सभी परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं पोषण अमले के श्री नितेश दुबे, जिला समन्वयक, श्री महेश सांवरिया जिला परियोजना सहायक एवं परियोजना स्तरीय कर्मचारी उपस्थित थे।

=============

विधायक श्री मारू ने रामतलाई पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया

नीमच 17 सितम्‍बर 2025, नगर परिषद मनासा ने रामतलाई पर मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती डॉ.सीमा अजय तिवारी, श्री विजय शर्मा की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष सफाई अभियान चलाकर रामतलाई की साफ-सफाई की और सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। विधायक श्री मारू ने कहा, कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हम सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी हैं।

विधायक ने कहा, कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है और हमें इस संकल्प को ओर आगे बढ़ाना है। सभी मिलकर स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाए। परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा तिवारी ने कहा, कि रामतलाई गार्डन का नाम नमो उपवन रखा जाएगा। साथ ही गार्डन में जो पौधे लगेंगे उसका नाम और उस पौधे की क्या विशेषता है, इसकी जानकारी भी पौधे के पास लिखी जाएगी।

इस अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर सर्वश्री अजय तिवारी, स्वच्छता सभापति राजू माली, पार्षद निलीमा नरेंद्र मारू सर्वश्री, प्रवीण जोनवाल, दशरथ खाटवा, बंटी सहगल, लाला राठौर, सचिन राठौर, अश्विन सोनी, पंकज पोरवाल, बंटी सोडानी, राजस्व प्रभारी मनोज राठौर, सुरेंद्र श्रीवास्तव, स्वच्छता नोडल लोकेन्द्र साधू, श्री कमलेश कारपेंटर, आशीष सारड़ा सहित नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

===========

विधायक श्री सखलेचा ने किया स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान

नीमच 17 सितम्‍बर 2025, देश एवं प्रदेश के साथ ही 17 सितम्‍बर से नीमच जिले में भी सेवा पखवाडा आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाडे के तहत विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सुखानंद में आयोजित एक कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारी, कर्मचारियों के साथ स्‍वच्‍छता के लिए श्रमदान कर, साफ-सफाई की और स्‍वच्‍छता का संदेश दिया। उन्‍होने उपस्थितजनों को स्‍वच्‍छता की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर एसडीएम श्रीमती प्रीति संघवी, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग एवं अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

===============

कलेक्‍टर द्वारा अवैध खनिज परिवहन के दो प्रकरणों में 8.91 लाख से अधिक की शास्‍ति आरोपित

नीमच 17 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा अवैध खनिज परिवहन के दो प्रकरणों में अनावेदकों पर कुल 8 लाख 91 हजार 875 रूपये की शास्ति अधिआरोपित की गई है। कलेक्‍टर ने मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अनावेदक वाहन मालिक भेरूलाल पिता भूरालाल निवासी बडोदिया तहसील गंगरार जिला चित्‍तौडगढ के पास रेत परिवहन के लिए रायल्टी पास नहीं पाये जाने पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति राशि 50625 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 4 लाख रूपये , इस प्रकार वाहन चालक , मालिक पर कुल 4 लाख 50 हजार 625 रूपए की शास्ति अधिरोपित की गई हैं। खनि अधिकारी को निर्देशित किया है, कि अधिरोपित जुर्माने की राशि 4 लाख 50 हजार 625 रूपए चालान से 15 दिवस के अन्दर शासकीय कोष में जमा होने पर जप्त शुदा वाहन डम्‍पर क्रमांक RJ09BD3811 को मुक्त करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार खनिज सर्वेयर द्वारा 11 सितम्‍बर 2025 को ग्राम गिरदौडा तहसील नीमच में आकस्मिक भ्रमण के दौरान रैत से भरा वाहन जप्‍त किया गया था। इस पर अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया था।

इसी तरह कलेक्‍टर श्री चंद्रा द्वारा एक अन्‍य प्रकरण में अनावेदक शिवकुमार पिता रामस्‍वरूप पाराशर निवासी माण्‍डलगड़ रोड भीलवाडा राजस्‍थान द्वारा बगैर रायल्‍टी पास के रैत खनिज परिवहन करने पर रायल्‍टी के 15 गुना 41250 रूपये एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 4 लाख रूपये कुल 4 लाख 41 हजार 250 रूपये की शास्ति अधिरोपित की गई हैं। इस प्रकरण में खनिज सर्वेयर द्वारा 7 सितम्‍बर 2025 को स‍रवानिया महाराज में आकस्मिक भ्रमण के दौरान डम्‍पर खनिज का भरा हुआ जप्‍त कर अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया था।

============

विधायक श्री मारू द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडा एवं पोषण सप्‍ताह का शुभारंभ

नीमच 17 सितम्‍बर 2025, विधायक मनासा श्री अनिरूध्द (माधव) मारू द्वारा ग्राम पंचायत पडदा में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा वर्ष 2025 के तहत ‘‘स्वच्छोत्सव‘‘ एवं पोषण माह का शुभारम्भ किया गया। इसके तहत 02 अक्टूम्बर, 2025 तक प्रतिदिन ग्रामों में विभिन्न गतिविधियॉं आयोजित की जावेगी। एसडीएम श्रीमती किरण आंजना के मार्गदर्शन में 17 सितम्बर को जनपद पंचायत मनासा की 102 ग्राम पंचायतो में जनप्रतिनिधियो द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें ग्राम पडदा में विधायक श्री मारू, ग्राम पंचायत सरपंच श्री सुभाष श्रीमाल एवं अन्य ग्रामों मे जनप्रतिनिधियों द्वारा सहभागीता की गई।

इस मौके पर विधायक श्री मारू ने ग्रामीण महिला स्व सहायता समूहों को एक करोड 29 लाख रूपये की राशि का सांकेतिक चेक भी प्रदान किया एवं स्व सहायता समूह की महि‍लाओ को लखपति बनने पर द्वारा बधाई दी। विधायक श्री मारू ने उपस्थित सभी ग्रामीणजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जनपद सीईओ श्री आरीफ खान, नायब तहसीलदार श्री राजपूत सहित अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत सचिव, सहायक सचिव, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, शिक्षक स्‍व-सहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

===============

‘सेवा पखवाडा अभियान’ मनाया जा रहा 

नीमच 17 सितम्‍बर 2025 उच्‍च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.आर.सी.मेघवाल के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 02 अक्‍टूबर 2025 तक ‘सेवा पखवाडा अभियान’ मनाया जा रहा है। इसके अतंर्गत आज महाविद्यालय के गोद ग्राम सुवाखेडा में राष्‍ट्रीय सेवा योजना व रेड रिबन क्‍लब के विद्यार्थियों ने जागरूकता अभियान चलाया। स्‍कूल के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को स्‍वच्‍छता ओर स्‍वास्‍थ के संबंध में बताया कि स्‍वच्‍छ शरीर में स्‍वस्‍थ मस्तिक का वास होता है, हमें स्‍वास्‍थ्‍य के नियमों का पालन करना चाहिए ओर किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए। इसी कडी में रेड रिबन क्‍लब सदस्‍यों ने विद्यार्थियों को एच.आई.वी. एड्स के कारणों को बताया ओर कहा कि जागरूकता ही बचाव है। तत्‍पश्‍चात स्‍वच्‍छता रेली निकाली गई। इस अवसर पर रवीन्‍द्र राठौर, डॉ.आर.के.पेन्सिया, डॉ.धर्मेन्‍द्र कुमार, सुवाखेडा सरपंच प्रतिनिधि यशवंत यादव, सचिव कमलेश धाकड, शासकीय हाईस्‍कूल के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती वन्‍दना सिसोदिया, माध्‍यमिक विद्यालय के प्राधानाध्‍यापिका श्रीमती विनिता डेनियल तथा स्‍टाफ, एनएसएस स्‍वयं सेवक, विद्यार्थी, ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}