नीमचमध्यप्रदेश
नीमच में 724 किलो अफीम का भूसा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार,

आलू की बोरियों में छिपाकर हो रही थी तस्करी

सीबीएन को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि राजस्थान में पंजीकृत एक ट्रक प्रतापगढ़ से जोधपुर की ओर अफीम का भूसा ले जा रहा है। इस सूचना के आधार पर सीबीएन की टीम ने नीमच बाइपास पर एक ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि तस्करों ने पोस्ता भूसे को आलू की बोरियों के पीछे बड़ी चालाकी से छिपा रखाथा।
अवैध सामग्री और ट्रक को जब्त करने के बाद सीबीएन ने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (NDPS) अधिनियम, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है, ताकि इसमें शामिल अन्य तस्करों का पता लगाया जा सके।
==============