देशउत्तर प्रदेशगोरखपुर

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कैंपियरगंज में हुआ आयोजन

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कैंपियरगंज में हुआ आयोजन

गोरखपुर कैंपियरगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कैंपियरगंज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का उद्घाटन माननीय विधायक फतेह बहादुर सिंह के प्रतिनिधि शमशेर सिंह और ब्लॉक प्रमुख अश्वनी जायसवाल द्वारा किया गया।कार्यक्रम में संगम दुबे (चेयरमैन, गन्ना समिति), त्रिभुवन पासवान (मंडल अध्यक्ष), डोरा सिंह (मंडल अध्यक्ष), और अनिल अग्रहरि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की सभी माताओं और बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर संभावित बीमारियों का शीघ्र पता लगाना और उनका प्रबंधन कर उन्हें स्वस्थ बनाना है। डॉ. वर्मा ने कहा, “परिवार तभी खुशहाल होगा, जब उस घर की प्रत्येक महिला स्वस्थ होगी।” इस अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच की सुविधा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, और आरोग्य मंदिरों पर उपलब्ध होगी। कार्यक्रम का अनुश्रवण जनपदीय नोडल अधिकारी श्री अंगद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी, द्वारा किया गया।कार्यक्रम में डॉ. प्रभात मधेशिया, डॉ. प्रियंका गुप्ता, डॉ. नितिन, मनोरंजन सिंह (एचईओ), शैलेंद्र पाठक (चीफ फार्मासिस्ट), मोहम्मद आकिब, संजय श्रीवास्तव, दिनेश चौधरी, संजीव यादव, समसुद्दीन, ध्रुव नारायण मौर्य, पंकज, और मनोज नायक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कैंपियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर विनोद वर्मा ने बताया यह अभियान क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्वस्थ और सशक्त समाज की नींव रखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}