देश भर से आए कलाकारों के बीच मंदसौर के यश एवं हिमांशु ने जीत का ताज अपने नाम किया

मंदसौर का परचम इंदौर में लहराया
मंदसौर। इंदौर में आयोजित नेशनल आर्टिस्ट चैंपियनशिप में पूरे देश से आए कलाकारों के बीच मंदसौर के दो युवाओं ने ऐसा जलवा बिखेरा कि सबकी निगाहें थम गईं। मेंस हेयर कट स्टाइलिंग में यश परमार (कालू), यश हेयर सैलून, एकेडमी, यश नगर ने अपने हुनर के कैंची और कॉम्ब से ऐसा कमाल किया कि नेशनल चैंपियन बन गए। वहीं फीमेल हेयर कट कलर कैटेगरी में हिमांशु परमार, लक्की लक्स सलून, एकेडमी ने जीत का ताज अपने नाम किया। दोनों युवाओं को नेशनल आर्टिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और मंदसौर का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया। गांव-शहर की गलियों से निकलकर मंच पर छाने वाले ये युवा आज की नई पीढ़ी के लिए मिसाल बन गए हैं। लोग कहनो हैं कि मंदसौर की प्रतिभा किसी से कम नहीं। नेशनल आर्टिस्ट चैंपियनशिप इवेंट में शामिल बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी, और टीवी कलाकार काम्या पंजाबी, नीलू वाघेला,मनीष वादवा भी मौजूद रहे।