मंदसौर
सहयोग के लिए नगर की हमारी बहने भी पीछे नही है

शामगढ़ नगर की वूमन पावर सोसायटी की बहनों ने भी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया
शामगढ़- नगर की मातृशक्ति का समूह वूमन पावर सोसायटी की बहनों ने आज गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर पंजाब में आई आपदा बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया और वाहेगुरुजी से अरदास की गई शीघ्रता शीघ्र हमारे पंजाब के सभी भाई बहनों को राहत मिले उनका पुनर्वास हो सभी स्वस्थ रहें और इस आपदा से उभरकर बाहर आये वूमन पावर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती दर्शना मनोचा ने सहयोग राशि का लिफाफा अपनी टीम मेम्बरों के साथ गुरुद्वारा पहुंचकर ज्ञानीजी एवं गुरुद्वारा सिंघसभा के श्री तेजवंतसिंह खालसा को दिया।