शामगढ़मंदसौर जिला

भारत विकास परिषद शामगढ़ की भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण ‘प्रश्न मंच’ संपन्न

भारत विकास परिषद शामगढ़ की भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण ‘प्रश्न मंच’ संपन्न

शामगढ़-भारत विकास परिषद की अपने संस्कार प्रकल्प की महत्वपूर्ण प्रतियोगिता भारत को जानो प्रतियोगिता शामगढ़ नगर एवं आसपास के 24 विद्यालय के 48 प्रतिभागियों के साथ शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुई।

भारतीय सनातन संस्कृति एवं राष्ट्र जागरण, खेल, राजनीति एवं समसामयिक विषयों पर आधारित प्रश्नोत्तरी दो वर्गों में आयोजित की गई प्रश्न मंच के साथ रेपिड फायर राउंड एवं बजर राउंड के माध्यम से भी प्रश्न पूछे गए जिसमें सीनियर वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेलखेड़ा की टीम ने प्रथम एवं अल्फा इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान अर्जित किया वही जूनियर वर्ग में गंगा जूनियर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान अर्जित किया एवं द्वितीय स्थान पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेमली शंकर की टीम रही।

सभी विजेता टीम को पुरस्कार एवं सम्मान पत्र भेंट किए गए एवं सभी विद्यालयों में आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरुकार भेंट किए गए साथ ही सहभागिता करने वाले सभी विद्यालयों को भी मोमेंटो प्रदान किए गए।

प्रारंभ में परिषद के प्रांत महासचिव विनोद काला उपाध्यक्ष महेश सेठिया समग्र ग्राम विकास के प्रमुख मनोज जैन भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रांत प्रभारी अर्पित जैन शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने सरस्वती माता मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की। प्रांत महासचिव विनोद काला ने कहा कि भारत विकास परिषद देश भर में यह प्रतियोगिता आयोजित करना हे इसके द्वारा बच्चे जो देश का भविष्य हे उन्हें राष्ट्र, धर्म, संस्कृति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य हे। प्रांतीय प्रतियोगिता प्रभारी अर्पित जैन के कहा कि शाखा स्तर से विजेता टीम प्रांतीय स्तर पर भाग लेगी जो कि 28 सितम्बर को शामगढ़ में ही आयोजित होगी तत्पश्चात रीजनल एवं राष्ट्रीय स्तर पर यह परीक्षा आयोजित होगी।

इस अक्सर पर कोषाध्यक्ष आकाश मंडवारिया, स्कोरर पुरुषोत्तम राठौर, कार्यक्रम प्रभारी अनिल मुजावदिया विजय चौधरी रमेश मेहता रितेश काला सुरेश भार्गव सहित सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका पालक गण एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का संचालन दुर्गेश शर्मा के किया एवं आभार शाखा सचिव दीपक मुजावदिया ने माना।

==========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}