समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 15 सितंबर 2025 सोमवार

////////////////////////////////
जिला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव मल्टी मीडिया क्विज का सफल आयोजन
रतलाम : रविवार, सितम्बर 14, 2025,

विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति प्रेम, लगाव, जागरूकता एवं उत्तरदायित्व की भावना जागृत करने के उद्देश्य से पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को), भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इको क्लब अंतर्गत जिला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव मल्टी मीडिया क्विज का आयोजन किया गया।यह प्रतियोगिता शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01, रतलाम में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता सागर के निर्देशन एवं इको क्लब के जिला नोडल अधिकारी ऋतेश पंवार के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में जिले के सभी 6 विकासखंडों से चयनित कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता कुल 6 चरणों में आयोजित हुई, जिनमें जैव विविधता, हमारा पर्यावरण हमारी पहचान, चित्र पहचानो कौन, जंगल बुक के प्रसिद्ध पात्रों के परिचय जैसे रोचक विषय शामिल थे। मूल्यांकन का दायित्व राधा जोशी, दिलीप करमैया एवं महेंद्र प्रतापसिंह चंद्रावत ने निभाया।
विजेता प्रतिभागी
वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान शासकीय संदीपनी उमावि विद्यालय, रतलाम से रानू पाटीदार, शासकीय संदीपनी उमावि विद्यालय से हिमांशु कुशवाह विजेता रही। वरिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान पर शासकीय उमावि प्रीतमनगर से आयुष जाट, शासकीय उत्कृष्ट उमावि से भूमिका रावत विजेता रही।
कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर शासकीय संदीपनी उमावि विद्यालय, जावरा से समीर कुशवाह, शासकीय संदीपनी उमावि विद्यालय, जावरा से वंदना आंजना विजेता रहे। कनिष्ठ वर्ग में द्वितीय स्थान पर शासकीय विनोबा संदीपनी उमावि विद्यालय, रतलाम से विनय सिंह देवड़ा, शासकीय विनोबा संदीपनी उमावि विद्यालय, रतलाम से ख़ुशी रेगा विजेता रहे।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी अक्टूबर-नवंबर माह में पेंच अभ्यारण (सिवनी) में आयोजित विशेष शिविर में सहभागिता का अवसर प्राप्त होगा, जहाँ वे 3 दिन व 2 रात राष्ट्रीय उद्यान में रहकर प्रकृति का समीप से अवलोकन करेंगे।
मुख्य अतिथि एडीपीसी रतलाम श्री अशोक लोढ़ा ने अपने संबोधन में कहा -“मोगली प्रतियोगिता न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाती है, बल्कि विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने और उसे करीब से समझने का अवसर भी प्रदान करती है।“इस अवसर पर मार्गदर्शक शिक्षकों के रूप में ललित मेहता, महेंद्र सिंह चंद्रावत, स्मृति श्रीवास्तव, हर्षा नामदेव, संजय गुप्ता, अनूप मालवीय और कविता वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित मेहता एवं राकेश सिंह जादौन ने किया तथा आभार प्रदर्शन ऋतेश पंवार ने व्यक्त किया।
===========
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होगा
रतलाम : रविवार, सितम्बर 14, 2025
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम जिले में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। अभियान के दौरान सिविल अस्पताल , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , आयुष्मान आरोग्य मंदिर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहरी एवं ग्रामीण , मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक आदि पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं की गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच एवं अनमोल 2.0 में प्रविष्टि , किशोरियों में एनीमिया स्क्रीनिंग उपचार एवं आहार संबंधी परामर्श एवं आवश्यकता होने पर उमंग क्लीनिक पर रेफरल , गर्भवती महिला और शिशु बच्चों में टीकाकरण स्तर की जांच एवं छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण पूर्ण किया जाना , गैर संचारी रोग उच्च रक्तचाप ,मधुमेह , कैंसर मुख , स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच , स्वस्थ यकृत मिशन अंतर्गत बीएमआई जांच , एनीमिया परीक्षण एवं परामर्श , टी बी रोग स्क्रीनिंग , सिकल सेल की स्क्रीनिंग तथा जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का वितरण , मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, मोतियाबिंद , कांच बिंद, दंत रोग , बधिरता , श्रवण विकार , किशोरियों एवं महिलाओं के लिए पोषण मासिक धर्म स्वच्छता , विद्यालय एवं महाविद्यालय छात्रों के सहयोग से अभियान चलाकर खाद्य तेल की खपत 10% कम करना , पोषण माह के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों को जागरूकता अभियान ईट टू राइट अभियान संबंधी गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। अभियान के दौरान स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा।
=========
आनंद विभाग द्वारा आदिवासी सीनियर गर्ल्स हॉस्टल में विश्व आत्महत्या निषेध दिवस मनाया
रतलाम : रविवार, सितम्बर 14, 2025
म, प्र राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा आदिवासी सीनियर गर्ल्स हॉस्टल में विश्व आत्महत्या निषेध दिवस मनाया गया। जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने कहा कि दुनिया में प्रतिवर्ष आठ लाख लोग आत्म हत्या कर असमय जीवन खत्म कर लेते हैं। तनाव अवसाद, असफलता की वजह से कई बार विद्यार्थी गलत कदम उठा लेते हैं। जिस तरह बाढ़ आने पर बांध के गेट खोल दिए जाते हैं उसी प्रकार तनाव होने पर हमें मुंह के गेट खोल देना चाहिए अर्थात अपने मन की बात साझा करने के लिए कोई व्यक्ति जिंदगी में हो तो वह इस अंधेरे से निकल सकता है। विपरीत परिस्थितियों में भी हमेशा सकारात्मक सोच रखें और अपने आप से कहें कि यह वक्त गुजर जाएगा। मास्टर ट्रेनर मधु परिहार ने असफलता एक चुनौती है कविता सुनाकर विद्यार्थियों को चींटी, गोताखोर से प्रेरणा लेने को कहा। बालिकाओं ने अपने अनुभव सुनाते हुए बताया कि उन्हें जब तनाव हुआ और उस स्थिति में उन्हें कैसे मदद मिली। आनंदम सहयोगी सुरेन्द्र अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों को अल्पविराम लेने हेतु प्रोत्साहित किया। छात्रावास अधीक्षिका सुगना मईड़ा ने बालिकाओं को सही मार्गदर्शन देने के लिए हुए कार्यक्रम हेतु मप्र राज्य संस्थान का आभार व्यक्त किया।