मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 सितंबर 2025 सोमवार

///////////////////////////////////////

कचनारा चौकी प्रभारी पूर्णिमा सिंह राजपूत की टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को किया सम्मानित

दलोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनारा चौकी प्रभारी पूर्णिमा सिंह राजपूत के नेतृत्व मे चालानी कार्यवाही के दौरान यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले 2 पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट लगाकर एंव 4 पहिया वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालो को पुष्प भेंट किए और नियमों का पालन नही करने वालो पर चालानी कार्यवाही की।

================

अफज़लपुर थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग कस्बों एवं प्रमुख चौराहों जाकर यातायात जागरूकता अभियान चलाया।

===============

निंबोद गांव में खेत पर काम करने के साथ में आई बालिका की कुएं पर बनी पानी का टैंक में डूबने से मौकै पर मौत की सूचना

============

दलौदा पुलिस ने नगर के प्रमुख चौराहा पर यातायात नियमों की जानकारियां दी

पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के निर्देशन में प्रदेश भर में यातायात जागरूकता के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में मंदसौर एसपी विनोद मीणा के मार्गदर्शन में आज दलौदा पुलिस ने नगर के प्रमुख चौराहा पर  यातायात नियमों की जागरूकता हेतु अभियान चलाया तथा लोगों को यातायात नियमों से संबंधित जानकारियां दी ओर 50 से अधिक चालान बनाए गए लोगो को समझाइश दी गई बिना हेलमेट ओर सीट बेल्ट गाड़ी से परिवहन नहीं करे..

इस मौके पर दलौदा थाना प्रभारी मनोज गर्ग एवं एसडीओपी कीर्ति बघेल के साथ दलौदा थाना टीम मौजूद रही।

=======

बस में पैसेंजरों के बैग चेक किए तथा जागरूकता कार्यक्रम चलाया

 

 

 

 

 

सीतामऊ-मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यलाय भोपाल, व पुलिस अधिक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीना के निर्देशन में सीतामऊ में पुलिस द्वारा लदुना चौराहे पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया।

इस दौरान एसडीओपी श्री दिनेश प्रजापति व थाना प्रभारी मोहन मालवीय पुलिस टीम के साथ राधा बावड़ी मंदसौर रोड सुरखेड़ा फंटे पर बड़े छोटे वाहनों की चेकिंग की गई है एवं बस में पैसेंजरों के बैग चेक किए गए। तथा लदुना चौराहे पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान वाहन चालकों व आमजनो को वाहन चलाते समय यातायात के नियमो का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इसी के साथ पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों व यात्री बसों की चेकिंग अभियान के तहत की गई।

=============

भानपुरा पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान यातायात नियमों का पालन करने कि समझाइश दी गयी

गरोठ-पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 08/09/2025 से 22/09/25 तक प्रदेश के समस्त जिलों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु विशेष अभियान समस्त जिलों में चलाया जा रहा है। जिला मंदसौर में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेर सिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में मंदसौर जिले में भी उक्त अभियान के अंतर्गत आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 14.09.25 को उक्त अभियान के संबंध में आमजन को जागरूक किया गया। जिनमें थाना भानपुरा द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बस स्टैंड पर वाहन बस चालकों, कन्डक्टर, बस मालिको, दुकानदारों, राहगीरों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी जानकारी दी गयी मोटरबाइक चालकों से हेल्मेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट पहनने, ड्रिंक ड्राइव नहीं करने, वाहनौ मे ओवर लोड नहीं करने इत्यादि के बारे में जानकारी दी गयी वही बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानदारों और सब्जियों/फ्लो के ठेलों से यातायात बाधित होने पर समझाइश दी गयी।

==========

थाना गांधीसागर द्वारा डोबरा ब्रिज एवं शासकीय विद्यालय गांधीसागर में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं आमजन को यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी गई.

==========

थाना मल्हारगढ़ द्वारा महू नीमच हाइवे पर ट्रक चालकों को ट्रैफिक रूल्स और उनका पालन करने संबंधी जानकारी दी गई।

============

थाना भावगढ़ द्वारा कस्बा भावगढ़ में यातायात नियमों के अभियान में कस्बा भावगढ़ में लोगों को जानकारी दी।

==========

यातायात पालन को लेकर जागरूक किया

थाना सुवासरा में एसडीओपी सीतामऊ , थाना प्रभारी सुवासरा के द्वारा बस स्टैंड पर बस के ड्राइवर , कंडक्टर एवं आम जन को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में समझाईश दी गई एवं यातायात पालन को लेकर जागरूक किया गया।

=========

थाना दलौदा द्वारा  एसडीओपी मैडम के द्वारा तहसील कार्यालय दलोदा के सामने यातायात जागरूकता हेतु लोगों को यातायात नियम पालन करने एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करने की सलाह दी गई।

=======

थाना शामगढ द्वारा बस स्टैंड शामगढ़ पर उपस्थित जनसमुदाय को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई ।

=========

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है

लाड़ली बहना योजना के संबंध में अवैध वसूली करने वालों की शिकायत दूरभाष नंबर 07422-235543 पर तत्काल करें

मंदसौर 14 सितंबर 25/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बी. एल. विश्‍नाई द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले मे विगत दिनों से कुछ संगठन, यूनियन एवं अन्य लोगो द्वारा गांव एवं शहरों की माता एवं बहनों से लाड़ली बहना योजना के नवीन आवेदन फार्म भरवाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। तथा फार्म भरने के आवेदन तैयार कर उनको भ्रमित किया जा रहा है। वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के नवीन पंजीयन आवेदन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः बंद है, इस योजना के तहत नवीन पंजीयन नही हो रहे है।

यदि किसी व्यक्ति या बेनाम संगठन या यूनियन द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में कोई भ्रामक जानकारी दी जाती है या अवैध वसूली किये जाने का प्रयास किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंदसौर के दूरभाष नंबर 07422-235543 पर दे सकते हैं।

==============

प्रतिभा प्रोत्‍साहन योजना का लाभ हेतु 25 सितम्‍बर तक करें आवेदन

मंदसौर 14 सितंबर 25/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभा प्रोत्‍साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के वे विद्यार्थी, जिन्होंने योजना अंतर्गत शासकीय संस्थाओं में प्रवेश लिया है, वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए विद्यार्थियों को MPTAASC Portal पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उन्हें उच्च शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। इच्छुक पात्र विद्यार्थी समय पर आवेदन कर योजना का लाभ अवश्य लें।

=========

सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन

मंदसौर 14 सितंबर 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।

====================

विमुक्त वर्ग के युवा स्‍वरोजगार हेतु लिंक  से ऑनलाइन आवेदन करें

मंदसौर 14 सितंबर 25/ विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजाति विकास के सहायक संचालक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु स्वरोजगार योजना अंतर्गत विमुक्त जाति वर्ग के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने हेतु परियोजना ईकाई लागत सेवा एवं व्यवसाय हेतु 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से वितरित किये जायेगें। जिस पर 25 प्रतिशत या 20 हजार रूपये अधिकतम एवं 6 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान नियमित रूप से ऋण भुगतान (निर्धारित समय एवं राशि) की शर्त पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।

आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाईट https://samast.mponline.gov.in/portal/ पर भरे जा सकते है।

अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय के दूरभाष नंबर 07422-299110 एवं मोबा. नंबर 6261565001 अथवा जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 315, सुशासन भवन, नवीन कलेक्टोरेट, द्वितीय तल, मंदसौर पर संपर्क कर सकते हैं।

=================

पत्रकारों के सुख-दुख में साथ है सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

संचार प्रतिनिधियों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा कर 27 सितम्बर की गई

मंदसौर 14 सितम्बर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि समाज को दिशा देने वाले पत्रकारों के सुख-दुख में राज्य सरकार हमेशा उनके साथ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा संचालित संचार प्रतिनिधियों के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भी पत्रकारों से गत वित्त वर्ष 2024-25 की तरह ही प्रीमियम लिया जायेगा। पिछले वर्ष से बढ़े हुए प्रीमियम की शेष राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित में इस समूह बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख भी बढ़ाकर 27 सितंबर कर दी गई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 22 सितंबर थी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मीडिया के लिए जारी संदेश में कहा कि अब हर वर्ष पत्रकारों से उनके द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 में जो बीमा प्रीमियम दिया गया था, प्रीमियम की वही राशि ली जाएगी। पत्रकारों से गत वित्त वर्ष की भांति प्रीमियम लेने पर राज्य सरकार पर अनुमानित 4.50 करोड़ रूपये का अतिरिक्त व्यय भार आयेगा।

==============

सेवा पखवाड़ा किसानों के लिए वरदान की तरह, किसानों को पीएम मित्रा पार्क के रूप में मिल रही है बड़ी सौगात : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंदसौर 14 सितम्बर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। यह पखवाड़ा प्रदेश के किसानों के लिए एक वरदान की तरह है। इस पखवाड़े के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। यह पार्क क्षेत्र के कपास उत्पादक किसानों का जीवन बदल देगा। इसमें कपास से धागा, धागे से कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स तैयार करने की बड़ी-बड़ी इकाईयां स्थापित होंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में आयोजित बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में सेवा पखवाड़ा आयोजन और पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन के संबंध में इंदौर एवं उज्जैन संभाग के कमिश्नर्स, आईजी, कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) श्री नीरज मंडलोई, अन्य अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेंद्र कुमार सिंह, आयुक्त जनसम्पर्क श्री दीपक सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, एम. एस. एम. ई. मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, क्षेत्रीय सांसदगण, विधायकगण, प्रदेशाध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल, श्री हितानंद शर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह आदि ने बैठक में वर्चुअली शिरकत कर अपने सुझाव दिए।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन के अवसर पर ग्राम भैंसोला में आने वाले प्रतिभागियों के आगमन,सुरक्षा , भोजन, पेयजल एवं वाहनों की पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन कर लें। कोशिश करें कि सभी जिलों से प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने वाले वाहन एक दिन पहले सांयकाल तक संबंधित गांव या तय स्थल में खड़े हो जाएं। इससे प्रतिभागियों को सुबह जल्द से जल्द कार्यक्रम स्थल पहुंचने में आसानी होगी। बैठक में धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों के कलेक्टर्स ने पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर अपनी तैयारियों की जानकारी दी।

============

“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान 17 सितंबर से प्रारंभ

मंदसौर 14 सितम्बर 25/ महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंदसौर जिले में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का आयोजन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। इस अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 17 सितम्बर को मध्य प्रदेश से किया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान के निर्देशन में जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। इस अभियान के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, किशोरियों में पोषण एवं एनीमिया के प्रति जागरूकता और गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

अभियान की प्रमुख गतिविधियाँ:

विशेष स्वास्थ्य शिविर: जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पतालों (भानपुरा, गरोठ, शामगढ़, सुवासरा, सीतामऊ, मल्हारगढ़), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (नारायणगढ़, पिपलिया मंडी, धुंधडका, नगरी, कयामपुर), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (भैसोदा, मेलखेड़ा, खड़ावदा, नाहरगढ़, संजीत, बूढ़ा, डिगांवमाली, साबाखेड़ा) तथा उप स्वास्थ्य केंद्र कुरावन सहित अन्य संस्थाओं में आयोजन।

जागरूकता एवं स्क्रीनिंग: महिलाओं में एनीमिया, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच एवं उपचार हेतु स्क्रीनिंग।

स्वैच्छिक रक्तदान: शिविरों के साथ रक्तदान जैसी गतिविधियों का भी आयोजन।

जनभागीदारी: अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

यह अभियान महिलाओं को स्वस्थ जीवन जीने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेगा, जिससे परिवार, समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने में सहयोग मिलेगा।

================

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने लापरवाही बरतने पर एक आरक्षक को किया लाइन अटैच

मन्दसौर जिला पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा ने पुलिस थाना गरोठ में पदस्थ प्रधान आरक्षक अशोक चौधरी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है प्रधान आरक्षक अशोक चौधरी को एक प्रकरण में लापरवाही बरतने एवं असंवेदनशील होने के चलते एसपी श्री मीणा ने तत्काल एक्शन लिया तथा पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।

============

शामगढ़ पुलिस ने अवैध गोवंश परिवहन का मामला दर्ज किया, पिकअप वाहन जब्त – दो आरोपी फरार

शामगढ़। थाना शामगढ़ पुलिस ने 13 सितम्बर 2025 को तड़के अवैध रूप से गोवंश परिवहन करने के मामले में पिकअप वाहन क्रमांक MP 45G 4530जब्त किया है। यह कार्रवाई ग्राम हरिपुरा तालाब, 8 लेन मार्ग पर रात 2:00 से 2:30 बजे के बीच हुई।

पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।

मामले में धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम एवं गोवंश अधिनियम की धारा 4/9, 6/9 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}