
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस उमंग कार्यक्रम मनाया गया
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम उमंग का कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में मनाया गया उमंग है तो जिंदगी में रंग है इस थीम पर आधारित कार्यक्रम का संचालन किया गया छात्राओं द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली योगिता मालवीय द्वितीय स्थान संयोगिता राठौर तृतीय स्थान मधुबाला धाकड़ एवं अनन्या पांचाल ने पुरस्कार प्राप्त किया पुरस्कार छात्राओं को सुश्री प्रिया ठाकुर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पुरस्कार वितरित किए मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में पुलिस थाना विभाग से प्रिया ठाकुर को निमंत्रित किया गया इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने भी जीवन कौशल के बारे में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई संस्था के शिक्षक एम्बेसडर वीरेंद्र सिंह सिसोदिया एवं श्रीमती पंप धाकड़ श्रीमती ज्योति शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए जीवन कौशल के बारे में बताएं कार्यक्रम में संस्था से सत्यनारायण राठौर, शंकरलाल प्रजापत ने उद्बोधन में उमंग की बात रखी इस अवसर पर कैलाश देवराय, राजकुमार बामनिया, श्रीमती प्रिया वर्मा, श्रीमती ज्योति सोनी, सुश्री अंजली श्रीवास्तव, श्रीमती सोनाली भिड़े, सुश्री हर्षिता बैरागी, श्रीमती नजरी मंसूरी, दिनेश गौतम, अनिल पाटीदार, सुनील चरोदिया, अमरचंद मालवीय ,तरुण शर्मा उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह सिसोदिया व आभार ओमप्रकाश परमार ने माना।