मंदसौरमध्यप्रदेश

पोरवाल महिला महासभा की श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता, देश -विदेश की 1175 प्रतिभाओ ने लिया भाग

पोरवाल महिला महासभा की श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता, देश -विदेश की 1175 प्रतिभाओ ने लिया भाग

नाहरगढ़ :-अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) द्वारा श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन कीया गया , जिसमे समाज के नन्हे नन्हे बालक, बालिकाओं ने श्री कृष्ण की वेशभूषा मे आकर्षक व मनमोहक श्रंगार क़र भाग लिया!

इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए पोरवाल महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया मंदसौर, प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा गरोठ एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता नाहरगढ़ ने बताया कि श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता में 15 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लिया श्री कृष्ण की वेशभूषा में 1175 प्रतिभाओं ने सहभागिता की इस प्रतियोगिता के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट चेयरमैन श्रीमती सीमा चौधरी शामगढ़,श्रीमती दुर्गा धनोतिया मंदसौर एवं श्रीमती शिखा मांदलिया शामगढ़ के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से देश ही नहीं विदेश लन्दन के साथ ही मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, राणापुर,आष्ठा, रतलाम, पुरे मंदसौर व नीमच जिले के साथ ही राजस्थान के उदयपुर, कोटा, झालावाड़ भीलवाड़ा,  कांकरोली, शाहपुरा रावतभाटा,गुजरात के अहमदाबाद सूरत, वलसाड, बड़ोदरा,  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे,तेलंगाना के हैदराबाद,कर्नाटक के बंगलौर की नन्ही प्रतिभाओं ने मनमोहन और आकर्षक श्री कृष्ण की वेशभूषा पहनक़र व श्रंगार कर भाग लिया जिन्हे महिला महासभा के फेसबुक पेज पर स्थान दिया गया ,अब प्रतियोगिता के निर्णायको द्वारा इस प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं का चयन किया जावेगा जिन्हे पोरवाल महिला महासभा के आगामी आयोजन मे आमंत्रित क़र अतिथियों की उपस्थिति मे सम्मानित किया जावेगा!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}