
अष्टापद जैन तीर्थ से पालीताना जैन तीर्थ के लिए निकलेगा छःरि पालित पैदल संघ
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
मालवा का गौरव अष्टापदजैन तीर्थ से दिसंबर माह में 40 दिवसीय चतुविद छः रि पारित पैदल यात्री संघ तीर्थ प्रेरिका साध्वी प्रज्ञा श्रीजी एवं आचार्य श्री जिन पियूष सागर जी आदि ठाणा की निश्रा में एवं साधु साध्वी मंडल की उपस्थिति में निकालने के लिए बुधवार को ट्रस्ट अध्यक्ष जयंतीलाल दख के निवास पर उनकी अध्यक्षता में ट्रस्ट मंडल की बैठक हुई जिसमें सर्वानुमति से संघ के व्यापक स्तर पर निकालने के लिए चर्चा की गई बैठक का संचालन सचिव रविंद्र सिंह श्रीमाल ने किया इस दौरान संरक्षक आजाद सिंह ददडा , राजमल धारीवाल डॉक्टर सुरेश मेहता, उपाध्यक्ष सुनील गांग , सुरेश डोषी सहसचिव नितेश बांठिया, सहकोषाध्यक्ष पंकज मेहता , कार्यकारिणी सदस्य सरदार मल चोरड़िया, महेंद्र चोपड़ा , सुनील चोपड़ा उपस्थितथे
आचार्य श्री से विनती
पैदल संघ के लिए ट्रस्ट मंडल के सदस्यों ने सूरत पहुंचकर आचार्य श्री जिन पियूष सागर श्रीजी से की है