जिम्मेदारों कि अनदेखी से नगर में कुत्तों का आतंक, डेढ़ वर्षीय बच्ची पर किया हमला

जिम्मेदारों कि अनदेखी से नगर में कुत्तों का आतंक, डेढ़ वर्षीय बच्ची पर किया हमला
सीतामऊ। नगर कि साईं विहार कालोनी में दोपहर में डेढ़ वर्षीय बच्ची पर कुत्तों द्वारा हमले करने कि घटना सामने आई। बच्ची के रोने कि आवाज सुनकर समय पर परिजन के पहुंचने पर होने वाली घटना से बच्ची को बचा लिया गया। जानकारी और चर्चाओ के अनुसार आज बुधवार को दोपहर में सीतामऊ नगर के सांई विहार कालोनी निवासी कुलदीप दुबे कि डेढ़ वर्षीय बालिका दिव्यांशी घर के बाहर खेल रही थी तभी कुत्ते दौड़ कर आए और बच्ची हमला करने लगे तभी बच्ची के रोने पर तत्काल माता-पिता दौड़े और कुत्तों के मुंह में से बच्ची को छुड़ाया।
समाजसेवी हितेश रायमलानी भाऊ ने बताया कि नगर पंचायत कि लापरवाही से कुत्तों का आतंक बना हुआ है। दो दिन पूर्व मैंने नगर परिषद को आवारा कुत्तों के विषय में अवगत कराया था। बड़े और बच्चों पर हमला कर रहे हैं और आज सांई विहार कॉलोनी में 15 माह की बालिका पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। समय रहते बच्ची के माता-पिता ने कुत्तों से बचा लिया।
इस विषय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर ने कहा कि घटना के मुझे भी जानकारी लगी है। वरिष्ठालय से मार्गदर्शन लेकर निदेर्शानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में कुत्तों के हमले की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहे हैं। भानपुरा में एक बालिका को कुत्तों ने नोज-नोच कर मार डाला था। सुवासरा में एक बालक को इसी प्रकार कुत्तों द्वारा मार दिया गया। तीसरी घटना मंदसौर नगर की है जहां भी एक बालक को आवारा कुत्तों द्वारा मार दिया गया।