
चौमहला /झालावाड़
रिपोर्टर रमेश मोदी
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर तले उपखंड अधिकारी गंगधार को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति झालावाड़ जिला अध्यक्ष अंशुल पटेल के नेतृत्व में आज क्षेत्र के संपूर्ण किसानों ने किसान आक्रोश रैली हाथों में 15 सूत्रीय मांगों की तख्तियां तथा खराब फसल लेकर राधा कृष्ण मंदिर कुंडला रोड चौमहला से शुरू कर नगर के मुख्य झंडा चौक होते हुए सैकड़ों किसानों ने उपखंड कार्यालय गंगधार पहुंच कर अपना मांग पत्र कृषि मंत्री भारत सरकार के नाम उपखंड अधिकारी गंगधार को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य मांगे , फसल खराबा,बीमा राशि,मुआवजा ,डॉक्टरों स्टाफ की कमी,पशु चिकित्सक एवं कंपाउंडर के रिक्त पदों को भरने,खाद बीज विपणन, कृषि उपज मंडी में धर्म कांटा लगाने,बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवाने,प्लास्टिक मुक्ति, गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने,रोजगार हेतु उद्योग स्थापित करने,फसलों का उचित दाम तय करने,शिक्षकों की कमी एवं विद्यालय की खस्ता हालत सुधारने,सुचारू जलापूर्ति करने आदि किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई ।रैली में आसपास क्षेत्र के सैकड़ों किसान एवं गो रक्षा दल के कार्यकर्ता शामिल रहे ।