
भवानीमंडी में डीजे का मुद्दा,तेज आवाज़ से हिल रहा जनजीवन, गर्भपात से लेकर हार्टअटैक तक का खतरा, सौंपा ज्ञापन
भवानीमंडी। नगर में बज रहे कानफोड़ू डीजे अब मनोरंजन नहीं बल्कि “मौत का साउंड” बनते जा रहे हैं। शादियों और धार्मिक आयोजनों में डीजे की बेतहाशा गूंज से पूरा शहर त्रस्त है। आमजन ने एकजुट होकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि डीजे पर तुरंत रोक लगाई गई जाए। डीजे की शोरगुल भरी आवाज से हृदय रोगियों को हार्टअटैक का खतरा बढ़ रहा है। गर्भवती महिलाओं को असमय गर्भपात जैसी दर्दनाक घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे, बुजुर्गों की नींद हराम हो चुकी है। अस्पतालों के मरीज भी तेज आवाज से गंभीर रूप से प्रभावित होते हे । नगर में डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगे ,नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई हो ताकि शहर वासियों को राहत मिल सके। प्रशासन को समय रहते कड़े कदम उठाने चाहिए।इस दौरान ज्ञापन पर सैकड़ों नागरिकों, महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया।