थांदला कि बेटी निशा डामोर ने किया जिले को गौरवान्वित

भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति,बनी कलेक्टर
गरोठ/थांदला–भारत सरकार ने राज्य सेवा के 16 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नत किया है।
जिसमें श्रीमती गंगाबाई बारिया पूर्व विधायक कि नातिन एवं , थांदला के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष फौजदार सिंह डामोर एवं स्वगीय श्रीमती रतनबाई कि पुत्री एवं महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी श्रीमती राखी बारिया कि बहन निशा डामोर भी शामिल है।
निशा डामोर को मिली पदोन्नति ने नगर एवं जिले के नाम को प्रदेश में गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि निशा डामोर पूर्व में अपर कलेक्टर नीमच, डिप्टी कलेक्टर रतलाम, एवं वर्तमान में इंदौर में पदस्थ हैं।
निशा डामोर को मिली गौरवशाली उपलब्धि पर परिवारजनों एवं शुभचिंतकों ने हार्दिक शुभकामनाए ढेरों बधाइयां दि है।