समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 09 सितंबर 2025 मंगलवार

रतलाम : सोमवार, सितम्बर 8, 2025,

जिला चिकित्सालय रतलाम में 8 सितम्बर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. एम. एस. सागर ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोहर पोरवाल, श्री गोविंद काकनी, श्री हेमंत रहोरी रहे।
इस अवसर पर डॉ. रौनक जैन (श्वास रोग विशेषज्ञ), डॉ. अंकित जैन (मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. अभिषेक अरोरा (आ.एम.ओ.सिविल अस्पताल), डॉ. भरत निनामा (अस्थिरोग विशेषज्ञ) तथा फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रियंका हेराल्ड और डॉ. गायत्री राठौर ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
कैंप में उपस्थित सभी लोगों को फिजियोथेरेपी की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, विभिन्न रोगों में फिजियोथेरेपी की भूमिका, इसके महत्व और स्वस्थ जीवन के लिए इसकी आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर विशेषज्ञों ने बताया कि फिजियोथेरेपी न केवल रोगों के उपचार में सहायक है, बल्कि यह जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का एक सशक्त माध्यम भी है।
==========
70 प्लस आयु के सभी व्यक्तियो के आयुष्मान कार्ड बनवाये-कलेक्टर आयुष्मान भारत जिला क्रियान्वयन इकाई की बैठक संपन्न
रतलाम : सोमवार, सितम्बर 8, 2025
कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत जिला क्रियान्वयन इकाई की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. संध्या बेलसरे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ राजेश मंडलोई ने बताया कि जिला स्तरीय समिति द्वारा आयुष्मान भारत के संबंध में शिकायतों का निराकरण तथा राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रियान्वयन संबंधी कार्यवाही की जाना है। बैठक में सड़क दुर्घटना में पीड़ितों का नगदी रहित उपचार स्कीम 2025 के क्रियान्वयन मैं जिला स्तर पर चिन्हित अस्पतालों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत रतलाम शहर में 6 अस्पताल चिन्हित है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करने, आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को कार्ड बनाकर प्रदान करने, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत कार्ड बनाने तथा मध्य प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल के पात्र हितग्राहियों को कार्ड बनाकर प्रदान करने के संबंध में निर्देशित किया तथा उन्होंने कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा कर प्रगति प्रतिवेदन नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
===========
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के लिए जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने अपना हिमोग्लोबिन चेक कराया
रतलाम : सोमवार, सितम्बर 8, 2025

/राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन 23 सितंबर को किया जाना है। दिनांक 23 सितंबर को 1 से 19 वर्ष की आयु समूह के बच्चों को तथा 15 से 49 वर्ष प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमि नाशन किया जाना है। 23 सितंबर को दवा से वंचित रहने वालों को 26 सितंबर को मॉप अप दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएगी। इस संबंध में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में प्रस्तुतीकरण देते हुए संभागीय समन्वयक एविडेंस एक्शन श्री कपिल कुमार यति ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य रूप से एनीमिया मुक्त भारत अभियान पर आधारित है। सभी बच्चों को उम्र के अनुसार 06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप मंगलवार एवं शुक्रवार को घर पर बच्चों के पालको/अभिभावकों द्वारा पिलाई जा रही है। 03 वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप मंगलवार एवं शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी/आशा कार्यकर्ता द्वारा पिलाई जाती है। 05 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों (प्राइमरी स्कूल में जाने वाले बच्चों) को आयरन की गुलाबी रंग की गोली स्कूल टीचर द्वारा मंगलवार को भोजन उपरांत अपने समक्ष खिलाई जाती है। 10 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों (कक्षा 06 से कक्षा 12 में पढ़ने वाले बच्चों) को आयरन की नीली रंग की गोली स्कूल टीचर द्वारा मंगलवार को भोजन उपरांत अपने समक्ष खिलाई जाती है।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने सभी बच्चों का हीमोग्लोबिन परीक्षण कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए इसकी नियमित रिपोर्टिंग प्रस्तुत करने को कहा। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूली शिक्षको के प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक करने की बात कही। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि जिले के बाजना एवं सैलाना के प्राइवेट स्कूल भी एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत कवर किये गये हैं, शिक्षा अधिकारी बैठक लेकर कार्यान्वयन करवायें। जिन बच्चों को आयरन की गोलियां खिलाई जा रही है, उन बच्चों के उपस्थिति रजिस्टर में निर्देशानुसार मार्किंग करवायें। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को एनीमिया मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समन्वय के साथ काम करे। सभी सी एच ओ सप्ताह में एक बार अपने नजदीकी शासकीय स्कूल में जाकर बच्चों को एनीमिया से बचने के संबंध में परामर्श प्रदान करें। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने स्वयं हिमोग्लोबिन परीक्षण कराया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 23 सितंबर के अवसर पर सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावास, आदिवासी आश्रम शालाओ, पर गतिविधियां आयोजित कर कृमि मुक्ति के लिए अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील, डॉ राजेश मंडलोई, डॉ प्रमोद प्रजापति , डॉ गौरव बोरीवाल, डीसीएम श्री कमलेश मुवेल सहित टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे।
=========
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंध एवं जुर्माना की जानकारी संबंधी पोस्टर लगवाये-कलेक्टर श्री बाथम जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति की बैठक संपन्न
रतलाम : सोमवार, सितम्बर 8, 2025
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कोटपा अधिनियम 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन तथा स्कूलों और ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त बनाने के संबंध में जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर राजेश बाथम ने निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान प्रतिबंधित है,जुर्माना और कारावास हो सकता है चेतावनी संबंधित पोस्टर सभी शासकीय कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगवाये। तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के लिए सभी स्कूलों से स्व घोषणा पत्र जिला शिक्षा अधिकारी एवं डी पी सी भरवाये जुर्माने के लिए प्राधिकृत अधिकारियो को रसीद कट्टे उपलब्ध करवायें एवं तम्बाकू का सेवन करने वालों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करें। बैठक में कोटपा अधिनियम के विषय में जानकारी देते हुए संभागीय समन्वयक एमपीवीएचए श्री रोहित पालीवाल ने बताया कि कोटपा अधिनियम के अंतर्गत धारा 4 अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर प्रतिबंध, धारा 5 अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध, धारा 6 ए के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा तम्बाकू उत्पाद के क्रय एवं विक्रय पर प्रतिबंध तथा धारा 6 बी के अंतर्गत स्कूल परिसर के 100 गज अर्थात 300 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पादों के विक्रय पर प्रतिबंध तथा धारा 7 के अंतर्गत तम्बाकू उत्पादों पर भी निर्दिष्ट चेतावनी अंकित होना अनिवार्य है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जिला स्तरीय दल गठित कर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिले में स्कूल परिसरों को तम्बाकू मुक्त बनाने के संबंध में चेकलिस्ट अनुसार पात्रता पूर्ण करने के आधार पर स्कूलों तथा ग्राम पंचायत को तम्बाकू मुक्त परिसर घोषित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जन जागरूकता के लिए ग्रामीण स्तर तक प्रचार-प्रसार करने के लिए गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में मध्यप्रदेश कैंसर सोसायटी सदस्य श्री अशोक अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री प्रदीप राव, सेवानिवृत शिक्षक श्री अशोक मेहता के द्वारा तम्बाकू के खतरों के बारे में पोस्टर का विमोचन कराया गया तथा कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए पुस्तकों का विमोचन कराया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री शृंगार श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे सहित समिति के सदस्य एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
================
शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में 10 दिवसीय ऐड-ऑन कोर्स का शुभारंभ
रतलाम : सोमवार, सितम्बर 8, 2025,

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रतलाम में प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी कि अध्यक्षता में IQAC के तहत वाणिज्य एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ÞBlended Skill Program** डिजिटल साक्षरता, पर्सनल ग्रूमिंग एवं क्रिएटिव क्राफ्ट्स” विषय पर 10 दिवसीय ऐड-ऑन कोर्स का शुभारंभ किया गया।प्राचार्य डॉ. जोशी ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में युवाओं को बहुआयामी कौशलों की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से Blended Skill Program तैयार किया गया है, जिसमें आधुनिक समय की तीन प्रमुख आवश्यकताओं को सम्मिलित किया गया है। डिजिटल साक्षरता, व्यक्तिगत सौंदर्य एवं व्यक्तित्व विकास तथा रचनात्मक कौशल ।
कार्यक्रम का परिचय वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद जैन ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं को तकनीकी ज्ञान, आत्म-विश्वास तथा रचनात्मकता से सशक्त बनाना है। डिजिटल साक्षरता के माध्यम से प्रतिभागियों को कंप्यूटर, इंटरनेट और डिजिटल उपकरणों के सही एवं सुरक्षित उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाता है। पर्सनल ग्रूमिंग के अंतर्गत उन्हें व्यक्तित्व निखारने, संचार कौशल विकसित करने और आत्म-प्रस्तुति में दक्ष बनाया जाता है। वहीं क्रिएटिव क्राफ्ट्स के जरिए उनकी रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित किया जाता है और हस्तकला व कला-आधारित गतिविधियों से उद्यमिता के अवसर भी विकसित होते हैं। इस अवसर पर डॉ. दिवाकर भटेले ने सभी का स्वागत कर कुछ नया सीखने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया ।
प्रथम सत्र में प्रो. प्रीति शर्मा ने इ- कॉमर्स में ईमेल के उपयोग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, यूपीआई भुगतान प्रणाली तथा वेबसाइट विकास की मूलभूत जानकारी दी। व्याख्यान के माध्यम से छात्राओं को डिजिटल युग में व्यवसाय एवं दैनिक जीवन में ई-कॉमर्स की उपयोगिता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्रो. नारायण विश्वकर्मा, डॉ रुपेश सूर्यवंशी, डॉ. मीनाक्षी माली, समस्त प्राध्यापक एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।
===============
विगत 24 घंटे में औसत वर्षा 11.25 मि.मी दर्ज की गई
रतलाम : सोमवार, सितम्बर 8, 2025,
कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 11.25 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें आलोट में 2 मि.मी., जावरा में 11 मि.मी., ताल में 4 मि.मी., पिपलोदा में 10 मि.मी, बाजना में 14 मि.मी., रतलाम में 4 मि.मी., रावटी में 18 मि.मी., सैलाना में 27 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत वर्षा 1198.00 मि.मी दर्ज की जा चुकी है।