रतलामजावरा

जावरा में एसडीएम को ग्राम चिकलाना के किसान कृषकों ने निर्माण अधीन पुलिया को लेकर सोपा ज्ञापन 

रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चद्रांवत जडवासा

जावरा में एसडीएम को ग्राम चिकलाना के किसान कृषकों ने निर्माण अधीन पुलिया को लेकर सोपा ज्ञापन 

ढोढर। ग्राम चिकलाना में भीमाखेड़ी वाया कालूखेड़ा होते हुए 32 करोड़ की लागत से रोड का निर्माण किया जा रहा है रोड के निर्माण में कई तरह की विसंगतियां है बहुत सारी जगह जो पुलिया बनाई जो छोटी पुलिया थी उनको बड़ी कर दी गई है परंतु ग्राम चिकलाना के मुख्य मार्ग पंचायत भवन के पास पूर्व में भी पाइप वाली पुलिया थी और पुनह फिर पाइप वाली पुलिया का निर्माण किया जा रहा है जिसकी वजह से बरसात में पुलिया के ऊपर पानी आने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वर्तमान में पुलिया के ऊपर लगभग 14 बार पुलिया के ऊपर पानी आ गया जिसके लोगों के घरों में पानी घुस गया वर्तमान में पुलिया के पास प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र आंगनवाड़ी एवं गांव का मुख्य मार्ग होने की वजह से किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों के कई बार विरोध करने के बावजूद निर्माता कंपनी ने किसने की किसी बात को नहीं माना एवं पुनः पाइप डालकर पुलिया बना दी गई जिससे किसानों में काफी रोज व्याप्त है इसी को लेकर कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज एसडीएम महोदय से मिला इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंद्रावत जिला पंचायत के सदस्य राजेश भरवा भवरलाल मालवीय भेरुलाल पटेल राम नारायण जी पप्पू गोरगामा माता सरपंच श्याम सिंह देवड़ा पीर मोहम्मद मंसूरी सरवन सिंह गोवर्धन लाल अटोलिया रघुनाथ हरसोलिया राधेश्याम गोरगामा सीताराम धाकड़ कृष्ण धाकड़ श्यामलाल लोहार आदि अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंद्रावत ने अनुविभागीय अधिकारी को अवगत करवाया कि की वर्तमान में बरसात की वजह से गांव के चारों ओर पुलिया की वजह से पानी से गांव गिर जाता है इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पुलिया के समय भी प्राथमिक विद्यालय स्थित है जिसकी वजह से बच्चे को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आंगनबाड़ी केंद्र मध्यान भोजन केंद्र उपस्थित होने की वजह से पानी की काफी परेशानी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है पंचायत भवन को भी पानी की वजह से अन्य जगह स्थानांतरित करना पड़ा जब जनता की वजह से 32 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं तो फिर जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा ऐसा पैसा किस बात का इसी को लेकर आज अनुविभागीय अधिकारी को अवगत करवाया इसको लेकर एक भव्य आंदोलन ग्राम चिकलाना में अति शीघ्र किया जाएगा अनुविभागीय अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि अति शीघ्र इसका निराकरण किया जाएगा।

श्री चंद्रावत ने बताया कि यदि पुलिया पाइप के बजाय मोरी वाली बनाई जाए जिससे पानी का बहाव रुकेगा नहीं एवं लोगों के घरों में पानी नहीं घुसेगा अति शीघ्र शासन प्रशासन से निवेदन है कि पुलिया बिना पाइप वाली बनाई जावे अन्यथा मजबूरन लोगों को उग्र आंदोलन करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}