दलौदामंदसौर जिला
10 उपवास कि तपस्या पुर्ण पर तपस्वी का वर घोडा एवं भगवान महावीर का रथ यात्रा गांव में निकाली गई

10 उपवास कि तपस्या पुर्ण पर तपस्वी का वर घोडा एवं भगवान महावीर का रथ यात्रा गांव में निकाली गई

खजुरिया सारंग। जैन समाज के योगेश जैन कि धर्मपत्नी विमलेश जैन के 10 उपवास कि तपस्या पूर्ण तपस्वी का वर घोडा के साथ भगवान महावीर का रथ गांव में निकाला गया गांव में समाज जन द्वारा भगवान कि पुजा अर्चना कि गई ढोल D j पर नृत्य भी किया बारिश में भी जुलूस चलता रहा गांव में जगह जगह पर स्वागत किया गया।
जुलूस गांव के मुख्य मार्ग सदर बाजार शितला माता मन्दिर आजाद मोहल्ला पिपली चोक दिगम्बर एवं श्वेताम्बर जैन मंदिर होकर पंचायत भवन नान्दवेल रोड़ मेन बस स्टैण्ड होकर सभी मन्दिर पर पहुंचे ।
जैन समाज के अध्यक्ष महावीर जैन एवं ओमप्रकाश पोरवाल द्वारा तपस्वी कि अनुमोदना कि इस अवसर पर बाहर से पधारे अतिथिगण के साथ ही भावगढ़ थाना पुलिस प्रशासन एवं भावगढ़ पत्रकार उपस्थित रहे।