भक्ति/ आस्थागरोठमंदसौर जिला
गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया

गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया
राज पोरवाल
गरोठ – गांव ढाबला मोहन में गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चौदस तक गणेश जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ की गयी। आज ढाबला मोहन में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया एवं छोटे छोटे बच्चों द्वारा जुलूस निकाला गया, जुलूस में बच्चे,बुजुर्ग एवं माताएं बहने भी उपस्थित रही।महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया। गणेश जी का विसर्जन शंखोधार नदी में किया गया।