मंदसौरमंदसौर जिला
शिक्षक दिवस पर ग्राम पंचायत झांकर्डा द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान

शिक्षक दिवस पर ग्राम पंचायत झांकर्डा द्वारा किया गया शिक्षकों का सम्मान
झांकर्डा। ग्राम पंचायत झांकर्डा के सरपंच श्रीमती पवित्राबाई-बालेश्वर पाटीदार एवं उप सरपंच श्रीमती विष्णुबाई-भंवरलाल परमार एवं गांव वासियों द्वारा शिक्षक दिवस पर गांव के सेवा निवृत्त शिक्षक श्री नागुलाल बड़गोत, श्री मांगीलाल गोड़, श्री भगवान लाल परमार , एवं शाला प्रभारी श्री गणपत लाल डांगी एवं श्री किशोर कुमार सांवलिया, अतिथि शिक्षक श्री राकेश पालीवाल, एवं श्री अभिषेक सोलंकी आदि का प्रशस्ति पत्र शिल्ड शाल-श्रीफल, पुष्पहार से सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव श्री किशोर राव, विरेंद्र शर्मा, मुकेश पाटीदार,अम्बालाल पाटीदार राधेश्याम पाटीदार,भरत दिनेश , शम्भु सिंह , बंशीलाल , महेश देविलाल, शंभुलाल, रामनारायण यशवंत सिंह, भेरुसिंह , परशराम एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।