विश्राम गृह के सामने मैदान में किया पौधारोपण

विश्राम गृह के सामने मैदान में किया पौधारोपण

इस दौरान अध्यक्ष नगर परिषद मनोज शुक्ला एवं अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग द्वारा पर्यावरण सरक्षंण को देखते हर यह पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर, पूर्व नप अध्यक्ष अनिल पांडे, मण्डल अध्यक्ष जितेंद बामनिया, जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित पटवा, सभापति विवेक सोनगरा, पार्षद प्रतिनिधि महेश सोनी, मुकेश चोरडिया, रामनिवास केरवा, विजय गिरोठिया सहित बोहरा समाज के समाजजन शेख शब्बीर भाई बोहरा,मोईज बोहरा, शब्बीर बोहरा, अब्बेदली बोहरा, बाबू बोहरा उपस्थित थे।
बोहरा समाज ने उपलब्ध कराए ट्री गार्ड- बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफ़्फ़दल सैफुद्दीन साहब के फरमान पर बोहरा समाज पर्यावरण के लिए एक विशेष अभियान चलाकर पर्यावरण सरक्षंण का काम युवाओ व समाजजन द्वारा चलाया जा रह है इसी क्रम शनिवार को हुए पौधारोपण में पोधो की सुरक्षा के 15 सुरक्षा की व्यवस्था की गई। बोहरा समाज के युवा पौधरोपण के साथ-साथ पौधे को पेड़ होने तक की जिम्मेदारी भी यह युवावर्ग ही संभालते है।
ये पहल नगर के बीचों बीच वन को स्थापित करने के उद्देश्य से की जा रही है।