नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 सितंबर 2025 रविवार

/////////////////////////////////////////

कलेक्टर एवं एस.पी.ने किया गणेश जी विसर्जन स्थलों का निरीक्षण

सुव्यवस्थित सुरक्षात्मक विसर्जन की तैयारियों का लिया जायजा

अधिकारियों को दिए निर्देश

नीमच 6 सितंबर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने शनिवार को गणेशजी विसर्जन स्थल ग्राम चल्दू,नदी व मोरवन जलाशय का निरीक्षण कर जिला प्रशासन द्वारा गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए की गई क्रेन, नाव, गोताखोर एसडीआरएफ की टीम,चिकित्सा टीम मय एम्बुलेंस की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने एसडीआर एफ की टीम को निर्देश दिए कि वे अलर्ट रहे।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, एसडीम श्री संजीव साहू, श्रीमती प्रीति संघवी, तहसीलदार नवीन गर्ग, श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी, श्री कमलेश डुड़वे, चिकित्सक डॉ.विजय भारती, एसडीओपी थाना प्रभारी एवं पुलिस जवानों की टीम स्थानीय सरपंच एवं ग्राम पंचायत की टीम एसडीआरएफ की टीम, होमगार्ड एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यगण थे।

================

जिला प्रशासन द्वारा गणेश जी विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा और सुविधा के अभूतपूर्व प्रबंध

नीमच 6 सितम्‍बर 2025, गणेशोत्सव के पावन समापन अवसर पर जिलेभर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन केलिए नीमच जिला प्रशासन द्वारा अभूतपूर्व और ऐतिहासिक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में पूरे जिले में जन सुरक्षा एवं सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध

बड़े विसर्जन स्थलों पर प्रतिमाओं के सुरक्षित और गरिमामय विसर्जन हेतु प्रशासन ने आधुनिक क्रेन और जेसीबी की व्यवस्था की है।प्रकाश और बिजली बैकअप,रात में भी विसर्जन कार्य निर्विघ्न हो सके, इसके लिए अतिरिक्त रोशनी और बिजली बैकअप की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है। बेरीकेटिंग्स, आमजनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जल निकायों के आसपास मजबूत बैरिकेड्स लगाए हैं।

जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता

गोताखोर व होमगार्ड टीम, नावों के साथ प्रशिक्षित गोताखोर और होमगार्ड जवान हर विसर्जन स्थल पर तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्य किया जा सके।चिकित्सा दल व एंबुलेंस, हर बड़े स्थल पर चिकित्सा दल व एंबुलेंस की तैनाती की गई है, जिससे आपातकालीन स्थिति में तुरंत उपचार सहायता मिल सके।

इसके साथ ही नगरपालिका, जनपद पंचायत, एमपीईबी, पीडब्ल्यूडी, होमगार्ड, सीएमएचओ, आरईएस समेत सभी विभागों के अधिकारियों को भी विसर्जन स्थलों पर तैनात किया गया हैं। कलेक्टर ने गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन की मर्यादा और गरिमा बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश सभी संबंधितों दिए हैं।

कलेक्टर ने नागरिकों से आह्वान

कलेक्टर ने अपील की है, कि सभी श्रद्धालु नागरिक प्रशासन द्वारा की गई इन ऐतिहासिक तैयारियों में पूर्ण सहयोग करें, निर्धारित नियमों का पालन करें और गरिमामय वातावरण में गणेश प्रतिमाओं का सुव्यवस्थित विसर्जन कर, जिले की परंपरा और अनुशासन की मिसाल प्रस्तुत करें।

============

एडीएम श्री बी.एस.कलेश ने मनासा क्षेत्र में किया गणेश जी विसर्जन स्थलों का निरीक्षण

नीमच 6 सितंबर 2025 अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश ने शनिवार को मनासा क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रामपुरा में मूर्ति विसर्जन स्थल बड़ा तालाब एवं रामपुरा रिंगवाल पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। रामपुरा में छोटी मूर्तियों का विसर्जन एसडीआरएफ टीम के माध्यम से किया जा रहा हैं, बड़ी मूर्तियों का विसर्जन क्रेन के माध्यम से करने हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। निरीक्षण दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन तहसीलदार श्री मृगेंद्र सिसोदिया सहित नगरपालिका एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

==========

गणपति नगर के रहवासियों ने धूमधाम से श्री गणेश मूर्ति का किया विसर्जन

नीमच। गणपति नगर क्षेत्र में  हर वर्ष बडे ही धूमधाम से श्री गणेशोत्सव मनाया जाता है।  सभी रहवासियों ने अपने -अपने घरों में श्री गणेशजी की  छोटी प्रतिमा स्थापित कर 10 दिनों तक पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। शनिवार को गणपति नगर के रहवासियों से संयुक्त रूप से अपने परिवारों के साथ भक्ति में झूमते हुए आतिशबाजी के साथ घर के सामने स्थित कुएं मे श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इससे पूर्व भव्य आतिशबाजी कर गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाये गये। बड़ी संख्या में रहवासियों के साथ बच्चे उपस्थित रहे।
==========

बरुखेड़ा कामलिया में 13 वर्षीय बालक पानी मे डूबा

नीमच जिले के जावद उपखंड के गांव बरुखेड़ा कामलिया में गणपति विसर्जन के दौरान 13 वर्षीय बालक पानी मे डूबा।स्टॉप डेम के एक तरफ़ भरे पानी मे किया जा रहा था मूर्ति विसर्जन- 3 बालक थे जिनमें से दो पानी से बाहर निकल आये 13 साल का ईश्वर पिता घीसालाल गहरे पानी मे डूब गया। गांव के युवा पानी मे बच्चे की खोजबीन कर रहे हैं। ग्रामीणों की तत्काल सूचना के बाद भी फिलहाल एसडीआरएफ टीम नहीं पहुंची है।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}